कोरबा(thevalleygraph.com)। नगरीय निकाय चुनाव 2025 के मौजूदा हाल पर गौर करें तो भारतीय जनता पार्टी की जीत का सिलसिला जारी है। कोरबा जिले के नगर पंचायत छुरीकला में भाजपा की श्रीमती पद्मिनी प्रीतम देवांगन ने विजयध्वज फहराया है। श्रीमती देवांगन ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रहे इंडियन नेशनल कांग्रेस के उम्मीदवार धीरज मनोहर यादव को एक हजार 155 वोटों के अंतर से शिकस्त देते हुए छुरी नगर पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर कब्जा किया है। पद्मनी को कुल 3388 वोट मिले, जबकि दूसरे स्थान पर रहे कांग्रेस प्रत्याशी धीरज मनोहर यादव ने 2233 मत प्राप्त किए। छुरीकला में डाले गए कुल मतदाताओं की संख्या 6715 है, जिनमें से मतदान के दिन डाले गए विधिमान्य मतों की संख्या 5621, अंडरवोट या नो वोट की संख्या 25 और नोटा दबाने वालों की संख्या 74 रही। विवरणी के आधार पर नगर पंचायत छुरीकला के रिटर्निंग अधिकारी मनोहर सिंह राठिया ने अधिकृत तौर पर पद्मिनी प्रीतम देवांगन को सम्यक रुप से अध्यक्ष पद पर निर्वाचित घोषित किया है।
Share Now कोरबा(thevalleygraph.com)। प्रतिवर्ष के अनुसार इस बार भी 28 सितंबर तक हिंदी पखवाड़ा मनाया जा रहा। इसके तहत इस वर्ष भी अनेक कार्यक्रमों व प्रतियोगिताओं […]
Share Now भारत सरकार के उद्यम और नवरत्न कंपनी एनएलसी इंडिया लिमिटेड (NCL) ने अपनी नेयवेली (तमिलनाडु) में स्थित लिग्नाइट खदानों के लिए जूनियर ओवरमैन (प्रशिक्षु) […]