कोरबा प्रेस काम्प्लेक्स के पास एक थार जीप क्रमांक CG 12 BJ 5038 के चालक ने जमकर उत्पात मचाया। उसने बड़ी लापरवाही ही नहीं, बेदर्दी के साथ वाहन चलाते हुए सड़क किनारे की दुकानों में काफी रफ ड्राइविंग की और इस दौरान सड़क किनारे लगे ठेले, वाहनों ठोकर मारकर फरार हो गया। आम लोगों में से किसी ने उसकी लाइव वीडियो बना ली जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि ट्रांसपोर्ट नगर के प्रेस कॉम्प्लेक्स के पास तेज रफ्तार थार के चालक ने कई दुकानों को जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि हादसे में कुछ लोग उसकी चपेट में आते बाल बाल बचे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, वाहन चालक लापरवाही से गाड़ी चला रहा था और टक्कर के बाद तेजी से भाग निकला। हादसे के दौरान कई दुकान के बोर्ड और वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई, वहीं स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। सीएसईसबी पुलिस ने वाहन नंबर के आधार पर जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश जारी है। घायलों की स्थिति पर नजर रखी जा रही है।