महंगाई भत्ते में 53% तक वृद्धि के निर्णय से वर्किंग वूमेन ही नहीं गृहणी भी खुश, उधर छग की 8 लाख महिलाओं के लखपति बनने का लक्ष्य

Share Now

राज्य के बजट पर कोरबा की महिला शक्ति ने प्रतिक्रिया देते हुए इसे छत्तीसगढ़ सरकार का सर्व समावेशी बजट करार दिया है। उन्होंने बजट में सभी वर्गों के लिए नई संभावनाएं बताई और कहा कि महंगाई भत्ते में 53% तक वृद्धि के निर्णय से जहां वर्किंग वूमेन (महिला शासकीय कर्मचारी) में हर्ष है, रसोई के लिए फिक्रमंद गृहणी भी खुश नजर आ रही हैं। उधर इस बजट में प्रदेशभर की 8 लाख महिलाओं के लखपति बनने का लक्ष्य भी मजबूत हो रहा है। इससे जाहिर होता है कि बजट के जरिए प्रदेश की विष्णुदेव सरकार का राज्य की 8 लाख महिलाओं को लखपति बनाने के लक्ष्य की ओर बढ़ते हुए महिला सशक्तिकरण को मजबूत कर विशेष फोकस है।


कोरबा(theValleygraph.com)। छत्तीसगढ़ राज्य शासन के वित्त मंत्री OP चौधरी ने आज विधानसभा में राज्य का सर्व समावेशी बजट प्रस्तुत किया। इस बजट में युवा, महिलाएं, स्वरोजगार, अधोसंरचना, प्रधानमंत्री आवास, लखपति दीदी योजना, शासकीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता, न्यायालयों का डिजिटलीकरण जैसे महत्वपूर्ण विषयों को प्राथमिकता दी गई है।


राज्य के विकास की नई दिशा

इस बजट में रायपुर में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी की स्थापना का प्रावधान किया गया है, जिससे प्रदेश के युवा अब राज्य में ही फैशन टेक्नोलॉजी की उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। इसके साथ ही न्यायालयों के डिजिटलीकरण से त्वरित न्याय प्रक्रिया को बल मिलेगा।


महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा

महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए महतारी वंदन योजना के लिए 5500 करोड़ रुपये का प्रावधान, सात वर्किंग वूमन्स हॉस्टल की स्थापना, तथा ग्रामीण महिलाओं के लिए सुविधायुक्त महतारी सदन बनाए जाने की घोषणा की गई।


बजट पर विभिन्न वर्ग के लोगों ने दी प्रतिक्रियाएं…


कॉलेज स्टूडेंट श्रद्धा ने बताया जनकल्याणकारी बजट

श्रद्धा जांगड़े, मिनीमाता कॉलेज की एमए छात्रा ने बताया, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी की स्थापना से फैशन टेक्नोलॉजी की पढ़ाई अब हमारे राज्य में ही संभव होगी। यह युवाओं के लिए बड़ा अवसर है।“इसकी पढ़ाई के लिए राज्य से अभी बाहर जाना पड़ता है। कमजोर वर्ग के छात्र छात्राएं इस महंगी पढ़ाई से वंचित भी हो जाते हैं।


अधिवक्ता कल्पना पांडेय ने कहा डिजिटलीकरण से त्वरित और पारदर्शी न्याय

अधिवक्ता कल्पना पांडेय ने कहा, “न्यायालयों के डिजिटलीकरण से आम जनता को त्वरित और पारदर्शी न्याय मिलेगा।“ एडवोकेट वर्षा सारथी ने बताया, “महिला सशक्तिकरण के लिए यह आदर्श बजट है। महतारी वंदन योजना और वर्किंग वूमन्स हॉस्टल की स्थापना महिलाओं के लिए बड़ी राहत साबित होगी।“ वरिष्ठ पत्रकार रामेश्वर ठाकुर ने कहा, “पत्रकार सम्मान निधि को 10,000 से बढ़ाकर 20,000 रुपये करना एक सराहनीय कदम है।“इससे जरूरतमंद पत्रकारों और उनके परिवार को निश्चित ही लाभ मिलेगा।


शासकीय कर्मी मंजू शर्मा ने किया 53% तक DA वृद्धि के निर्णय का स्वागत

शासकीय कर्मचारी मंजू शर्मा ने महंगाई भत्ते को 53 प्रतिशत तक बढ़ाने के फैसले का स्वागत किया और इसे कर्मचारियों के लिए आर्थिक राहत करार दिया। बिहान के तहत मातृभूमि स्व सहायता समूह की सदस्याओं ने कहा, “राज्य में 8 लाख महिलाओं को लखपति बनाने का लक्ष्य महिला सशक्तिकरण को मजबूत करेगा।




Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

वर्ल्ड कप इटली में किक बॉक्सिंग का दम दिखाने 9 फाइटर्स की टीम India ने रोम से वेनिस के लिए भरी उड़ान

किकबॉक्सिंग वर्ल्ड कप इटली के लिए कोरबा के अनुभवी किक बॉक्सिंग विशेषज्ञ तारकेश मिश्रा को…

9 hours ago

आज का जरुरी सबक यही है कि नए सफर में पूरी क्षमता से आगे बढ़ें, न रुकें न थकें और मंजिल आने तक अपनी कोशिशें जारी रखें: डाॅ प्रशांत

 कमला नेहरु महाविद्यालय में बीएड अंतिम वर्ष के स्टूडेंट्स के लिए विदाई समारोह आयोजित कोरबा(thevalleygraph.com)।…

17 hours ago

Career Guidance and Counseling Session on Employment Opportunities in the Legal Field Held @ PM Shri Jawahar Navodaya Vidyalaya

Korba(theValleygraph.com) A special Career Guidance and Counseling session on employment opportunities in the legal field…

21 hours ago

खराब परफॉर्मेंस पर तकनीकी सहायकों को शो-कॉज नोटिस, कोरबा-पोड़ी व करतला में 90 दिन मजदूरी पर भुगतान की गति धीमी, CEO नाराज

सीईओ जिला पंचायत दिनेश कुमार नाग ने मंगलवार को मनरेगा के कार्यों की विस्तृत समीक्षा…

1 day ago