कॉलेज में पढ़ाई के साथ-साथ स्टूडेंट्स के लिए करियर के उचित रास्तों का निर्माण भी लाजमी है : डॉ शिखा शर्मा

Share Now

महाविद्यालय में उच्च शिक्षा पूरी करने के बाद ज्यादातर युवाओं के लिए अपने पैरों पर खड़े होने का वास्तविक संघर्ष शुरू होता है। इसलिए यह लाजमी है कि उन्हें कॉलेज में रहते तैयार हो जाना चाहिए। यही मंशा रखते हुए EVPG कॉलेज और प्रिज्म कॉलेज ऑफ इंस्टीट्‌यूशन मिलाई के संयुक्त तात्वावधान में कैम्पस प्लेसमेन्ट का यह महत्वपूर्ण आयोजन किया जा रहा है। अधिक से अधिक युवाओं के लिए रोजगार के बेहतर और ज्यादा से ज्यादा अवसर बन सकें, कॉलेज प्रबंधन की ओर से यही प्रयास किया जा रहा है। ताकि उनके लिए सुनहरे भविष्य की राह प्रशस्त करने में यथासंभव मदद की जा सके।


कोरबा(theValleygraph.com)। यह बातें गुरुवार 6 मार्च को शासकीय इंजीनियर विश्वेसरैया स्नातकोत्तर महाविद्यालय (EVPG) कोरबा में आयोजित कैम्पस प्लेसमेन्ट में विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान करते हुए प्राचार्य डॉ. शिखा शर्मा ने कहीं। EVPG महाविद्यालय एवं प्रिज्म कॉलेज ऑफ इंस्टीट्‌यूशन मिलाई के संयुक्त तात्वाधान में इस कैम्पस प्लेसमेन्ट का प्रथम चरण स्नातक एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया गया। जिले की अग्रणी उच्च शिक्षण संस्था के अम्बेडकर हॉल में हुए कार्यक्रम का शुभांरभ माँ सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ हुआ। प्राचार्य डॉ. शिखा शर्मा ने स्वागत उद्बोधन में कॅम्पस प्लेसमेन्ट का उद्देश्य एवं आवश्यकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम एवं शिक्षा का वर्तमान परिप्रेक्ष्य में महत्ता पर जोर देते हुए छात्र-छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी। प्रिज्म कॉलेज ऑफ इंस्टीट्‌यूशन भिलाई से आईं डी. स्वप्निल समिता जाना, डायरेक्टर प्लेसमेन्ट ट्रेनिंग ऑफिसर एवं आशीष साहू असिस्टेंट डायरेक्टर ट्रेनिग ऑफिसर ने छात्र-छात्राओं को प्लेसमेन्ट से संबंधित विभिन्न चरणों, कार्य प्रणाली के संदर्भ में विस्तृत जानकारी प्रदान की। प्रथम चरण के अंतर्गत उपस्थित समस्त छात्र-छात्राओं का पंजीयन कर स्क्रीनिंग टेस्ट के तहत् अभिरुचि परीक्षण, ओएमआर फार्म हार्ड कापी के माध्यम से लिया गया।


प्रिज्म कॉलेज ऑफ इंस्टीट्यूशन भिलाई के साथ EVPG कोरबा का त्रिवर्षीय अनुबंधन

यह प्लेसमेन्ट कार्यकम इस महाविद्यालय एवं प्रिज्म कॉलेज ऑफ इंस्टीट्यूशन भिलाई के साथ एमओयू त्रिवर्षीय अनुबंधन के साथ आयोजित किया गया है। जिसके प्रथम चरण में अभिरूचि परीक्षण के माध्यम से छात्र-छात्राओं की स्क्रीनिंग की गई। स्क्रीनिंग प्रक्रिया में चयनित छात्र-छात्राएं द्वितीय चरण के कैम्पस प्लेसमेन्ट में सम्मिलित हो सकेंगे। द्वितीय चरण में छात्र-छात्राओं का बायोडाटा लेखन, ग्रुप परिचर्चा, व्यक्तित्व परीक्षण होगा। श्रेष्ठ परफार्मन्स के आधार पर खरा उतरने वाले अभ्यर्थियों को तृतीय एवं अंतिम चरण में प्रिज्य कॉलेज ऑफ इंस्टीट्यूशन भिलाई बुलाया जाएगा। जिसमें अतिम इन्टरव्यू राउन्ड से उत्तीर्ण चयनित छात्र-छात्राएं को विभिन्न कम्पनियों में नियुक्त किया जा सकेगा।

यह कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. शिखा शर्मा के कुशल मार्गदर्शन एवं महाविद्यालय के कैम्पस प्लेसमेन्ट सेल तथा आइक्यूएसी के सहयोग से किया गया। उक्त कार्यक्रम में स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के लगभग 150 छात्र-छात्राएं की भागीदारी रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. एलएन, कंवर, डॉ. बीएल साय, डॉ. एसके गोभिल के मार्गदर्शन एवं डॉ. अवन्तिका कौशिल संयोजक जैम्पस प्लेसमेन्ट, डॉ. संदीप शुक्ला, बलराम कुर्रे, सुशील कुमार गुप्ता, श्रीमती कल्पना कंवर, आरके मौर्य, अतिथि प्राध्यापक श्रीमती श्रद्धा सिंह, धनेश्वर यादव, जफर अली का सक्रिय सहयोग रहा।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

अन्याय-असत्य में कितना भी आत्मविश्वास क्यों न हो, सत्य और भक्ति की होलिका में भस्म हो जाते हैं : मंत्री लखन

कोरबा। वाणिज्य उद्योग और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने समस्त प्रदेशवासियों को होली की…

8 hours ago

किसानों के रिकॉर्ड डिजिटल करने की गति धीमी, कलेक्टर अजीत वसंत ने 6 तहसीलदारों को थमाया नोटिस

कोरबा। भारत सरकार द्वारा ऐग्री स्टेक कार्यक्रम के तहत कृषि क्षेत्र एवं किसानों के रिकार्ड…

16 hours ago

ऑनलाइन डाइट प्लान से सावधान, मोटापे की शर्मिंदगी से बचने महीनों पानी पर जिंदा रही, 18 साल की युवती की मौत

बिना चिकित्सा एक्सपर्ट की सलाह लिए सेहत के लिए नुकसान की वजह बन सकते हैं…

22 hours ago

लोकल की पूछ-परख से किसके दिल में आतिश, कौन कर रहा कोरबा की “नूतन” फिजा में छत्तीसगढ़िया नेतृत्व के खिलाफ “अ-हित” की साजिश

नगर निगम में सभापति के चुनाव में बीजेपी द्वारा तय प्रत्याशी हितानंद अग्रवाल की जगह…

1 day ago

नगर पंचायत छुरीकला में भारतीय जनता पार्टी की बड़ी जीत, हीरानंद पंजवानी निर्विरोध उपाध्यक्ष निर्वाचित

छुरीकला। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की संगठनात्मक शक्ति और जिलाध्यक्ष मनोज शर्मा की कुशल रणनीति…

2 days ago