नगर निगम कोरबा के आयुक्त आशुतोष पांडेय ने सुबह मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान का कर्तव्य निभाया। इस अवसर पर उन्होंने नागरिकों से अपील की, कि वोटिंग कर लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मतदान ऐसी ताकत है, जिससे हम एक सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में सहभागी बन अपने देश को बदल सकते हैं। तो आइए, मतदान करें और देश का सम्मान बनें।
कोरबा(theValleygraph.com)। लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए नगर निगम कोरबा के आयुक्त आशुतोष पांडेय ने भी मतदान किया। वे सुबह करीब साढ़े आठ बजे मतदान केंद्र पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की। आयुक्त श्री पांडेय ने नागरिकों से आग्रह करते हुए कहा कि वोटिंग कर लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी नागरिकों से मतदान करने का अपील करते हुए कहा कि मतदान अधिकार भी है और कर्तव्य भी है।
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए आज मंगलवार को सुबह से प्रदेशभर में लोग बढ़ चढ़ कर मतदान कर रहे हैं। नगर निगम कोरबा के मतदान केंद्रों में सुबह 8 बजे से मतदान की प्रक्रिया जारी है और दोपहर दो बजे तक की स्थिति में 37 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज कर लिया गया है।
ओंकारेश्वर नगर के लिए गर्व का क्षण तब आया, जब यहाँ की होनहार बालिका आद्रिका…
बुधवार को पावर सिटी कॉलोनी फेस 3 में महिलाओं ने हर्षोल्लास के साथ सावन उत्सव…
कोरबा। एनकेएच बालाजी ब्लड बैंक एवं लायंस क्लब बालको के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को…
छत्तीसगढ़ की सरकारी बिजली कम्पनियों के पेंशनर्स के लिए अच्छी और महत्वपूर्ण खबर आ रही…
कोरबा पूर्व कॉलोनी स्थित जूनियर क्लब में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन के 24वें…
जिला जेल कोरबा से भाग निकले चार में से तीन आरोपी पकड़ लिए गए हैं।…