Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ की “जलपरी भूमि” ने सिंगापुर इंटरनेशनल के लिए भारतीय टीम में...

छत्तीसगढ़ की “जलपरी भूमि” ने सिंगापुर इंटरनेशनल के लिए भारतीय टीम में शामिल, कोरबा गौरवान्वित

174
0

छत्तीसगढ़ की जलपरी कही जाने वाली कोरबा जिले की होनहार तैराक भूमि गुप्ता का चयन सिंगापुर इंटरनेशनल स्विमिंग प्रतियोगिता के लिए हुआ है। इस स्पर्धा के लिए भारतीय टीम में जगह हासिल कर भूमि ने इतिहास रच दिया है। भूमि अपनी टीम के साथ 15 मार्च को नई दिल्ली से सिंगापुर रवाना होंगी। उनका चयन 18 वर्ष से अधिक आयु की ओपेन केटेगरी हुआ है।


कोरबा/रायपुर(theValleygraph.com)। छत्तीसगढ से चयनित तैराक भूमि गुप्ता इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम मे जगह बनने मे सफल हुई हैं। उनकी इस उपलब्धि से छत्तीसगढ़ और पूरे देश में गर्व की लहर है। सिंगापुर में यह प्रतियोगिता 18 से 23 मार्च को आयोजित की जाएगी। भूमि अपनी टीम के साथ 15 मार्च को नई दिल्ली से सिंगापुर रवाना होंगी। इसकी घोषणा भारतीय तैराकी संघ ने की और एनओसी जारी भी जारी कर दिया है।


शहीद पंकज विक्रम अवार्ड्स से अलंकृत हैं भूमि

शहीद पंकज विक्रम अवार्ड्स से अलंकृत भूमि गुप्ता को छत्तीसगढ़ की जलपरी के नाम से ख्यातिलब्ध हैं। वह ऊर्जा नगरी कोरबा की रहने वाली है। सिंगापुर में होने जा रही 55वीं सिंगापुर इंटरनेशनल स्विमिंग प्रतियोगिता में भूमि गुप्ता का चयन 18 वर्ष से अधिक आयु की ओपेन केटेगरी हुआ है।


38वीं नेशनल गेम्स उत्तराखंड में में जीता कांस्य पदक

29 जनवरी से 4 फरवरी 2025 को हल्द्वानी,उत्तराखंड में हुए 38वीं नेशनल गेम्स में तैराकी में भूमि गुप्ता ने 200 मीटर इंडिविजुअल मिडले मे शानदार प्रदर्शन कर कांस्य पदक जीता था। इस चैम्पियन शिप में भूमि ने 2 मिनट 29:54 सैकेण्ड के समय देते हुए शानदार प्रदर्शन कर मेडल जीता था। यह भूमि का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। भूमि ने तीन इवेंट में फाइनल क्वालीफायर रहते हुए इस 38 वें नेशनल गेम्स मे छत्तीसगढ़ का परचम लहराया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here