महाकुम्भ जा रहे कोरबा के श्रद्धालुओं की बोलेरो बस से टकराई, 7 लोगों की मौत, सभी दर्री क्षेत्र के निवासी

Share Now

उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो हादसे का शिकार हो गई। बोलेरो और बस की टक्कर में 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। जबकि 19 श्रद्धालु घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे में दस श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। जबकि 19 घायल हो गए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है। साथ ही घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, मेजा में प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर शुक्रवार देर रात हुए भीषण सड़क हादसा हुआ। प्रयागराज में महाकुंभ के अवसर पर गंगा स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो की बस से टक्कर में कोरबा निवासी 10 लोगों की मौत की खबर आम हुई है लेकिन अभी तक 7 मौत की पुष्टि की गई है।

श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो और बस में आमने-सामने की टक्कर हुई है। हादसे में बोलेरो सवार सभी 10 श्रद्धालुओं ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। यह सभी कोरबा जिले के दर्री थाना क्षेत्र के रहने वाले बताए गए हैं। बोलेरो सवार सभी 10 श्रद्धालु संगम स्नान के लिए मेला क्षेत्र में आ रहे थे।


हादसे में बस में सवार 19 श्रद्धालु भी जख्मी हुए हैं जो संगम स्नान के बाद वाराणसी जा रहे थे। सभी घायलों को सीएचसी रामनगर में भर्ती कराया गया है। बस में सवार सभी श्रद्धालु मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के रहने वाले हैं।

प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर मेजा इलाके में पिछली रात करीब 2:30 बजे यह हादसा हुआ। सभी मृतक बोलेरो में सवार थे, जबकि बस सवार यात्री घायल हुए हैं। इस हादसे के संबंध में मेजा थाना से कोरबा जिला पुलिस को जो सूचना प्रदान की गई है उसके मुताबिक बोलेरो क्रमांक सीजी 11 एमबी 4202 में सवार होकर दर्री थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 35 श्याम नगर निवासी ईश्वर प्रसाद जायसवाल पिता बीबी जायसवाल व अन्य लोग महाकुम्भ स्नान के लिए जा रहे थे। जिला पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हादसे में सात लोगों के मौत की सूचना दी गई है। एक ही मृतक की पहचान हो पाई है, बाकी की जानकारी समाचार लिखे जाने तक अप्राप्त है। मेजा थाना से कोरबा पुलिस को मिली सूचना के आधार पर ईश्वर प्रसाद जायसवाल के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई है। हादसे की सूचना मिलने के उपरांत परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

Walk-in-Interview : KV- 2 NTPC, KV-3 और KV- 4 समेत केंद्रीय विद्यालयों में अंशकालिक संविदा शिक्षकों की भर्ती, नोट करें तारीख

कोरबा जिले में संचालित केंद्रीय विद्यालयों में पूर्णतः अंशकालिक संविदा शिक्षक भर्ती हेतु चल-साक्षात्कार (walk-in-interview)…

6 hours ago

पहले तिलक-वंदन फिर पोलिंग पार्टी की आरती, हेडमास्टर ने लगाया बैज और पुष्प वर्षा कर स्वागत-अभिनंदन

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के तृतीय चरण के तहत रविवार को कटघोरा और पाली में…

16 hours ago

हसदेव तट पर मिले गौवंश के अवशेष, आरोपियों को पकड़ने पार्षद नूतन सिंह ने किया 15 हजार के इनाम का ऐलान

पुरानी बस्ती क्षेत्र में एक माह के भीतर एक बार फिर गौवंश के अवशेष मिले…

16 hours ago

BJP ने विधायक पुरंदर मिश्रा को सौंपी कोरबा नगर निगम के लिए सुघ्घर सभापति के खोज की जिम्मेदारी, देखिए 10 की लिस्ट

भारतीय जनता पार्टी ने नगर निगम के सभापति की कुर्सी पर सुयोग्य जनप्रतिनिधि के चयन…

20 hours ago