शहर के मां सर्वमंगला मार्ग पर स्थित श्याम मंदिर में इन दिनों अलग ही आलोक प्रस्फुटित हो रहा है। मंदिर में जयपुर के कुशल कारीगरों द्वारा बनाई गई 9.5 किलोग्राम चांदी से निर्मित श्री श्याम बाबा की अखंड ज्योत एकादशी के शुभ अवसर पर प्रज्वलित की गई है।
कोरबा(thevalleygraph.com)। एकादशी की पावन तिथि पर श्री श्याम भक्तों की आस्था को रोशन करते हुए एक पुनीत पहल की गई। चांदी के पवित्र दिये में एकादशी के पावन मुहूर्त में श्री श्याम बाबा की अखंड ज्योति प्रज्वलित की गई।
कोरबा शहर के मां सर्वमंगला मार्ग पर स्थित श्याम मंदिर में इन दिनों अलग ही आलोक प्रस्फुटित हो रहा है। मंदिर में जयपुर के कुशल कारीगरों द्वारा बनाई गई 9.5 किलोग्राम चांदी से निर्मित श्री श्याम बाबा की अखंड ज्योत एकादशी के शुभ अवसर पर प्रज्वलित की गई है। श्याम बाबा के भक्त और श्री श्याम मंदिर के अध्यक्ष रोहिणी सुल्तानिया ने इस संबंध में बताया कि धर्म और आस्था की यह पुनीत पहल श्री श्याम बाबा के सभी भक्तों के सहयोग से पूरा हो सका है, जिसमें श्याम भक्तों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई और स्वस्फूर्त आगे बढ़कर तन, मन, धन से सहयोग प्रदान किया है। उन्होंने प्रार्थना की है कि कोरबा व छत्तीसगढ़ समेत क्षेत्र में सुख शांति बनी रहे और श्री श्याम बाबा इन अभी भक्तों की मनोकामना शीघ्र पूरी करें।
कोरबा। शनिवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव एनटीपीसी कोरबा टाउनशिप स्थित श्री श्री सर्वेश्वर…
Balconagar, 16th August 2025: Bharat Aluminium Company Limited (BALCO), India’s iconic aluminium producer and a…
कोरबा। “स्वास्थ्य से बड़ा कोई धन नहीं”,.. इसी सोच के साथ रिसदी रोड स्थित श्वेता…
कोरबा। कोतवाली थाना अंतर्गत तेज व धारदार हथियार से हत्या की कोशिश करने वाला निखलेश…
कोरबा। पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 4 गोपालपुर कोरबा में जीआर जांगड़े वरिष्ठ शिक्षक एवं कार्यवाहक…
कोरबा। केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 एनटीपीसी कोरबा में 79वां स्वतन्त्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया।…