Home छत्तीसगढ़ पाली महोत्सव का आनंद लेना हो तो पहले देख लें पुलिस का...

पाली महोत्सव का आनंद लेना हो तो पहले देख लें पुलिस का ये रूट चार्ट, कहां है पार्किंग और अन्य सुविधाएं

252
0

दो दिवसीय पाली महोत्सव बुधवार 26 फरवरी से शुरू होगा। कला और संस्कृति की अनुपम झलक का आनंद लेने की प्लानिंग आप भी कर रहे हैं तो इसके पहले पुलिस प्रशासन की व्यवस्था पर जरूर गौर करें। महोत्सव के दिनों के आयोजन को लेकर पुलिस ने रूट चार्ट जारी किया है। इसमें बताया गया है कि कहां पर पार्किंग और अन्य सुविधाएं नियोजित की गई हैं।


कोरबा। दो दिवसीय पाली महोत्सव कार्यक्रम 26 व 27 फरवरी को पाली ब्लॉक के ग्राम केराझरिया में आयोजित की जाएगी। सहायक आयुक्त ने बताया कि पाली में स्थानीय संस्कृति को बढ़ावा देने पाली महोत्सव कार्यक्रम के पहले दिन साइकिल रेस होगी। स्पर्धा में 15 वर्ष की आयु के प्रतिभागी भाग ले सकेंगे। विजेता प्रतिभागियों को इनाम दिए जाएंगे। वीडियोग्राफी स्पर्धा में संस्कृति व पर्यटन पर आधारित वीडियो बनाकर भेजनी होगी। इस थीम पर अधिकतम तीन से चार मिनट का वीडियो जिला प्रशासन को 21 फरवरी तक भेजनी होगी। इसे ऑनलाइन लिंक में अपलोड करना होगा। चयनित वीडियो को जिला प्रशासन पाली महोत्सव में दिखाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here