पंजाब में गजब कमाल, न वाकई कोई दफ्तर-अफसर, हाकिम-अमाल, बिना डिपार्टमेंट के ही 20 महीने मिनिस्टर बने घूमते रहे धालीवाल

Share Now

पंजाब से एक गजब की खबर सामने आ रही है। यहां सरकार में एक ऐसा मंत्रालय 20 महीनों तक सिर्फ कागजों पर चलता रहा, जो वास्तव में है ही नहीं। यह विभाग सौंपते हुए कुलदीप सिंह धालीवाल को कैबिनेट मंत्री बनाया गया, जबकि उनके पास न कोई कार्यालय, न कर्मचारी, न सचिव ही रहा। इस पर अब विपक्ष ने तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि यह सरकार रिमोट से चल रही है।


पंजाब सरकार की ओर से कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल को 20 महीने के लिए वह विभाग सौंप दिया गया, जो असल में था ही नहीं। न तो उन्हें विभाग मिला और न ही विभाग को कमरा मिला। इस विभाग में न तो कोई नौकर है और न ही कोई सचिव। न ही इस विभाग में कभी कोई मीटिंग हुई है। खुद मंत्री भी इसकी तलाश में रहे।

पर जैसे ही यह मामला सरकारी उच्च अधिकारियों के संज्ञान में आया तो सरकार ने इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया। पंजाब सरकार ने इसके लिए बाकायदा सरकारी गजट नोटिफिकेशन जारी किया। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, प्रशासनिक सुधार विभाग अब अस्तित्व में नहीं है, जिसके बाद पंजाब के राज्यपाल ने मुख्यमंत्री की सलाह पर 7 फरवरी 2025 से यह बदलाव प्रभावी कर दिया है।


वर्ष 2023 में दी गई थी विभाग की जिम्मेदारी

मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल अजनाला से विधायक हैं। उनके पास पहले कृषि एवं किसान कल्याण विभाग था। जिसे सरकार ने वापस ले लिया था। इसके बाद 1 जून 2023 को उनके विभागों में बदलाव किए गए। इसके साथ ही एनआरआई और प्रशासनिक सुधार विभाग भी उन्हें सौंप दिया गया।

पता चला है कि कुलदीप सिंह धालीवाल 20 महीने से विभाग की तलाश कर रहे थे। न तो उन्हें विभाग मिला और न ही विभाग के पास कोई कमरा था। इस गायब विभाग में न तो कोई सेवादार है और न ही कोई सचिव। न ही इस विभाग में कभी कोई मीटिंग हुई है।


मुख्यमंत्री संज्ञान में लाने के बाद की गई कार्रवाई

मामला सामने आने के बाद पंजाब सरकार ने अपनी गलती सुधार ली। इसके बाद उनसे वह विभाग वापस ले लिया गया। जो असल में था ही नहीं। अब उनके पास सिर्फ एनआरआई विभाग रहेगा। हैरानी की बात यह है कि यह विभाग सिर्फ सरकारी रिकॉर्ड में ही चल रहा था। मामला सामने आते ही इसे तुरंत सीएम भगवंत मान के संज्ञान में लाया गया। साथ ही 23 सितंबर 2024 को जारी नोटिफिकेशन में संशोधन किया गया।


कुलदीप सिंह धालीवाल पंजाब कैबिनेट में वरिष्ठ मंत्री हैं। साथ ही उनका राजनीतिक रसूख भी है। 2022 में जब राज्य में आम आदमी पार्टी की 92 विधायकों की मजबूत सरकार बनी तो कुलदीप सिंह धालीवाल को कृषि मंत्री बनाया गया।

इस मुद्दे पर पंजाब कांग्रेस पार्टी के प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा ने तंज कसा है। उन्होंने सिर्फ एक लाइन में लिखा है कि बदलाव क्या है। उन्होंने ये शब्द अंग्रेजी में लिखे हैं।

शिरोमणि अकाली दल की नेता और बठिंडा की सांसद हरसिमरत कौर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा- स्टाइल।

मंत्रियों को विभाग आवंटित करना जो अस्तित्व में ही नहीं हैं और जिन्हें खुद नहीं पता कि उनके पास कौन से विभाग हैं। यह सब इसलिए हो रहा है क्योंकि मंत्रियों की शासन में कोई भूमिका नहीं है क्योंकि सरकार दिल्ली से रिमोट कंट्रोल से चल रही है।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

पहले तिलक-वंदन फिर पोलिंग पार्टी की आरती, हेडमास्टर ने लगाया बैज और पुष्प वर्षा कर स्वागत-अभिनंदन

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के तृतीय चरण के तहत रविवार को कटघोरा और पाली में…

8 hours ago

हसदेव तट पर मिले गौवंश के अवशेष, आरोपियों को पकड़ने पार्षद नूतन सिंह ने किया 15 हजार के इनाम का ऐलान

पुरानी बस्ती क्षेत्र में एक माह के भीतर एक बार फिर गौवंश के अवशेष मिले…

8 hours ago

BJP ने विधायक पुरंदर मिश्रा को सौंपी कोरबा नगर निगम के लिए सुघ्घर सभापति के खोज की जिम्मेदारी, देखिए 10 की लिस्ट

भारतीय जनता पार्टी ने नगर निगम के सभापति की कुर्सी पर सुयोग्य जनप्रतिनिधि के चयन…

12 hours ago

Clerk & Peon Vacancy, 20 हजार वेतन और निःशुल्क आवेदन के लिए सिर्फ आज शाम 5 बजे तक वक्त

नौकरी की खोज में जुटे हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है।…

18 hours ago

बिना बताए थे चुनाव कार्य से नदारद, असंचयी प्रभाव से रोकी गई दो हेडमास्टरों की एक वार्षिक वेतनवृद्धि

बिना बताए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव व नगरीय निकाय निर्वाचन कार्य में बिना सूचना अनुपस्थित रहने…

1 day ago

खड़े ट्रक से टकराई त्रिवेणी जा रहे 11 यात्रियों से भरी जीप, भीषण हादसे में कटकर सड़क पर जा गिरा एक महिला का सिर, छह की मौत

आज सुबह सात बजे वाराणसी-प्रयागराज हाईवे में जीटी रोड पर मिर्जामुराद के पास एक भयानक…

1 day ago