कोरबा। जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर वनांचल स्थित शासकीय प्राथमिक शाला बासीन शाला परिसर में 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत गांव में स्थित विद्यालय की शिक्षिकाएं, शाला प्रबंध समिति की महिला सदस्य, स्कूल की रसोईया, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका, महिला स्वास्थ्य कर्मचारी, स्व सहायता समूह की महिलाएं, विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की माताएं सभी को विद्यालय परिवार ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई देते हुए पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर महिलाओं के लिए मनोरंजन खेल प्रतियोगिता आयोजित कर प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को पुरस्कृत किया गया। शाला के प्रधान पाठक नोहर चन्द्रा, सहायक शिक्षक श्रीमती अनिमा बिंदु एक्का, सूर्य प्रकाश सिंह ठाकुर, अतिथि शिक्षक अरूण कोरवा, सफाई कर्मचारी कन्हैया लाल सहित ग्रामवासी भारी संख्या में उपस्थित रहे।
शासकीय प्राथमिक शाला बासीन में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस, महिला कर्मियों का सम्मान
