RPF कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के पहले RRB का नोटिस, अब इन अभ्यर्थियों को SC कोटे के आरक्षण का लाभ नहीं

Share Now

संबंधित अभ्यर्थियों को अपना ओबीसी एनसीएल सर्टिफिकेट asrrb@scr.railnet.gov.in पर ईमेल करना होगा। 

रेलवे प्रोटेक्शन फ़ोर्स (RPF) में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा से पहले जाति प्रमाण पत्र को लेकर रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने एक अहम नोटिस जारी किया है। यह नोटिस उन अभ्यर्थियों के लिए है, जिन्होंने एससी (अनुसूचित जाति) कोटे के तहत आवेदन किया है। स्मरण रहे कि सुप्रीम कोर्ट ने तीन-चार जाति को अनुसूचित जाति से हटाकर अत्यंत पिछड़ा वर्ग में शामिल करने का आदेश दिया है। ऐसे में इन्हें अब एससी के आरक्षण का लाभ नहीं मिल सकेगा।


उच्चतम न्यायालय के आदेश के मध्य नजर रेलवे भर्ती बोर्ड ने कहा है कि इन वर्गों के अभ्यर्थियों को अब ईमेल से अपना लेटेस्ट जाति प्रमाण पत्र भेजना होगा। यह नोटिस न सिर्फ बिहार के, बल्कि बिहार से अन्य राज्यों में शिफ्ट हुए स्थाई और अस्थाई होने वाले दोनों स्वासी, पान्र, तांती और तातवां वर्गों के अभ्यर्थियों के लिए है। इन अभ्यर्थियों को अपना ओबीसी एनसीएल सर्टिफिकेट asrrb@scr.railnet.gov.in पर ईमेल करना होगा। ईमेल में आवेदन पंजीकरण संख्या, आवेदक का नाम, पंजीकृत मोबाइल नंबर, सीईएन नंबर, पुराना समुदाय और जाति और संशोधित समुदाय और जाति का जिक्र करना होगा।


उन सभी अभ्यर्थियों का ध्यान आकर्षित किया जाता है जिनके आवेदन सीईएन आरपीएफ 02/2024 (कांस्टेबल) के लिए (अनंतिम/सशर्त) स्वीकार किए गए हैं और (क) वे मूल रूप से पैन/सवासी/पैनआर/तांती-तत्व (आवेदक) जातियों से संबंधित हैं और (ख) वे बिहार राज्य से संबंधित हैं या बिहार राज्य से अन्य राज्यों में (अस्थायी/स्थायी रूप से) स्थानांतरित हो गए हैं और (ग) उनके ऑनलाइन आवेदन में ‘समुदाय’ फ़ील्ड में एससी समुदाय के रूप में भी उल्लेख किया गया है।


उच्चतम न्यायालय के निर्णय के आलोक में: डॉ. भीम राव अंबेडकर विचार मंच, बिहार, पटना और बिहार राज्य एवं अन्य के बीच सर्वोच्च न्यायालय सिविल अपील संख्या 18802/2017, दिनांक 15.07.2024 का निर्णय जिन अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन में अपना समुदाय अनुसूचित जाति के रूप में उल्लेख किया है और साथ ही (ए) मूल रूप से पैन/सवासी/पैनआर/तांती-तत्व (ऐदाद) जाति के हैं और (बी) बिहार राज्य के हैं या केवल बिहार राज्य से अन्य राज्यों में (अस्थायी रूप से/स्थायी रूप से) प्रवासित हुए हैं, उन्हें निम्नलिखित विधि से नीचे लिखे विवरण प्रस्तुत करना चाहिए:-

A) अभ्यर्थियों को 01-09-2024 को या उसके बाद जारी अपने नवीनतम जाति प्रमाण पत्र की स्व-सत्यापित स्कैन की गई प्रति प्रस्तुत करनी होगी।

B) ओबीसी-एनसीएल (नॉन क्रीमी लेयर) श्रेणी के तहत उम्मीदवार (तांती-तत्व जाति से संबंधित) पर विचार करने के लिए, उसे बिहार राज्य सरकार के सक्षम राजस्व अधिकारियों द्वारा जारी ‘फॉर्म VII ए’ के अनुसार जाति प्रमाण पत्र या अन्य राज्यों में समकक्ष प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना चाहिए, जो सीईएन आरपीएफ 02/2024 (कॉन्स्टेबल) के अनुलग्नक-II के बराबर भी हो। 

