महाकुंभ में नहीं लगा सके डुबकी तो कोई बात नहीं, त्रिवेणी से गंगा जल लेकर हर जिले में पहुंचेंगे दमकल

Share Now

तीर्थराज प्रयागराज के संगम का जल सलाखों के पीछे बंदियों तक जेल में पहुंचा था। उत्तर प्रदेश सरकार की पहल पर ये सुविधा प्रदान की गई थी। अब अगर कोई आम श्रद्धालु भी किसी वजह से संगम में डुबकी नहीं लगा सका है तो सरकार ने उसकी भी व्यवस्था कर दी है। मेला क्षेत्र में आग बुझाने के लिए 24 घण्टे तैनात रहे प्रदेश भर से आए दमकल वाहन (Fire Brigade) सभी 75 जिलों में वापसी के समय संगम का जल भी ले जाएंगे। ये जल स्नान से वंचित रह गए लोगों को पुण्य का भागीदार बनाएगा।


वापसी के समय टैंकरों में भरेंगे संगम का जल

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अनूठी पहल की हैं। इसके बाद एडीजी फायर पद्मजा चौहान ने सीएफओ को दमकल वाहनों को जिलों में वापसी के समय संगम का जल लेकर जाने के संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं। 13 जनवरी पौष पूर्णिमा से शुरू हुए महाकुंभ का औपचारिक समापन यूं तो 26 फरवरी को हुआ लेकिन 27 फरवरी गुरुवार को सीएम ने पूरा दिन मेला क्षेत्र में बिताया और पूजा अर्चना कर व्यवस्था से जुड़े रहे लोगों के लिए अहम घोषणाएं भी कीं।


डुबकी से वंचित रहे लोगों को मिलेगा पुण्य

इसी दौरान उन्होंने मेला क्षेत्र में दिन रात ड्यूटी पर मुस्तैद रहने वाले अग्निशमन विभाग की सेवाओं को सराहा और उन्हें एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी सौपी। उन्होंने कहा कि संगम में 66 करोड़ से अधिक लोगों ने डुबकी लगाई लेकिन तमाम ऐसे भी लोग होंगे जो किसी कारण से संगम तक नहीं आ सके। अब संगम का जल उन तक पहुंचाया जाएगा। इसके लिए दमकल के वाहन माध्यम बनेंगे। ये सभी ड्यूटी से अपने जिलों को वापसी के समय फायर टेंडर में संगम का जल भरकर ले जाएंगे।


जिलों में सीएफओ कराएंगे वितरण

जिलों में सीएफओ (चीफ फायर आफिसर) संगम के इस जल का वितरण कराएंगे। बता दें कि मेला क्षेत्र में ड्यूटी के लिए पांच हजार से 42 हजार लीटर क्षमता वाले लगभग 250 से अधिक दमकल वाहन आये थे। जिन्होंने मेला क्षेत्र में हर आग को समय रहते काबू कर लिया। अब यही वाहन संगम का पवित्र जल लेकर जिलों को वापस होंगे। अपने जिलों के लिए इनकी वापसी शुक्रवार से धीरे धीरे शुरु हो जाएगी।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

करीब साढ़े 6 घंटे लेट आई लिंक एक्सप्रेस, क्योंकि ट्रैक पर अचानक आ गिरा था पत्थर, पायलट ने आपात ब्रेक लगाकर टाला बड़ा हादसा

शुक्रवार को विशाखापत्तनम से कोरबा लौट रही लिंक एक्सप्रेस करीब साढ़े 6 घंटे लेट से…

7 hours ago

3 माह के भीतर अपने घर में रूफटॉप सोलर प्लांट लगवाएं बिजलीकर्मी, नहीं तो बिजली बिल में विशेष रियायत रद्द

परंपरागत बिजली की बचत, सूर्य की मुक्त व नवीकरणीय ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा एवं…

8 hours ago

रक्षाबंधन पर ‘बहिनी मन संग राखी के तिहार’ का आयोजन, मंत्री लखन ने कोरबा की बहनों को भेजा आमंत्रण

कोरबा नगर विधायक और उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने दी रक्षाबंधन की…

9 hours ago

ओंकारेश्वर की बेटी आद्रिका सिंह ने बढ़ाया मान, इनलाइन स्केटिंग में जिला चैंपियन बन राज्य स्तर के लिए चयनित

ओंकारेश्वर नगर के लिए गर्व का क्षण तब आया, जब यहाँ की होनहार बालिका आद्रिका…

18 hours ago