बीएड यानी BACHELOR OF EDUCATION प्रथम एवं अंतिम वर्ष के लिए मुख्य परीक्षाओं की तिथि घोषित करते हुए समय सारणी जारी कर दी गई है। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर से जारी परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार बीएड की परीक्षाएं मंगलवार एक अप्रैल 2025 को April Fool’s Day पर शुरू होगी। इस दिन B.ED. द्वितीय वर्ष का पहला पेपर “LEARNING & TEACHING” में भरा जाएगा। प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के परीक्षाओं के 12 पेपर का शेड्यूल एक से 16 अप्रैल के बीच निर्धारित किया गया है। इस वर्ष अंतिम पर्चा B.Ed. द्वितीय वर्ष का होगा, जो बुधवार 16 अप्रैल को World Voice Day पर “LANGUAGE PROFICIENCY” में भरा जाएगा। दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे की दूसरी पाली में आयोजित की जाएंगी।
B.ED. परीक्षार्थी अपनी समय सारणी का यहां अवलोकन कर सकते हैं…