कर्तव्य के प्रति निष्ठा और समर्पण में नारी सदैव अग्रणी, अपनी शक्ति पहचानें: पूर्व प्राचार्य केजे कौर

Share Now

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कमला नेहरु महाविद्यालय में सम्मान समारोह आयोजित


“अपने कर्तव्यों के लिए निष्ठा और दायित्व के प्रति समर्पण में नारी सदैव आगे रहीं हैं। आज भी अगर हम इस दिवस पर एकत्र हो रहे हैं, तो यह जरुरी है कि हर महिला अपनी शक्ति पहचानें। आज के इस अवसर पर अपनी बहनों, छात्राओं को यही कहना चाहूंगी कि अपनी जिम्मेदारियों के प्रति सजग और समर्पित रहें।”


कोरबा(thevalleygraph.com)। यह बातें शनिवार को कमला नेहरु महाविद्यालय कोरबा में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि रहीं संस्था की पूर्व प्राचार्य श्रीमती केजे कौर ने कहीं। श्रीमती कौर महाविद्यालय की पहली महिला प्राचार्य का गौरव अर्जित कर चुकीं हैं। सर्वप्रथम वंदनगीत के साथ विद्या की देवी मां सरस्वती का पूजन अर्चन किया गया। इसके बाद परंपरा अनुरुप छत्तीसगढ़ी महतारी के सम्मान में राजगीय गीत गाया गया। कार्यक्रम प्रारंभ करते हुए मुख्य अतिथि श्रीमती कौर को श्रीफल भेंटकर स्वागत किया गया। इसके पश्चात प्राचार्य डाॅ प्रशांत बोपापुरकर ने भी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर अपने विचार रखते हुए सभी को शुभकामनाएं प्रदान की। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डाॅ प्रशांत बोपापुपकर एवं अन्य प्राध्यापकों ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया। उनके सम्मान में आयोजित इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की समस्त महिला प्राध्यापकों एवं कर्मियों को सम्मानित-पुरस्कृत किया गया। इस दौरान उन्होंने भी इस दिन विशेष को लेकर अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए।


महिला प्राध्यापक-कर्मी हुए सम्मानित
मंचस्थ अतिथियों ने कार्यक्रम में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापकों डॉ ललिता साहू, डॉ सुशीला कुजूर, डॉ बिना विश्वास, श्रीमती अंजू खेस्स, श्रीमती प्रीति रॉबर्ट, डॉ भारती कुलदीप, श्रीमती अनीता यादव, डॉ रश्मि शुक्ला, श्रीमती निधि सिंह, डॉ स्वप्निल जायसवाल, डॉ सुनीरा वर्मा, श्रीमती प्रीति द्विवेदी, डॉ विमला सिंह, श्रीमती अनुराधा दुबे, सुश्री भारती भारद्वाज एवं कर्मी श्रीमती चंद्रकली श्रीवास को पुरस्कृत-सम्मानित किया गया। स्वागत उद्बोधन एनएसएस जिला संगठक वायके तिवारी ने दिया। भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा, अंग्रेजी विभागाध्यक्ष ब्रिजेश तिवारी एवं गोविंद उपाध्याय ने भी अपने विचार रखे। मंच संचालित श्रीमती प्रीति द्विवेदी ने किया।


एनसीसी कैडेट्स व एनएसएस स्वयंसेवकों ने निकाली रैली
एनएसएस के स्वयंसेवकों और एनसीसी कैडेट्स ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर रैली निकाली। इसके बाद आयोजन के दौरान मुख्य अतिथि श्रीमती केजे कौर को सलामी दी और एस्काॅर्ट कर कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाया। इस दौरान क्वार्टर मास्टर निकिता साहू, लाॅस कार्पोरल खुशी कर्ष, कैडेट शीतल राजपूत, कैडेट खुशी उपाध्याय, कैडेट आस्था राजपूत एवं कैडेट भारती साहू ने सहभागिता दर्ज कराई। एनएसएस स्वयंसेवकों में प्रमुख रुप से वरिष्ठ स्वयंसेविका भारती जायसवाल, अंजली यादव, मुस्कान राजपूत, यामिनी यादव, वंदना पटेल, स्वयंसेवकों में देवांश कुमार, अश्विन लकड़ा, तेजस ने भागीदारी दी।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

होली का त्यौहार हमारी भारतीय संस्कृति, सामाजिक समरसता और सद्भावना का पर्व है : पूर्व मंत्री जयसिंह

शुक्रवार को रंगों के त्यौहार होली के अवसर पर पूर्व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के…

11 hours ago

अन्याय-असत्य में कितना भी आत्मविश्वास क्यों न हो, सत्य और भक्ति की होलिका में भस्म हो जाते हैं : मंत्री लखन

कोरबा। वाणिज्य उद्योग और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने समस्त प्रदेशवासियों को होली की…

1 day ago

किसानों के रिकॉर्ड डिजिटल करने की गति धीमी, कलेक्टर अजीत वसंत ने 6 तहसीलदारों को थमाया नोटिस

कोरबा। भारत सरकार द्वारा ऐग्री स्टेक कार्यक्रम के तहत कृषि क्षेत्र एवं किसानों के रिकार्ड…

2 days ago

ऑनलाइन डाइट प्लान से सावधान, मोटापे की शर्मिंदगी से बचने महीनों पानी पर जिंदा रही, 18 साल की युवती की मौत

बिना चिकित्सा एक्सपर्ट की सलाह लिए सेहत के लिए नुकसान की वजह बन सकते हैं…

2 days ago

लोकल की पूछ-परख से किसके दिल में आतिश, कौन कर रहा कोरबा की “नूतन” फिजा में छत्तीसगढ़िया नेतृत्व के खिलाफ “अ-हित” की साजिश

नगर निगम में सभापति के चुनाव में बीजेपी द्वारा तय प्रत्याशी हितानंद अग्रवाल की जगह…

3 days ago