Categories: कोरबा

टूट गया नहर का तटबंध, पानी के तेज बहाव में सड़क दो हिस्सों में बंटी, फिर डूब गए किसानों के खेत

Share Now

वीडियो में देखिए तेज लहरों का भयानक नजारा…,

कोरबा(thevalleygraph.com)। बार-बार सूचित कर घटना की संभावना जताए जाने के बाद भी सुधार की कवायद नहीं की गई और बुधवार को नहर का तटबंध टूट गया। नतीजा भयानक था, जिसमें नहर से निकली तेज धारा से पहले तो सड़क कट गई और उसके बाद किसानों की तैयार फसल डूब गई। अब किसान इस बात को लेकर चिंतित हैं कि कड़ी मेहनत के बाद तैयार हुई उनकी फसल का क्या होगा।

बुधवार की दोपहर पेश आई यह घटना कोरबा से सक्ती की ओर बहने वाली नहर की है। ग्राम पंचायत बुढ़ियापाली के पहाड़गांव से गुजरने वाली नहर बह गई है। करतला विकासखंड अंतर्गत इस नहर का तट बंध फूट जाने के कारण मुख्य सड़क बीच से दो हिस्सों में बंट गई। नहर का पानी तेज बहाव के साथ खेतों और गांव में घुसने लगा, जिससे गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पर प्रशासन और विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंचे पर कई घंटे बीत जाने के बाद भी शाम तक ग्रामीणों की समस्या का समाधान नहीं निकल सका। हसदेव बांगो परियोजना के मुख्य नहर का बंध फूटने से लगभग 5 से 7 किलो मीटर तक नहर का पानी फैल गया व कई एकड़ खेत व फसल डूब गई है। इस घटना से क्षेत्र के करीब चार दर्जन किसानों के खेत प्रभावित होने की बात कही जा रही है। लोगों का कहना है कि नियमित रख-रखाव के अभाव के चलते ही यह घटना हुई। तटबंध कमजोर हो चुका था, जिसकी जानकारी भी समय-समय पर दी गई। इसके बाद भी लापरवाही बरती गई और थोड़ी सी क्षति धीरे-धीरे बड़ी होती गई और बुधवार दोपहर तटबंध टूट गया।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

कहने को बहाने बन रहे नशे की लत और मामूली विवाद, पर इन्हीं के चलते इस शहर में हर तीसरे दिन हत्या और दूसरे दिन रेप जैसे बड़े वारदात

बढ़ती आपराधिक घटनाओं ने बढ़ाई अपने बच्चों की सुरक्षा के प्रति फिक्रमंद पेरेंट्स की चिंता…

7 hours ago

लोकमाता अहिल्याबाई के व्यक्तित्व-समर्पण, न्यायधर्मिता एवं संयम जैसे मानवीय गुणों को जीवन में धारण करें विद्यार्थी : लक्ष्मीनारायण सोनी

शासकीय EVPG महाविद्यालय कोरबा में पुण्यश्लोका लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की जन्म त्रिशताब्दी वर्ष के…

10 hours ago

CM विष्णुदेव के मुख्य आतिथ्य में रायगढ़ में होगी मुख्यमंत्री कप किकबॉक्सिंग स्पर्धा, चैंपियनशिप जीतने भिड़ेंगे प्रदेशभर के फाइटर

छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात की। आगामी माह…

11 hours ago

इसी तरह अपनी प्रतिभा में निखार लाते हुए अपने खेल कौशल से कोरबा और छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित करते रहें : मंत्री लखनलाल देवांगन

एशियन थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण और रजत विजेता खिलाड़ियों को उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन…

11 hours ago

BEML ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड से हासिल किए उच्च प्रदर्शन वाले 48 रियर डंपिंग ट्रक के 246.78 करोड़ के ऑर्डर

BEML ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड से उच्च प्रदर्शन वाले 48 रियर डंपिंग ट्रक के 246.78…

1 day ago