खेलों से जुड़े रहना अच्छी सेहत, अच्छी आदत के साथ एकता और भाईचारे की सीख देता है: पार्षद नरेंद्र देवांगन


खेलों से जुड़े रहना अच्छी सेहत और अच्छी आदत के साथ एकता और भाईचारे की सीख भी देता है। मैदान में कदम रखने के बाद यहां नजर आने वाला व्यक्ति सिर्फ खिलाड़ी के किरदार में होता है। खेलों का यही सबसे बड़ा महत्व है, जो अच्छी सेहत के साथ एकता और भाईचारे की सीख देता है। इस तरह के आयोजन खेल व खिलाड़ियों को आगे लाने और उनकी क्षमताओं का आंकलन करने काफी महत्वपूर्ण है। भविष्य में ऐसे आयोजनों के लिए हर संभव सहयोग के लिए तत्पर रहेंगे।


कोरबा(theValleygraph.com)। यह बातें बल्गी में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुए पार्षद नरेंद्र देवांगन ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहीं।

समारोह के मुख्य अतिथि रहे पार्षद एवं भाजयुमो महामंत्री नरेंद्र देवांगन ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए खेल एवं खिलाड़ियों के प्रोत्साहन की दिशा में हर संभव सहयोग की बात कही। श्री देवांगन ने कहा कि आने वाले समय पर खेल और खिलाड़ियों को आगे लाने में और खेल आयोजन के लिए वो हमेशा सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि आयोजकों की पूरी टीम इस प्रतियोगिता के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए बधाई की पात्र है। ऐसी पहल होती रहनी चाहिए, इससे आपस में सौहार्द्र और सद्भावना के साथ आदर्श वातावरण के निर्माण में मदद मिलती है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *