Home छत्तीसगढ़ Main Exam 2024-25 : रंग पंचमी के दूसरे दिन 20 मार्च से...

Main Exam 2024-25 : रंग पंचमी के दूसरे दिन 20 मार्च से शुरू होंगे कॉलेज के इम्तिहान, हिन्दी भाषा में भरा जाएगा पहला पर्चा

292
0

कॉलेजों में शिक्षा सत्र 2024-25 की मुख्य परीक्षाओं के टाइम टेबल घोषित कर दिए गए हैं। विभिन्न पाठ्यक्रमों में 20 मार्च को हिंदू अथवा अंग्रेजी भाषा में पहला पर्चा भरा जाएगा। इन परीक्षाओं में स्नातक प्रथम वर्ष के पूरक अंतिम अवसर (Suppl. last chance) एवं स्नातक II, III वर्ष के नियमित, स्वाध्याई, पूर्व और पूरक परीक्षार्थी (Reg./Pvt./Ex/Suppl.) शामिल होंगे। परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित होंगी। पहली पाली में सुबह 7 बजे से सुबह 10 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक पर्चा भरा जाएगा।



बिलासपुर/कोरबा(theValleygraph.com)। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर द्वारा आयोजित की जाने वाली मुख्य परीक्षा सत्र 2024-25 (ANNUAL (MAIN) EXAMINATION-2025 TIME TABLE) के विभिन्न पाठ्यक्रमों की अंतिम (स्थायी) समय-सारणी जारी हो चुकी है। संबंधित परीक्षार्थी विश्वविद्यालय की अधिकृत वेबसाइट https://www.bilaspuruniversity.ac.in/timetable.php पर जाकर परीक्षा कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अटल विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक की ओर से जारी नोटिफिकेशन के माध्यम से संबद्ध समस्त महाविद्यालयों एवं परीक्षार्थियों को भी सूचित किया गया है, कि समय सारणी का ध्यान पूर्वक अवलोकन कर अपने विषय-संकाय एवं कक्षा के परीक्षा कार्यक्रम की तिथि और समय नोट कर सकते हैं।


मुख्य परीक्षा 2024-25 के लिए जारी नोटिफिकेशन और विस्तृत समय सारणी के लिए यहां क्लिक करें…,


https://www.bilaspuruniversity.ac.in/timetable.php



BA की समय सारणी…


BSC की समय सारणी…


BED की समय सारणी…


BLIB & ISC की समय सारणी…


BBA की समय सारणी…


BCA की समय सारणी…


PGDCA की समय सारणी…


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here