इस हॉस्पिटल में बेटियों के लिए नेत्र जांच की ट्रेनिंग-पढ़ाई मुफ्त, पर हर लड़की को फुटबॉल खेलना अनिवार्य

Share Now

लड़कियों के लिए पढ़ाई के साथ साथ खुद की सेहत पर फोकस लाजमी है। पर अगर बेहतर करियर की राह पर चलते हुए अच्छी शिक्षा के साथ फुटबॉल जैसे उत्साह से लबरेज खेल का सामंजस्य हो, तो क्या कहना। खास बेटियों के लिए एक ऐसी की कमाल की पहल की जा रही है। बिहार के एक हॉस्पिटल में नेत्र जांच की ट्रेनिंग ले रही लड़कियों के लिए फुटबॉल खेलना अनिवार्य रखा गया है, ताकि वे अपने सपनों को उड़ान देकर मनचाही मंजिलें दौड़कर हासिल कर सकें।


पटना(http://theValleygraph.com)। यह अनूठी और अनुकरणीय पहल पटना से 50 किमी दूर स्थित अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल में देखने को मिली। यहां आस पास किनगरीब लड़कियों को ऑप्टोमेट्रिस्ट (दृष्टि परीक्षण करने वाले ट्रेंड प्रोफेशनल) की ट्रेनिंग तो दी ही जा रही है, इसके साथ-साथ फुटबॉलर भी बनाया जा रहा है है। यहां ट्रेनिंग ले रही हर लड़की के लिए फुटबॉल खेलना अनिवार्य है। यहां से 15 लड़कियां राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुकी हैं। इनमें एक सोनिया राय बिहार महिला फुटबाल टीम की कप्तानी भी कर चुकी हैं। इस मुफ्त शैक्षणिक कार्यक्रम का नाम ‘फुटबॉल टू आईबॉल’ है। संस्थान 10वीं-12वीं पास गरीब लड़कियों को 16 साल से मुफ्त आवासीय प्रशिक्षण देकर ऑप्टोमेट्रिस्ट बना रहा है। 2009 से अब तक 725 लड़कियां ट्रेंड हुई हैं। यहां बच्चियों का रहना-खाना-पढ़ना सब मुफ्त है। अभी 286 लड़कियां इस प्रोग्राम में पढ़ रही हैं। इसमें पास होने वाली कई लड़कियों को अस्पताल में ही नौकरी मिल जाती है। कुछ एमबीए-पीएचडी भी कर रही हैं। यहां गरीबी रेखा के नीचे वाले परिवार की लड़कियों को दाखिला मिलता है। शर्त है कि 23 साल की उम्र से पहले उनकी शादी नहीं होगी।


अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मृत्युंजय तिवारी ने बताया कि इसकी शुरुआत कैसे हुई? कहा-2009 में स्थानीय ग्रामीण विद्यालय में कुछ बच्चियों को कागज का गोला बनाकर खेलते देख उनसे बात की तो पता चला वे भी फुटबॉल खेलना चाहती हैं। इसके बाद कोलकाता के पेशेवर फुटबॉलर रह चुके मृत्युंजय ने इन्हें फुटबॉल खिलाना शुरू किया। उनकी 12वीं तक स्कूलिंग के साथ-साथ फाउंडेशन कोर्स कराकर ऑप्टोमेट्री का स्नातक कोर्स कराया। वहीं, बेल्जियम में बेब्स फुटबॉल लीग शुरू हुई है। इसमें हर गोल पर अखंड ज्योति के ‘फुटबॉल टू आईबॉल’ प्रोग्राम को 100 रु. का डोनेशन मिलता है। साल 2011 में 19 वर्षीय एल्बन हेरिक्स अपने तीन साथियों के साथ यहां आए थे। बेल्जियम लौटे तो इस लीग की शुरुआत की।


16 लाख गरीबों की आंखों का मुफ्त ऑपरेशन होगा

अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल के चिकित्सा निदेशक डॉक्टर अजीत पोद्दार ने बताया कि 2030 तक श्रीराम शर्मा आचार्य चैरिटेबल ट्रस्ट ने 300 अखंड ज्योति प्राथमिक नेत्र जांच केन्द्र खोलने का लक्ष्य रखा है। अखंड ज्योति अस्पतालों में 17 वर्षों में 10 लाख आंखों के ऑपरेशन किए गए हैं। वहीं अगले 6 साल में 20 लाख आंखों की सर्जरी का लक्ष्य रखा गया है। इनमें से 16 लाख गरीब मरीजों की आंखों का निशुल्क ऑपरेशन होगा।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

लोकल की पूछ-परख से किसके दिल में आतिश, कौन कर रहा कोरबा की “नूतन” फिजा में छत्तीसगढ़िया नेतृत्व के खिलाफ “अ-हित” की साजिश

नगर निगम में सभापति के चुनाव में बीजेपी द्वारा तय प्रत्याशी हितानंद अग्रवाल की जगह…

8 hours ago

नगर पंचायत छुरीकला में भारतीय जनता पार्टी की बड़ी जीत, हीरानंद पंजवानी निर्विरोध उपाध्यक्ष निर्वाचित

छुरीकला। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की संगठनात्मक शक्ति और जिलाध्यक्ष मनोज शर्मा की कुशल रणनीति…

10 hours ago

Vacancy@विनायक पब्लिक स्कूल, टीचर-केयरटेकर, बस ड्राइवर समेत इन पदों पर नौकरी का सुनहरा मौका

बांकी-मोंगरा में संचालित विनायक पब्लिक स्कूल में शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक समेत विभिन्न पदों पर…

10 hours ago

कॉलेज स्टूडेंट ध्यान दें, मुख्य परीक्षा 2024-25 के लिए AU से प्रवेश पत्र जारी, त्रुटि सुधार का भी विकल्प

अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर द्वारा मुख्य परीक्षा 2025 के प्रवेश पत्र जारी कर दिए…

14 hours ago

पुलिस एनकाउंटर में मारा गया गैंगस्टर अमन साहू, TP नगर कोरबा में हुई फायरिंग का था मास्टर माइंड

कोरबा में दो साल पहले हुई फायरिंग में शामिल रहे कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू (साव)…

18 hours ago

VIP कलेवर लिए गाड़ी में ब्लैक फिल्म और पुलिस सायरन लगाए फर्राटे भर रहा था सैलून संचालक, पुलिस ने निकाली हेकड़ी

अफसर और मंत्रियों कैसे ओहदे पर आकर उनकी गाड़ियां भी VIP कलेवर में रंग जाती…

1 day ago