नगर निगम कोरबा के आयुक्त आशुतोष पांडेय ने सुबह मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान का कर्तव्य निभाया। इस अवसर पर उन्होंने नागरिकों से अपील की, कि वोटिंग कर लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मतदान ऐसी ताकत है, जिससे हम एक सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में सहभागी बन अपने देश को बदल सकते हैं। तो आइए, मतदान करें और देश का सम्मान बनें।
कोरबा(theValleygraph.com)। लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए नगर निगम कोरबा के आयुक्त आशुतोष पांडेय ने भी मतदान किया। वे सुबह करीब साढ़े आठ बजे मतदान केंद्र पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की। आयुक्त श्री पांडेय ने नागरिकों से आग्रह करते हुए कहा कि वोटिंग कर लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी नागरिकों से मतदान करने का अपील करते हुए कहा कि मतदान अधिकार भी है और कर्तव्य भी है।
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए आज मंगलवार को सुबह से प्रदेशभर में लोग बढ़ चढ़ कर मतदान कर रहे हैं। नगर निगम कोरबा के मतदान केंद्रों में सुबह 8 बजे से मतदान की प्रक्रिया जारी है और दोपहर दो बजे तक की स्थिति में 37 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज कर लिया गया है।
कोरबा। भारत सरकार द्वारा ऐग्री स्टेक कार्यक्रम के तहत कृषि क्षेत्र एवं किसानों के रिकार्ड…
बिना चिकित्सा एक्सपर्ट की सलाह लिए सेहत के लिए नुकसान की वजह बन सकते हैं…
जनपद पंचायत चुनाव में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के लिए भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत…
नगर निगम में सभापति के चुनाव में बीजेपी द्वारा तय प्रत्याशी हितानंद अग्रवाल की जगह…
छुरीकला। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की संगठनात्मक शक्ति और जिलाध्यक्ष मनोज शर्मा की कुशल रणनीति…
बांकी-मोंगरा में संचालित विनायक पब्लिक स्कूल में शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक समेत विभिन्न पदों पर…