Home छत्तीसगढ़ College Exam : एक मार्च से होंगी PGDBM, BSc Home साइंस प्रथम-द्वितीय...

College Exam : एक मार्च से होंगी PGDBM, BSc Home साइंस प्रथम-द्वितीय व MA Philosophy समेत इन विषयों की परीक्षाएं

112
0

अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर की मुख्य परीक्षा 2024-25 को लेकर परीक्षा कार्यक्रम की रुपरेखा जारी की गई है। इसके अनुसार PGDBM, BSc Home साइंस प्रथम एवं द्वितीय वर्ष और M.A. Philosophy समेत विभिन्न पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं एक मार्च से प्रारंभ हो रही हैं।



बिलासपुर/कोरबा(theValleygraph.com)। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर द्वारा आयोजित की जाने वाली सत्र 2024-25 के मुख्य परीक्षा अंतर्गत कक्षा बी.एससी. होम साइंस भाग-द्वितीय एवं तृतीय, पी.जी. डीबीएम, पी.जी. डीआईबी, पी.जी. डिप्लोमा इन लेबर लॉ, एम.ए. दर्शनशास्त्र पूर्व एवं अंतिम की अंतिम (स्थायी) समय-सारणी विश्वविद्यालय की अधिकृत वेबसाइट http://www.bilaspuruniversity.ac.in पर जारी की जा चुकी है। विश्वविद्यालय से संबद्ध समस्त महाविद्यालयों एवं परीक्षार्थियों को सूचित किया गया है, कि समय-सारणी का ध्यानपूर्वक अवलोकन कर लें।


अपने पाठ्यक्रम की समय सारणी का अवलोकन करें 

अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर ने मुख्य परीक्षा 2024-25 को लेकर परीक्षा कार्यक्रम की रुपरेखा जारी की है।


PGDBM & PGDIB


बीएससी होम साइंस प्रथम एवं द्वितीय वर्ष


MA दर्शनशास्त्र


P.G. DIPLOMA IN LABOUR LAW


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here