Oplus_131072
वार्ड नंबर 6, पुरानी बस्ती के पार्षद नूतन सिंह ठाकुर ने अपनी जीत वार्ड की जनता के नाम करते हुए स्नेह और आशीर्वाद के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा कि इस वार्ड में यह अब तक की सबसे बड़ी जीत है, जो आप सभी के सहयोग, आशीर्वाद और मेहनत का परिणाम है। उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक जीत मेरे सभी साथियों को को समर्पित करता हूं। पार्षद श्री ठाकुर ने कहा कि यहां “एक पार्षद” नहीं, मुझे वोट देने वाले “1391 लोग” पार्षद होंगे और सब मिलकर पुरानी बस्ती को कोरबा का “नंबर एक वार्ड” बनाएंगे।
कोरबा(theValleygraph.com)। पार्षद नूतन सिंह ठाकुर ने अपना “नूतन संकल्प” दोहराते हुए कहा कि हम सभी मिलकर पुरानी बस्ती को कोरबा का नंबर एक वार्ड बनाएंगे। उसके लिए आप सभी ने जो सहयोग चुनाव में किया, आप से वही सहयोग वार्ड के विकास में भी चाहिए। आप सभी के आशाओं पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा। आप सभी को हृदय से धन्यवाद, आभार…।
उल्लेखनीय होगा कि कोरबा नगर निगम अंतर्गत नगरीय निकाय चुनाव 2025 में वार्ड नंबर 6 पुरानी बस्ती से भारतीय जनता पार्टी का नेतृत्व कर रहे अधिवक्ता नूतन सिंह ठाकुर 743 वोट से विजयी हुए। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रहे कांग्रेस उम्मीदवार विमल कुमार थवाईत को करारी शिकस्त दी, जिन्हें 648 वोट मिले। श्री ठाकुर जिला अधिवक्ता संघ के दो बार के सचिव भी हैं।
नूतन सिंह ठाकुर के विजयी होने पर दीनदयाल मार्केट में मिठाई बांटी गई।
जिला अधिवक्ता संघ कोरबा द्वारा बुधवार को सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में संघ…
अगर आपको भी समुंदर से प्यार है तो इसकी सुरक्षा की अहम जिम्मेदारी निभाकर देश…
पुरानी रंजिश के चलते गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी तो दी ही,…
साइबर थाने के मुताबिक किसी अंजान कॉलर से सिर्फ एक काॅल आया, जिसे उठाना ही…
काफी चिंताजनक हालत में चिकित्सा महाविद्यालय लाई गई एक विवाहिता ने कुछ ही देर बाद…
सर्दियों की रुखसती के बीच मौसम में भारी फेरबदल की संभावनाएं बन रही हैं। मौसम…