अगर आपको है समुंदर से प्यार तो बाजुओं पर लें हमारे किनारों की रक्षा का भार, 10वीं-12वीं पास के लिए…

Share Now

अगर आपको भी समुंदर से प्यार है तो इसकी सुरक्षा की अहम जिम्मेदारी निभाकर देश सेवा में करियर चुन सकते हैं। भारतीय तटरक्षक बल नाविक जीडी और डीबी भर्ती 2025 अंतर्गत 300 पद के लिए वैकेंसी जारी की गई है। कक्षा दसवीं और 12वीं पास युवा इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।


इंडियन कोस्ट गार्ड (ICG) ने नाविक (GD & DB) के 300 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि 11 फरवरी 2025 और अंतिम तिथि 25 फरवरी 2025 रखी गई है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://joinindiancoastguard.cdac.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।


पात्रता और मानदंड


आयु सीमा

नाविक (जीडी) और नाविक (डीबी) के लिएन्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 22 वर्ष । नाविक (जीडी) और नाविक (डीबी) के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का जन्म 01 सितंबर 2003 से 31 अगस्त 2007 (दोनों तिथियां सम्मिलित) के बीच होना चाहिए।


शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण (पीएफटी)

1.6 किमी की दौड़ 7 मिनट में पूरी करनी होगी।

20 स्क्वाट अप (उठक बैठक)।

10 पुश-अप


ऐसे होगी चयन प्रक्रिया

भारतीय तटरक्षक नविक जीडी और डीबी भर्ती 2024 के लिए चयन प्रक्रिया में निम्नलिखित चरण शामिल हैं।

सीबीटी परीक्षा

शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण (पीएफटी)

दस्तावेज़ सत्यापन

चिकित्सा परीक्षा


ऐसे करें आवेदन

इंडियन कोस्ट गार्ड नविक जीडी और डीबी भर्ती 2025 का फॉर्म भरने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से फॉर्म भर सकते हैं।


चरण-1: आधिकारिक वेबसाइट http://joinindiancoastguard.cdac.in पर जाएं।

चरण-2: उपयोगकर्ताओं को पहले अपने मोबाइल नंबर और ईमेल का उपयोग करके पंजीकरण करना होगा।

चरण-3: लॉगिन करें, आवेदन पत्र भरें।

चरण-4: आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

चरण-5 : अभ्यर्थी फॉर्म की जांच करें और उसे जमा कर दें।

चरण-6: अभ्यर्थियों को भविष्य के संदर्भ के लिए पुष्टि पत्र का प्रिंट लेना होगा।


ऑनलाइन आवेदन करने यहां क्लिक करें 

https://cgept.c dac.in/icgreg/candidate/login



Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

छग समेत 20 राज्य में प्रशिक्षु नियुक्त करेगा IOCL, मैकेनिकल-इलेक्ट्रिकल ट्रेड से लेकर HR-अकाउंट व डाटा एंट्री ऑपरेटर तक कुल 457 पद

छत्तीसगढ़, ओडिशा और बिहार समेत देशभर के 20 राज्य में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL)…

3 hours ago

साकेत के लिए सुघ्घर सभापति की तलाश, मेयर में पूरब की महक अब नूतन-नरेंद्र छत्तीसगढ़िया की आस

भारतीय जनता पार्टी ने कोरबा की जनता के दिलों के साथ बाह्ययुद्ध में ऐतिहासिक जीत…

18 hours ago

खेलों से जुड़े रहना अच्छी सेहत, अच्छी आदत के साथ एकता और भाईचारे की सीख देता है: पार्षद नरेंद्र देवांगन

खेलों से जुड़े रहना अच्छी सेहत और अच्छी आदत के साथ एकता और भाईचारे की…

18 hours ago

10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी में लापरवाही से कलेक्टर नाराज, ABEO और छह प्राचार्यों को नोटिस जारी करने के निर्देश

10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा से पहले हुए प्री बोर्ड में कुछ स्कूलों का प्रदर्शन खराब…

1 day ago

जिला अधिवक्ता संघ कोरबा ने सचिव एवं वार्ड 6 पुरानी बस्ती के नवनिर्वाचित पार्षद नूतन सिंह का किया अभिनंदन

जिला अधिवक्ता संघ कोरबा द्वारा बुधवार को सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में संघ…

2 days ago