बंदियों को तारने जेल में प्रकट हुई मां गंगे और फिर चहारदीवारी में लगा महाकुंभ, बंदियों ने त्रिवेणी के गंगाजल में लगाई आस्था की डुबकी

Share Now

जेल में गंगा स्नान

धार्मिक मान्यता है कि मां गंगा में डुबकी लगाने से जीवन के समस्त पाप धुल जाते हैं। जहां करोड़ों लोग महाकुंभ पहुंचे, विभिन्न मामलों में कारावास में कैद कैदियों और बंदियों के मोक्ष के लिए भी छत्तीसगढ़ सरकार ने खास पहल की है। गृह मंत्री विजय शर्मा के निर्देश पर प्रदेशभर के जेलों में महाकुंभ उत्सव मनाया गया और इतना ही नहीं, बंदियों के लिए भेजे गए त्रिवेणी का गंगा जल टंकियों में भरकर उसमें गंगा स्नान की भी व्यवस्था की गई। इसी कड़ी में कोरबा जिला जेल और कटघोरा उप जेल में यही इंतजाम किया गया था। जेलों के भीतर में आस्था का उत्साह उमड़ पड़ा और वहां के बंदियों ने चार दीवारी के भीतर ही हर हर गंगे की गूंज के साथ आस्था के संगम में डुपकी लगाई।


कोरबा(theValleygraph.com)। उल्लेखनीय होगा कि गृहमंत्री विजय शर्मा की पहल पर प्रदेशभर की जेलों में गंगास्नान की विशेष व्यवस्था की गई थी। इसी कड़ी में कोरबा जिला जेल में 100 से अधिक कैदियों ने गंगाजल स्नान में भाग लिया। जेल की टंकी में गंगाजल भरकर विशेष पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद कैदियों ने बारी-बारी से स्नान किया। इसी तरह कटघोरा उप जेल में भी महाकुंभ उत्सव और गंगा स्नान का आयोजन किया गया था।

जेल महानिदेशक हिमांशु गुप्ता ने इस कार्यक्रम के लिए विशेष व्यवस्था की। कैदियों और जेल स्टाफ ने उत्साह के साथ इस आयोजन में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि यह पहल कैदियों में धार्मिक और आध्यात्मिक चेतना जागृत करने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है।


जेल परिसर में गूंजे ‘हर-हर गंगे’ के जयकारे

कैदियों ने इस स्नान से मानसिक और आत्मिक शांति की प्राप्ति की आशा जताई। जेल परिसर में गूंजे ‘हर-हर गंगे’ के जयकारों के साथ पूरा माहौल भक्तिमय हो गया।


प्रदेश के सभी 33 जेलों में बंदियों ने किया गंगा स्नान

बता दें कि छत्तीसगढ़ की सभी 33 जेलों में कैदियों को प्रयागराज महाकुंभ के त्रिवेणी संगम से लाए गए गंगाजल से स्नान कराया गया। गृहमंत्री विजय शर्मा की पहल पर इस पवित्र जल से राज्य की 4 सेंट्रल जेल, 20 जिला जेल और 8 उप जेलों के कैदियों ने स्नान किया।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

अन्याय-असत्य में कितना भी आत्मविश्वास क्यों न हो, सत्य और भक्ति की होलिका में भस्म हो जाते हैं : मंत्री लखन

कोरबा। वाणिज्य उद्योग और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने समस्त प्रदेशवासियों को होली की…

16 hours ago

किसानों के रिकॉर्ड डिजिटल करने की गति धीमी, कलेक्टर अजीत वसंत ने 6 तहसीलदारों को थमाया नोटिस

कोरबा। भारत सरकार द्वारा ऐग्री स्टेक कार्यक्रम के तहत कृषि क्षेत्र एवं किसानों के रिकार्ड…

1 day ago

ऑनलाइन डाइट प्लान से सावधान, मोटापे की शर्मिंदगी से बचने महीनों पानी पर जिंदा रही, 18 साल की युवती की मौत

बिना चिकित्सा एक्सपर्ट की सलाह लिए सेहत के लिए नुकसान की वजह बन सकते हैं…

1 day ago

लोकल की पूछ-परख से किसके दिल में आतिश, कौन कर रहा कोरबा की “नूतन” फिजा में छत्तीसगढ़िया नेतृत्व के खिलाफ “अ-हित” की साजिश

नगर निगम में सभापति के चुनाव में बीजेपी द्वारा तय प्रत्याशी हितानंद अग्रवाल की जगह…

2 days ago

नगर पंचायत छुरीकला में भारतीय जनता पार्टी की बड़ी जीत, हीरानंद पंजवानी निर्विरोध उपाध्यक्ष निर्वाचित

छुरीकला। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की संगठनात्मक शक्ति और जिलाध्यक्ष मनोज शर्मा की कुशल रणनीति…

2 days ago