C) स्कैन की गई कॉपी पीडीएफ प्रारूप में होनी चाहिए और ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के दौरान पंजीकृत ईमेल आईडी के माध्यम से विशेष रूप से भेजी जानी चाहिए।

D) ईमेल में निम्नलिखित विवरण भी शामिल होने चाहिए: आवेदन पंजीकरण संख्या, आवेदक का नाम, पंजीकृत मोबाइल नंबर, सीईएन नंबर, पुराना समुदाय और जाति और संशोधित समुदाय और जाति। 

E) ईमेल को आरआरबी सिकंदराबाद आधिकारिक ईमेल आईडी: ‘asrrb@scr.railnet.gov.in’ पर भेजा जाना चाहिए। 

F) अपने पंजीकृत ईमेल के माध्यम से उपरोक्त ईमेल आईडी पर स्व-सत्यापित स्कैन किए गए नवीनतम समुदाय और जाति प्रमाण पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 30-03-2025 को या उससे पहले है। (23:59 बजे)। सभी उम्मीदवार जिन्होंने नवीनतम समुदाय और जाति प्रमाण पत्र जमा किया है, उन्हें उनकी संशोधित जाति / समुदाय के अनुसार भर्ती के आगे के चरणों के लिए विचार किया जाएगा।


अगर ऐसे उम्मीदवारों में से कोई भी जो इस नोटिस का जवाब नहीं देता है और सक्षम प्राधिकारी द्वारा 01-09-2024 को या उसके बाद जारी अपना स्व-सत्यापित स्कैन किया हुआ नवीनतम जाति प्रमाण पत्र जमा करने की अंतिम तिथि यानी 30-03-2025 तक नहीं भेजता है, तो बाद में ऑनलाइन आवेदन में उल्लिखित समुदाय (एससी) के अनुसार भर्ती के आगे के चरणों के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इन उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन के समय अनिवार्य रूप से नया जाति प्रमाण पत्र लाना होगा जो 01-09-2024 को या उसके बाद जारी किया गया हो और साथ ही पुराना जाति / समुदाय प्रमाण पत्र जो ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि से पहले जारी किया गया हो। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि यदि दोनों प्रमाणपत्रों में कोई विसंगति पाई जाती है, तो उसकी उम्मीदवारी को अनारक्षित श्रेणी के अंतर्गत माना जाएगा, बशर्ते कि उम्मीदवार भर्ती के पूरे चक्र के लिए लागू शर्तों को पूरा करता हो। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आगे की अपडेट के लिए नियमित रूप से आरआरबीएस की आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

देश के सच्चे रक्षकों के नाम राखी का पावन बंधन, ब्रह्माकुमारी दीदियों ने CISF जवानों को पहनाया रक्षासूत्र

ओंकारेश्वर। केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) इकाई – ओंकारेश्वर पावर स्टेशन लाइन में रक्षा बंधन…

1 hour ago

HSRP कैंप: हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगवाने कल से प्रेस क्लब तिलक भवन में लगेगा 3 दिनों का शिविर

हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) लगवाने की सोच रहे वाहन स्वामियों के लिए खास खबर…

5 hours ago

EIDC-One: स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होगा ओपन Badminton टूर्नामेंट ‘एकलव्य इंडिपेंडेंस डे कप-1’

EIDC- One : एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना कोरबा के भव्य बैडमिंटन कोर्ट में रोमांचक मुकाबलों के…

7 hours ago

इस बैंक में होगी 750 प्रशिक्षुओं की नियुक्ति, आवेदन आज से, 10 हजार से 15 हजार प्रतिमाह मिलेगा स्टाइपेंड

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक इंडियन ओवरसीज बैंक की ओर से प्रशिक्षु अधिनियम, 1961 के तहत…

8 hours ago

उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने जिले और प्रदेशवासियों को दी भोजली तिहार की बधाई

कोरबा। कोरबा विधायक, वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने जिले और प्रदेशवासियों…

8 hours ago

स्पर्धा में भाग लेकर बहनों ने स्कूल में ही बनाई राखी, फिर अपनी कक्षा के सहपाठी भाईयों की कलाई पर सजाई

रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 4 कोरबा में में रखी बनाओ…

21 hours ago