खड़े ट्रक से टकराई त्रिवेणी जा रहे 11 यात्रियों से भरी जीप, भीषण हादसे में कटकर सड़क पर जा गिरा एक महिला का सिर, छह की मौत

Share Now

आज सुबह सात बजे वाराणसी-प्रयागराज हाईवे में जीटी रोड पर मिर्जामुराद के पास एक भयानक हादसा हुआ। यहां महाकुंभ जा रहे कर्नाटक के श्रद्धालुओं से भरा एक वाहन सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गया। वाहन में आगे की सीट पर सवार पति-पत्नी समेत 6 लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना की भीषणता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वाहन भी पूरी तरह डैमेज हो गया और उसमें सवार एक महिला का सिर कटकर सड़क पर जा गिरा। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


दुर्घटना के बाद उसमें सवार सभी यात्री वाहन में ही फंस गए और उनकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े। कर्नाटक नंबर की उस दुर्घटनाग्रस्त क्रूजर जीप में चालक समेत 11 लोग सवार थे और यह पूरा परिवार कर्नाटक का रहने वाला था।

तेज गति के बीच झपकी आने से दुर्घटना होने की बात

पुलिस का कहना है कि हाईवे पर ट्रक खड़ा था। सुबह 7 बजे पीछे से तेज रफ्तार क्रूजर जीप टकराई। पुलिस ने कहा कि क्रूजर की स्पीड तेज थी। आशंका है कि ड्राइवर को झपकी आने से हादसा हुआ। ड्राइवर के दूसरी तरफ वाला हिस्सा ट्रक में घुस गया।


गैस कटर से काटकर घायलों को निकाला, धड़-गाड़ी के अंदर
टक्कर इतनी भीषण थी कि अगला हिस्सा पूरा ट्रक से चिपक गया। पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायलों और मृतकों को कार से बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन वह इतनी बुरी तरह फंसे हुए थे कि बाहर नहीं निकाल पाए। थोड़ी देर बाद क्रेन को बुलाया गया। ट्रक और क्रूजर को अलग किया गया। फिर क्रूजर को गैस कटर से काटकर घायलों को बाहर निकाला। करीब एक घंटे से ज्यादा का समय रेस्क्यू में लगा। पुलिस का कहना है कि हादसे के वक्त संभवतः महिला का सिर खिड़की के बाहर रहा होगा। इस वजह से टक्कर के बाद सिर कटकर अलग हो गया। जबकि महिला का धड़ गाड़ी के अंदर फंसा था।


मंजर देख कांप उठे आस-पास के स्थानीय लोग
आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो मंजर देखकर कांप गए। हादसे के वक्त ट्रक में ड्राइवर नहीं था। वह मौके से भाग गया। स्थानीय लोगों ने बताया- हादसे से करीब 2 घंटे पहले ट्रक ड्राइवर ने रोड पर ट्रक खड़ा किया था। ट्रक ड्राइवर ने नजदीक के एक दुकानदार को बताया कि ट्रक खराब हो गया है। फिर ड्राइवर थोड़ी दूर जाकर सो गया। हालांकि हादसे के बाद से ट्रक ड्राइवर गायब है। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। ट्रक के मालिक की भी तलाश कर रही है।


वाराणसी पुलिस ने किया कनार्टक पुलिस को सूचित

पुलिस ने बताया कि मृतक कर्नाटक के बीदर जिले के रहने वाले थे। वाराणसी पुलिस ने कनार्टक पुलिस को सूचना दे दी है। क्रूजर में 11 लोग सवार थे। बाकी, 5 की हालत गंभीर है। वह कुछ भी बता पाने की हालत में नहीं हैं। उन्हें बीएचयू के ट्रामा सेंटर में शिफ्ट किया गया है।


घायलों ने कहा-जोरदार धमाका हुआ और फिर कुछ याद नहीं

घायल महिला सुजाता उर्फ सुनीता ने बताया- उनका वाहन किसी चीज से टकराया और तेज आवाज आई। इसके बाद मुझे कुछ याद नहीं है कि आखिर क्या हुआ था। सभी लोग बिदर कर्नाटक के रहने वाले हैं।
इसी तरह एक और घायल गणेश ने बताया- काशी से प्रयागराज जा रहे थे। हम लोग एक ही गांव के रहने वाले हैं। मैं सो गया था। अचानक से जोरदार धमाका हुआ और फिर मुझे याद नहीं क्या हुआ।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के तहत रविवार को कटघोरा और पाली में मतदान होगा। इसके…

42 minutes ago

हसदेव तट पर मिले गौवंश के अवशेष, आरोपियों को पकड़ने पार्षद नूतन सिंह ने किया 15 हजार के इनाम का ऐलान

पुरानी बस्ती क्षेत्र में एक माह के भीतर एक बार फिर गौवंश के अवशेष मिले…

1 hour ago

BJP ने विधायक पुरंदर मिश्रा को सौंपी कोरबा नगर निगम के लिए सुघ्घर सभापति के खोज की जिम्मेदारी, देखिए 10 की लिस्ट

भारतीय जनता पार्टी ने नगर निगम के सभापति की कुर्सी पर सुयोग्य जनप्रतिनिधि के चयन…

5 hours ago

Clerk & Peon Vacancy, 20 हजार वेतन और निःशुल्क आवेदन के लिए सिर्फ आज शाम 5 बजे तक वक्त

नौकरी की खोज में जुटे हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है।…

11 hours ago

बिना बताए थे चुनाव कार्य से नदारद, असंचयी प्रभाव से रोकी गई दो हेडमास्टरों की एक वार्षिक वेतनवृद्धि

बिना बताए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव व नगरीय निकाय निर्वाचन कार्य में बिना सूचना अनुपस्थित रहने…

24 hours ago