5 साल की दर्शिका ने अपनी ड्राइंग में बताई पिता की बेरहम करतूत, रो रो कर सुनाई मम्मी की मौत की कहानी

Share Now

काफी चिंताजनक हालत में चिकित्सा महाविद्यालय लाई गई एक विवाहिता ने कुछ ही देर बाद ही दम तोड़ दिया। मायके वालों को सूचित किया गया कि उसने फांसी पर लटककर खुदकुशी कर ली है। जब मायके वाले पहुंचे तो विवाहिता की सिर्फ 5 साल मासूम बच्ची ने रो-रोकर मां की मौत की पूरी कहानी बयां कर दी। बच्ची ने एक सादे पन्ने पर स्केच बनाकर बताया कि उसके पापा ने मम्मी को कैसे मारा और गला दबाया। यह देख सभी स्तब्ध रह गए।


झांसी। इतना देखते ही मायके वाले भड़क गए और हंगामा शुरू कर दिया। मामला बिगड़ते देख ससुराल वाले भाग गए। मायके वालों ने दहेज के लिए हत्या कर शव को फांसी के फंदे पर लटकाने का आरोप लगाया। कहा, जब तक आरोपित गिरफ्तार नहीं होते, तब तक अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। पुलिस ने समझाकर मामला शांत कराया।


साल 2019 में हुई थी शादी

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ निवासी मृत महिला सोनाली के पिता संजीव त्रिपाठी ने पुलिस को बताया कि उन्होंने वर्ष 2019 में अपनी बेटी की शादी झांसी के शिव परिवार कॉलोनी में संदीप गोदौलिया से की थी। संदीप मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव है। शादी के बाद से ही दामाद और उसके घरवाले बेटी को प्रताड़ित करने लगे। सोनाली ने पांच साल पहले बेटी को जन्म दिया, तो उसको ताने मारने के साथ अस्पताल में अकेला छोड़कर भाग गए थे, जिस पर वह बेटी को अपने साथ घर ले गए।


और फिर टॉर्चर करने लगे ससुराल वाले

करीब एक साल बाद ससुराल वाले बेटी को साथ ले गए और फिर उत्पीड़न करने लगे, जिस पर बेटी ने मुकदमा दर्ज कराया था। छह माह पहले समझौता हो गया था। सोनाली के मामा के बेटे की शादी थी। सोनाली अपनी मासूम बेटी को लेकर 12 फरवरी को शादी में गई थी। 14 फरवरी को शादी हुई। इस बीच पति ने फोन करके कहा कि घर आ जाओ, वरना कभी मत आना। इस पर शनिवार शाम को बेटी को ससुराल भेज दिया था।


सोमवार सुबह बेटी के ससुराल से फोन आया कि सोनाली की तबीयत खराब है। उसके बाद दोबारा फोन आया कि उसने फांसी लगा ली है। वे मेडिकल कालेज पहुंचे। वहां नातिन दर्शिका ने बताया कि पापा ने मम्मी को मारा और फिर गला दबा दिया।


पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) रामवीर सिंह ने बताया कि मायके वाले हत्या का आरोप लगा रहे हैं। महिला के शरीर पर चोट के निशान दिखाई दे रहे थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि मौत कैसे हुई है। मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

छग समेत 20 राज्य में प्रशिक्षु नियुक्त करेगा IOCL, मैकेनिकल-इलेक्ट्रिकल ट्रेड से लेकर HR-अकाउंट व डाटा एंट्री ऑपरेटर तक कुल 457 पद

छत्तीसगढ़, ओडिशा और बिहार समेत देशभर के 20 राज्य में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL)…

7 hours ago

साकेत के लिए सुघ्घर सभापति की तलाश, मेयर में पूरब की महक अब नूतन-नरेंद्र छत्तीसगढ़िया की आस

भारतीय जनता पार्टी ने कोरबा की जनता के दिलों के साथ बाह्ययुद्ध में ऐतिहासिक जीत…

22 hours ago

खेलों से जुड़े रहना अच्छी सेहत, अच्छी आदत के साथ एकता और भाईचारे की सीख देता है: पार्षद नरेंद्र देवांगन

खेलों से जुड़े रहना अच्छी सेहत और अच्छी आदत के साथ एकता और भाईचारे की…

22 hours ago

10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी में लापरवाही से कलेक्टर नाराज, ABEO और छह प्राचार्यों को नोटिस जारी करने के निर्देश

10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा से पहले हुए प्री बोर्ड में कुछ स्कूलों का प्रदर्शन खराब…

1 day ago

जिला अधिवक्ता संघ कोरबा ने सचिव एवं वार्ड 6 पुरानी बस्ती के नवनिर्वाचित पार्षद नूतन सिंह का किया अभिनंदन

जिला अधिवक्ता संघ कोरबा द्वारा बुधवार को सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में संघ…

2 days ago