Oplus_131072
जिला अधिवक्ता संघ कोरबा द्वारा बुधवार को सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में संघ के सचिव एवं वार्ड 6 पुरानी बस्ती के नवनिर्वाचित पार्षद नूतन सिंह को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समारोह में अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराते हुए प्रधान जिला न्यायाधीश सत्येन्द्र कुमार साहू ने निर्वाचित अधिवक्ताओं को अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने उम्मीद जताई कि न्यायालय परिसर में सुविधाओं के विकास में संघ के सचिव नूतन सिंह सहित अन्य पार्षदों का सहयोग मिलेगा।
कोरबा(theValleygraph.com)। जिला अधिवक्ता संघ कोरबा द्वारा जिला न्यायालय परिसर कोरबा में जिला अधिवक्ता संघ कोरबा के सचिव व नवनिर्वाचित पार्षद नूतन सिंह सहित अधिवक्ता संघ से संबद्ध पार्षद व पंचायत पदाधिकारियों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सत्येन्द्र कुमार साहू सहित सभी न्यायाधीश अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष गणेश कुलदीप सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।
नगर पालिका निगम कोरबा चुनाव में कुल तीन अधिवक्ता पार्षद चुनाव जीतने में कामयाब रहे। पुरानी बस्ती कोरबा से भाजपा प्रत्याशी के रूप में नूतन सिंह 743 मतों के भारी अंतर से चुनाव जीता। धनुहारपारा से भाजपा प्रत्याशी धनश्री साहू ने चुनाव जीता, वही रविशंकर शुक्ल नगर से अब्दुल रहमान निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में तीसरी बार चुनाव जीतकर पार्षद बने हैं। तीनों अधिवक्ता पार्षदों के साथ पंचायत चुनाव में निर्वाचित पंच पोहर पांडे व रामकुमार यादव का जिला अधिवक्ता संघ कोरबा द्वारा अधिवक्ता भवन में सम्मान समारोह आयोजित कर स्वागत किया गया। सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए प्रधान जिला न्यायाधीश सत्येन्द्र कुमार साहू ने निर्वाचित अधिवक्ताओं को अपनी शुभकामनाएं दी तथा आशा जताई कि न्यायालय परिसर में सुविधाओं के विकास में संघ के सचिव नूतन सिंह सहित अन्य पार्षदों का सहयोग मिलेगा।
अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष गणेश कुलदीप ने सचिव नूतन सिंह सहित अब्दुल रहमान, धनश्री साहू के विजय को अधिवक्ता संघ के लिए सम्मान की बात कही। तीन अधिवक्ताओं के निगम पहुंचने पर अधिवक्ता भवन में रुके कार्यो को गति मिलेगी। स्वागत एवं सम्मान समारोह में जिला न्यायाधीश सत्येन्द्र कुमार साहू, अपर जिला न्यायाधीश जयदीप गर्ग, ममता भोजवानी, सुनील कुमार नंदे, सीमा चंद्राकर सहित सभी न्यायाधीशगण उपस्थित रहे। अधिवक्ता संघ कोरबा के अध्यक्ष गणेश कुलदीप, शिव कंवर, अमरनाथ कौशिक, राजकुमार यादव, राजू देवांगन, रोमेश सिंह, ज्योति वर्मा, रीता पुलस्त, बीके शुक्ल, सुरेन्द्र पुरोहित, गोपी कौशिक, बद्री मोदी, आशीष वर्मा, श्यामल मलिक, अखिलेश पांडे, रवि शर्मा, रमन साहू, महेन्द्र चंदेल सहित सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे। समारोह का संचालन उपाध्यक्ष अनीश सक्सेना ने किया।
छत्तीसगढ़, ओडिशा और बिहार समेत देशभर के 20 राज्य में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL)…
नगर निगम कोरबा की नवनिर्वाचित महापौर संजू देवी राजपूत ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश…
भारतीय जनता पार्टी ने कोरबा की जनता के दिलों के साथ बाह्ययुद्ध में ऐतिहासिक जीत…
खेलों से जुड़े रहना अच्छी सेहत और अच्छी आदत के साथ एकता और भाईचारे की…
10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा से पहले हुए प्री बोर्ड में कुछ स्कूलों का प्रदर्शन खराब…
अगर आपको भी समुंदर से प्यार है तो इसकी सुरक्षा की अहम जिम्मेदारी निभाकर देश…