Home छत्तीसगढ़ छुट्टी में सरकार पहुंची प्रयागराज दरबार, श्रीराम भजन करते महाकुंभ की त्रिवेणी...

छुट्टी में सरकार पहुंची प्रयागराज दरबार, श्रीराम भजन करते महाकुंभ की त्रिवेणी में डुपकी लगाने जा रही बस में सवार सीएम विष्णुदेव सरकार

138
0

रायपुर(thevalleygraph.com)। नगरीय निकाय चुनाव के बाद कुछ दिनों की राहत के बीच राज्यपाल रमेन डेका सहित विष्णुदेव सरकार ने एक दिन की छुट्टी ली और सीधे प्रयागराज के दरबार जा पहुंची। गुरुवार दोपहर छत्तीसगढ़ के सीएम के एफबी पेज पर एक पोस्ट जारी हुई है, जिसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपनी पूरी टीम के साथ बस में सवार नजर आ रहे हैं। सीएम विष्णुदेव के साथ सबसे आगे की कुर्सी में विधानसभा अध्यक्ष डाॅ रमन सिंह, पीछे डिप्टी सीएम अरुण साव, श्रम एवं उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन समेत पूरी छत्तीसगढ़ सरकार शामिल हैं, जो प्रयागराज एयरपोर्ट से एक बस में सवार हैं और भजन-कीर्तन करते त्रिवेणी संगम की ओर प्रस्थान करते दिखाई दे रहे हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ राज्यपाल रमेन डेका, विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह एवं समस्त अतिथि श्रद्धा व आस्था से ओतप्रोत श्रीराम नाम का भजन गाते हुए प्रयागराज एयरपोर्ट से त्रिवेणी संगम स्नान के लिए रवाना हुए।


https://www.facebook.com/share/v/18QQRU8fXw/


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here