कॉलेज में पढ़ाई के साथ-साथ स्टूडेंट्स के लिए करियर के उचित रास्तों का निर्माण भी लाजमी है : डॉ शिखा शर्मा

Share Now

महाविद्यालय में उच्च शिक्षा पूरी करने के बाद ज्यादातर युवाओं के लिए अपने पैरों पर खड़े होने का वास्तविक संघर्ष शुरू होता है। इसलिए यह लाजमी है कि उन्हें कॉलेज में रहते तैयार हो जाना चाहिए। यही मंशा रखते हुए EVPG कॉलेज और प्रिज्म कॉलेज ऑफ इंस्टीट्‌यूशन मिलाई के संयुक्त तात्वावधान में कैम्पस प्लेसमेन्ट का यह महत्वपूर्ण आयोजन किया जा रहा है। अधिक से अधिक युवाओं के लिए रोजगार के बेहतर और ज्यादा से ज्यादा अवसर बन सकें, कॉलेज प्रबंधन की ओर से यही प्रयास किया जा रहा है। ताकि उनके लिए सुनहरे भविष्य की राह प्रशस्त करने में यथासंभव मदद की जा सके।


कोरबा(theValleygraph.com)। यह बातें गुरुवार 6 मार्च को शासकीय इंजीनियर विश्वेसरैया स्नातकोत्तर महाविद्यालय (EVPG) कोरबा में आयोजित कैम्पस प्लेसमेन्ट में विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान करते हुए प्राचार्य डॉ. शिखा शर्मा ने कहीं। EVPG महाविद्यालय एवं प्रिज्म कॉलेज ऑफ इंस्टीट्‌यूशन मिलाई के संयुक्त तात्वाधान में इस कैम्पस प्लेसमेन्ट का प्रथम चरण स्नातक एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया गया। जिले की अग्रणी उच्च शिक्षण संस्था के अम्बेडकर हॉल में हुए कार्यक्रम का शुभांरभ माँ सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ हुआ। प्राचार्य डॉ. शिखा शर्मा ने स्वागत उद्बोधन में कॅम्पस प्लेसमेन्ट का उद्देश्य एवं आवश्यकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम एवं शिक्षा का वर्तमान परिप्रेक्ष्य में महत्ता पर जोर देते हुए छात्र-छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी। प्रिज्म कॉलेज ऑफ इंस्टीट्‌यूशन भिलाई से आईं डी. स्वप्निल समिता जाना, डायरेक्टर प्लेसमेन्ट ट्रेनिंग ऑफिसर एवं आशीष साहू असिस्टेंट डायरेक्टर ट्रेनिग ऑफिसर ने छात्र-छात्राओं को प्लेसमेन्ट से संबंधित विभिन्न चरणों, कार्य प्रणाली के संदर्भ में विस्तृत जानकारी प्रदान की। प्रथम चरण के अंतर्गत उपस्थित समस्त छात्र-छात्राओं का पंजीयन कर स्क्रीनिंग टेस्ट के तहत् अभिरुचि परीक्षण, ओएमआर फार्म हार्ड कापी के माध्यम से लिया गया।


प्रिज्म कॉलेज ऑफ इंस्टीट्यूशन भिलाई के साथ EVPG कोरबा का त्रिवर्षीय अनुबंधन

यह प्लेसमेन्ट कार्यकम इस महाविद्यालय एवं प्रिज्म कॉलेज ऑफ इंस्टीट्यूशन भिलाई के साथ एमओयू त्रिवर्षीय अनुबंधन के साथ आयोजित किया गया है। जिसके प्रथम चरण में अभिरूचि परीक्षण के माध्यम से छात्र-छात्राओं की स्क्रीनिंग की गई। स्क्रीनिंग प्रक्रिया में चयनित छात्र-छात्राएं द्वितीय चरण के कैम्पस प्लेसमेन्ट में सम्मिलित हो सकेंगे। द्वितीय चरण में छात्र-छात्राओं का बायोडाटा लेखन, ग्रुप परिचर्चा, व्यक्तित्व परीक्षण होगा। श्रेष्ठ परफार्मन्स के आधार पर खरा उतरने वाले अभ्यर्थियों को तृतीय एवं अंतिम चरण में प्रिज्य कॉलेज ऑफ इंस्टीट्यूशन भिलाई बुलाया जाएगा। जिसमें अतिम इन्टरव्यू राउन्ड से उत्तीर्ण चयनित छात्र-छात्राएं को विभिन्न कम्पनियों में नियुक्त किया जा सकेगा।

यह कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. शिखा शर्मा के कुशल मार्गदर्शन एवं महाविद्यालय के कैम्पस प्लेसमेन्ट सेल तथा आइक्यूएसी के सहयोग से किया गया। उक्त कार्यक्रम में स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के लगभग 150 छात्र-छात्राएं की भागीदारी रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. एलएन, कंवर, डॉ. बीएल साय, डॉ. एसके गोभिल के मार्गदर्शन एवं डॉ. अवन्तिका कौशिल संयोजक जैम्पस प्लेसमेन्ट, डॉ. संदीप शुक्ला, बलराम कुर्रे, सुशील कुमार गुप्ता, श्रीमती कल्पना कंवर, आरके मौर्य, अतिथि प्राध्यापक श्रीमती श्रद्धा सिंह, धनेश्वर यादव, जफर अली का सक्रिय सहयोग रहा।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

ओंकारेश्वर की बेटी आद्रिका सिंह ने बढ़ाया मान, इनलाइन स्केटिंग में जिला चैंपियन बन राज्य स्तर के लिए चयनित

ओंकारेश्वर नगर के लिए गर्व का क्षण तब आया, जब यहाँ की होनहार बालिका आद्रिका…

6 hours ago

NKH बालाजी ब्लड सेंटर में हुए विशाल रक्तदान शिविर में जरूरतमंदों के लिए रुधिर अर्पित करने युवाओं में दिखा उत्साह

कोरबा। एनकेएच बालाजी ब्लड बैंक एवं लायंस क्लब बालको के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को…

2 days ago

छग बिजली कंपनी के पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर, 1250 करोड़ के पेंशनर्स ग्रांट को बढ़ाकर किया 1470 करोड़

छत्तीसगढ़ की सरकारी बिजली कम्पनियों के पेंशनर्स के लिए अच्छी और महत्वपूर्ण खबर आ रही…

2 days ago

कोरबा और छग को ऊर्जावान रखने अपने सेवाकाल में अर्पित आप सभी का योगदान अमूल्य है : मंत्री लखन

कोरबा पूर्व कॉलोनी स्थित जूनियर क्लब में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन के 24वें…

2 days ago