Categories: कोरबा

धान खरीदी, पंजीयन कराने गांव-गांव मुनादी कर किसानों को किया जा रहा है अलर्ट

Share Now

देखिए विडियो…, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक ने वर्ष 2023-24 समर्थन मूल्य पर धान एवं मक्का उपार्जन हेतु किसान पंजीयन के संबंध में जारी की गाइड लाइन।

कोरबा(thevalleygraph.com)। जिला प्रशासन कोरबा के निर्देश पर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की ओर से वर्ष 2023-24 समर्थन मूल्य पर धान एवं मक्का उपार्जन हेतु किसान पंजीयन के संबंध में समिति अथवा कृषकों द्वारा किये जाने वाले कार्य के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं। खास कर धान खरीदी के लिए जरूरी मापदंड और प्रक्रिया को पूरा करने में यह सहायक होंगे। इनकी जानकारी प्राप्त कर प्रक्रिया पूर्ण करने और किसानों को अलर्ट करने के लिए गांव गांव में मुनादी भी कराई जा रही है।

कृषक कार्य पूर्व वर्ष के पंजीकृत किसान अपना समस्त दस्तावेज ऋण पुस्तिका, बी-1, आधार की छायाप्रति, बैंक पासबुक की छायाप्रति, IFSC कोड, मोबाईल नम्बर, नामिनी का आधार लेकर समिति में संशोधन का कार्य 30 सितम्बर 2023 तक करा सकते, तथा 31 अक्टूबर 2023 तक नवीन पंजीयन हेतु कृषक उक्त समस्त दस्तावेज के साथ आवेदन समिति में जमा कर पावती प्राप्त कर सकते हैं।

01. नवीन कृषक पंजीयन तिथि 01 जुलाई 2023 से 31 अक्टूबर 2023 तक।

02 संशोधन हेतु आवेदन प्रस्तुत करने की तिथि 30 सितम्बर 2023 तक

03, कृषक के आवेदन एवं आवश्यक दस्तावेजों का परीक्षण एवं सत्यापन करना ।

04. कृषक के आवेदन अनुसार एकीकृत किसान पोर्टल पर सहकारी समिति द्वारा कृषक का पंजीयन की कार्यवाही करना।

05. नवीन पंजीयन एवं संशोधन के लिये कृषक आवश्यक दस्तावेज ऋण पुस्तिका, बी-1, आधार नम्बर, बैंक पासबुक की छायाप्रति के साथ समिति प्राप्त कर सकेगा।

06 विगत खरीफ वर्ष 2022-23 में पंजीकृत किसानों को अगामी खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 के लिए पंजीकृत माना जाए एवं इसके लिए विगत खरीफ वर्ष 2022-23 में पंजीकृत किसानों की दर्ज भूमि एवं धान के रकबे एवं खसरे को राजस्व विभाग के माध्यम से अद्यतन कराया जाये।

07. योजना के अंतर्गत पूर्व वर्ष के पंजीकृत कृषकों को सहकारी समिति द्वारा साफ्टवेयर के लॉगिन में मैन्युअली कैरीफारवर्ड किया जावेगा।

08 किसान द्वारा कोई संशोधन हेतु आवेदन दिनांक 30 सितम्बर 2023 तक समिति में प्रस्तुत नहीं किया जाता है तो समिति द्वारा पूर्व वर्ष के पंजीकृत कृषकों की जानकारी खरीफ वर्ष 2023-24 के लिये किसान पंजीयन हेतु कैरीफारवर्ड किया जा सकेगा।

09. आधार आधारित प्रमाणीकरण (Aadhar Based Authentication) हेतु किसानों की आयु एवं आधार की जानकारी अनिवार्य है। अतएव सभी पंजीकृत / पंजीकरण हेतु इच्छुक कृषकों के आधार की जानकारी अनिवार्य इंद्राज कराया जाये। अतः समितियां संबंधित पंजीकृत / पंजीकरण हेतु किसान से ऋण पुस्तिका, बी-1, आधार की कापी, बैंक पासबुक की छायाप्रति, आई.एफ.एस.सी. कोड, मोबाइल नम्बर, नामिनी का आधार संधारित कर रखे एवं पोर्टल पर इंद्राज आवश्यक रूप से करें।

10. किसान पंजीयन हेतु एकीकृत कृषक पंजीयन पोर्टल पर किसान पंजीयन अवधि के दौरान किसान का एवं उसके एक नामिनी का आधार नंबर लिया जाए।

11. भारत सरकार द्वारा खरीदी कार्यों में पारदर्शिता में सुधार के लिए बायोमेट्रिक आधारित खरीद प्रणाली लागू किये जाने के निर्देश दिये गये है। अतः उपार्जन केन्द्र स्तर पर समितियां उक्त बायोमेट्रिक आधारित खरीद प्रणाली कार्य हेतु एक बायोमेट्रिक मशीन की उपलब्धता सुनिश्चित करें।

12 खरीदी केन्द्र प्रभारी का भी आधार नंबर एकत्रित किया जाए।

13. किसान को बायोमेट्रिक आधारित खरीदी प्रणाली की जानकारी हेतु खरीदी केन्द्र स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाए।

14. प्रत्येक खरीदी केन्द्रों में बायोमेट्रिक व्यवस्था के सुचारू एवं व्यवस्थित संचालन हेतु एक स्थायी खरीदी केन्द्र प्रभारी नामांकित किया जाए।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

Big Breaking : INB View Mode की सुविधा से जोड़े जा रहे जिला सहकारी बैंक, निर्देश जारी

जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक (मर्यादित) बिलासपुर में इंटरनेट बैंकिंग व्यू मोड प्रारंभ हो गया है।…

2 hours ago

DPS बालको में किया गया नवीन शिक्षा सत्र के नए NCC कैडेट्स का नामांकन, चुने गए 25 JD & 26 JW

DPS बालको में शनिवार को विद्यालय की NCC इकाई में नए स्टूडेंट्स के नामांकन के…

21 hours ago

6 जुलाई को घोषित होंगे ICAI CA 2025 के रिजल्ट, ऐसे देखें फाइनल, इंटरमीडिएट और फाउंडेशन के स्कोर

चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने कड़ी मेहनत कर रहे युवाओं के लिए जरूरी खबर है। बता दें…

1 day ago

Korba: गला घोंटकर हत्या करने वाले को उम्रकैद, 5 साल सश्रम कारावास काटेंगे हत्यारे का साथ देने वाले दो सगे भाई

प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश कटघोरा पीठासीन अधिकारी श्रीमती मधु तिवारी द्वारा साक्षियों के साक्ष्य के…

2 days ago

शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत का बड़ा निर्णय, DMF मद से 480 अतिथि शिक्षक और 351 भृत्यों की नियुक्ति पर मुहर

कोरबा। जिले में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधारने की दिशा में कलेक्टर ने अहम फैसला…

2 days ago

पति से 22 साल बाद मांगा भरण-पोषण, पत्नी की याचिका खारिज: हाईकोर्ट ने कहा- अब इसकी हकदार नहीं

उच्च न्यायालय ने एक मामले में पति से 22 साल बाद भरण-पोषण दिलाने दायर की…

2 days ago