छग समेत 20 राज्य में प्रशिक्षु नियुक्त करेगा IOCL, मैकेनिकल-इलेक्ट्रिकल ट्रेड से लेकर HR-अकाउंट व डाटा एंट्री ऑपरेटर तक कुल 457 पद

Share Now
FacebookFacebookInstagramInstagramTwitterTwitterTelegramTelegramWhatsappWhatsapp

छत्तीसगढ़, ओडिशा और बिहार समेत देशभर के 20 राज्य में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) में प्रशिक्षुओं की नियुक्ति की जाएगी। प्रस्तावित ट्रेडों में मैकेनिकल-इलेक्ट्रिकल ट्रेड से लेकर सहायक HR, अकाउंट व डाटा एंट्री ऑपरेटर तक कुल 457 पद शामिल किए गए हैं। निर्धारित योग्यताएं रखने वाले युवा आवेदन भर सकते हैं।


IOCL का अधिकृत नोटिफिकेशन देखने यहां क्लिक करें

https://iocl.com/admin/img/Apprenticeships/Files/958d70baf7c34472b439f5a57a0c30e0.pdf


इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) के पाइपलाइन प्रभाग में प्रशिक्षु अधिनियम, 1961 के अंतर्गत प्रशिक्षुओं की नियुक्ति की जानी है। भारत में सबसे बड़ा वाणिज्यिक उद्यम और फॉर्च्यून “ग्लोबल 500” कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) ने राष्ट्र के लिए कौशल निर्माण पहल के एक उपाय के रूप में अपने 5 क्षेत्रों अर्थात पूर्वी क्षेत्र पाइपलाइनों (ईआरपीएल), पश्चिमी क्षेत्र पाइपलाइनों (डब्ल्यूआरपीएल), उत्तरी क्षेत्र पाइपलाइनों (एनआरपीएल), दक्षिणी क्षेत्र पाइपलाइनों (एसआरपीएल) और दक्षिण पूर्वी क्षेत्र पाइपलाइनों (एसईआरपीएल) के तहत अपने स्थानों पर तकनीकी और गैर-तकनीकी ट्रेडों में प्रशिक्षुओं को नियुक्त करने का प्रस्ताव रखा है।

प्रशिक्षु अधिनियम, 1961 (समय-समय पर संशोधित) के अंतर्गत नीचे उल्लिखित ट्रेडों में लगभग 457 प्रशिक्षुओं की नियुक्ति के लिए निर्धारित योग्यता और अन्य मापदंडों को पूरा करने वाले पात्र भारतीय नागरिकों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

स्थान, सीटों की संभावित संख्या और आरक्षण समेत निर्धारित शर्तों की विस्तार से जानकारी प्राप्त करने IOCL के नोटिफिकेशन का अवलोकन किया जा सकता है।


खास बिंदु:

न्यूनतम 12वीं पास (परन्तु स्नातक से कम)

इसके अतिरिक्त, अभ्यर्थियों के पास राष्ट्रीय कौशल योग्यता ढांचे के तहत मान्यता प्राप्त निकाय या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी अन्य प्राधिकरण द्वारा जारी एक वर्ष से कम के प्रशिक्षण के लिए ‘घरेलू डाटा एंट्री ऑपरेटर’ का कौशल प्रमाण पत्र होना चाहिए।

1. अभ्यर्थी को पात्रता मानदंड/कट ऑफ की गणना की तिथि जो 28.02.2025 है, को पहले से ही निर्धारित योग्यता उत्तीर्ण करनी चाहिए।

2. जिन अभ्यर्थियों की अर्हक परीक्षा का परिणाम पात्रता मानदंड/कट ऑफ की गणना की तिथि तक प्रतीक्षित है, वे आवेदन करने के पात्र नहीं हैं।

3. स्नातक/डिप्लोमा धारकों के लिए निर्धारित योग्यता किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से संबंधित ट्रेड/विषय में नियमित पूर्णकालिक पाठ्यक्रम के रूप में न्यूनतम 50% अंकों (एससी/एसटी और पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए उनके लिए आरक्षित पदों के लिए 45%) के साथ होनी चाहिए।

4. अंशकालिक/पत्राचार/दूरस्थ शिक्षा माध्यम से अर्जित योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी पात्र नहीं हैं।

5. उच्च व्यावसायिक योग्यता जैसे बी.ई./बी.टेक., एम.बी.ए., सी.ए., एल.एल.बी., एम.सी.ए., या ऐसी कोई समकक्ष योग्यता रखने वाले या उच्चतर योग्यता प्राप्त करने वाले तथा प्रशिक्षुता प्रशिक्षण में शामिल होने से पहले या उसके बाद उसे पूरा करने वाले अभ्यर्थी पात्र नहीं होंगे।


सी) आयु मानदंड

28.02.2025 को न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष, जो कि किसी भी पात्रता मानदंड की गणना की तिथि है।

डी. प्रशिक्षुता प्रशिक्षण की अवधि नियुक्ति की तारीख से 12 महीने।


). वेतन

प्रशिक्षुओं को प्रतिमाह देय वजीफे की दर प्रशिक्षु अधिनियम, 1961/1973, समय-समय पर संशोधित प्रशिक्षु नियम 1992/2019 और निगम के दिशानिर्देशों के अनुसार निर्धारित की जाएगी।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

मां के प्रति इससे बड़ा सम्मान क्या हो, कि बेटा असंख्य लोगों की सेवा का बीड़ा उठाए ऐसा अस्पताल खोले : साव

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने रविवार को MJM हॉस्पिटल कोरबा का उद्घाटन किया। शहर…

1 hour ago

RRB: रेलवे में 6238 पदों पर बंपर वैकेंसी, प्रतिमाह 19900 से 29,200 वेतन, आवेदन 28 जुलाई तक वक्त

भारतीय रेलवे ने कुल 6238 Posts के लिए बंपर वैकेंसी जारी की है। रेलवे भर्ती…

15 hours ago

कॉलेजों में PG कक्षाओं में प्रवेश पंजीयन का वक्त बढ़ा, 26 जुलाई तक पंजीयन, 28 से 31 जुलाई तक प्रवेश

अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों की PG कक्षाओं में प्रवेश के लिए पंजीयन…

15 hours ago

korba की ऊंची छलांग, मिला देश का 8वां सबसे स्वच्छ शहर का सम्मान, अब टारगेट में नंबर One का कीर्तिमान

शहर स्वच्छता के मामले में पावरसिटी korba ने ऊंची छलांग लगाते हुए नई उपलब्धि हासिल…

3 days ago