“हम सभी को रक्तदान में अधिक से अधिक भागीदारी देनी चाहिए। हमारा यह लक्ष्य रहे कि साल में कम से कम दो बार रक्तदान अवश्य करें। हमारे एक के इस महादान से न केवल दो लोगों के लिए जीवनरक्षा का उद्देश्य पूरा होता है, प्लाज्मा सुरक्षित कर थैलेसेमिया जैसी अहम जरुरतों में योगदान सुनिश्चित हो पाता है। खासकर युवा वर्ग को बढ़-चढ़कर रक्तदान में स्वयं सहभागी बनना चाहिए, दूसरों को भी जागरुक कर प्रेरित करना चाहिए, ताकि समाज में ऐसे लोगों को जान बचाई जा सके, तो दुर्घटना या गंभीर बीमारी में समय पर रक्त नहीं मिल पाने के कारण जिंदगी गंवा देते हैं।”
कोरबा(thevalleygraph.com)। यह बातें शनिवार को एनटीपीसी चिकित्सालय कोरबा में आयोजित वृहद रक्तदान शिविर में बतौर मुख्य अतिथि अपनी गरिमामयी मौजूदगी दर्ज कराते हुए एनटीपीसी कोरबा के परियोजना प्रमुख राजीव खन्ना ने रक्तदाताओं को प्रेरित करते हुए कहीं। एनटीपीसी की आह्वान पाॅलिसी के अंतर्गत यह शिविर आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में सहभागिता दर्ज कराते हुए रक्तवीरों ने रक्तदान का महादान समाज के लिए अर्पित किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस एनटीपीसी इंटक कोरबा के अध्यक्ष एवं एडिशनल सेंट्रल लीडर केपी चंद्रवंशी, महामंत्री नरेंद्र कुमार तिवारी ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराते हुए रक्तवीरों का उत्साहवर्धन किया। शिविर में कुल 131 लोगों ने रक्तदान किया।
रक्तदान का संकल्प जरुरतमंद के साथ डोनर की अच्छी सेहत का प्रकल्प: CMO डाॅ विनोद कोल्हटकर
एनटीपीसी-जमनीपाली टाउनशिप स्थित एनटीपीसी कोरबा के विभागीय चिकित्सालय में इस रक्तदान शिविर का आयोजन सीएमओ डाॅ विनोद कोल्हटकर के नेतृत्व में आयोजित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमें समय समय पर रक्तदान में सहभागी बनते रहना चाहिए। रक्तदान से न केवल उस जरुरतमंद व्यक्ति की जीवन रक्षा होती है, रक्तदान का संकल्प निभाने वाले रक्तदाता की अच्छी सेहत का प्रकल्प भी पूरा होता है। रक्तदान न केवल समाज और दोनों के लिए लाभदायक है।
131 ने दिया रक्त, शिविर में सेवा दे रहे चिकित्सकों ने लोगों को किया प्रेरित, स्वयं भी रक्तदान कर निभाई जिम्मेदारी
इस शिविर में प्रमुख रुप से एनटीपीसी चिकित्सालय कोरबा की वरिष्ठ चिकित्सक, स्त्रीरोग एवं प्रसूति विशेषज्ञ डाॅ अर्चना प्रतिभा दास, रेडियोलाॅजिस्ट डाॅ एच परिमिता, सर्जन डाॅ धर्मेंद्र प्रसाद, वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डाॅ रश्मि कुमारी, फिजीशियन डाॅ स्नेहलता, निश्चेतना विशेषज्ञ डाॅ बबीता चैरसिया, शिशुरोग विशेषज्ञ डाॅ कृष्णकांत चौधरी, दंतरोग विशेषज्ञ डाॅ हिरेंद्र डेका, नाक-कान एवं गला रोग विशेषज्ञ डाॅ डीके साहू, चिकित्साधिकारी डाॅ रेणुका व डाॅ एस प्रीत कुमार ने सहयोग प्रदान किया। सर्जन डाॅ धर्मेंद्र प्रसाद, वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डाॅ रश्मि कुमारी, फिजीशियन डाॅ स्नेहलता एवं अन्य डाॅक्टरों ने भी रक्तदान का महादान दिया। पैथोलाॅजिस्ट डाॅ मयूख पाल ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने रक्तदान शिविर को सुचार रुप से संचालन के साथ लोगों को शिविर में भागीदारी देते हुए रक्तदान करने भी प्रेरित किया। हाॅस्पिटल के प्रशासनिक अधिकारी श्रीमती उज्ज्वला पटेल एवं चिकित्सालय की पूरी टीम ने कार्यक्रम को सफल बनाने महत्वपूर्ण योगदान प्रदान किया।
जिला अधिवक्ता संघ कोरबा द्वारा बुधवार को सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में संघ…
अगर आपको भी समुंदर से प्यार है तो इसकी सुरक्षा की अहम जिम्मेदारी निभाकर देश…
पुरानी रंजिश के चलते गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी तो दी ही,…
साइबर थाने के मुताबिक किसी अंजान कॉलर से सिर्फ एक काॅल आया, जिसे उठाना ही…
काफी चिंताजनक हालत में चिकित्सा महाविद्यालय लाई गई एक विवाहिता ने कुछ ही देर बाद…
सर्दियों की रुखसती के बीच मौसम में भारी फेरबदल की संभावनाएं बन रही हैं। मौसम…