दफ्तर में एक दूसरे से आगे बढ़ने की स्वस्थ प्रतिस्पर्धा अच्छी होती है। पर क्या हो जब यह प्रतियोगिता जलन के रास्ते किसी दुश्मनी में बदल जाए। यहां कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है। प्रमोशन की उम्मीद टूटने के साथ जब उसके विपरीत सहकर्मी को प्रमोट कर दिया गया तो दिल में आग धधक उठी। यह आग इतनी भयानक थी, कि सारी हदें पार कर बदले का सुरूर छा गया और उसने सहकर्मी की पानी की बोतल में जहर मिला दिया। हत्या के प्रयास के आरोप में महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है।
ब्राजील। हर दफ्तर में कार्यरत कर्मियों के लिए इंक्रीमेंट का दिन खास होता है। पर यह दिन किसी के लिए खुशियां लाता है तो किसी के लिए मायूसी। किसी को प्रमोशन मिल जाता है, तो कोई मायूस रह जाता है। लेकिन क्या हो जब इसी इंक्रीमेंट और प्रमोशन की वजह से ऑफिस में मर्डर की साजिश रच दी जाए? कुछ ऐसा ही हुआ ब्राजील के अबाइदा डी गोइआस शहर में, जहां एक महिला को अपने सहकर्मी की हत्या की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
गॉयस सिविल पुलिस के मुताबिक, आरोपी महिला, जिसका नाम सामने नहीं लाया गया है, अपने सहकर्मी की तरक्की से नाराज थी। 14 फरवरी को बॉस ने प्रमोशन का ऐलान किया, जिससे वह गुस्से में आ गई और सहकर्मी से बहस करने लगी। महिला को उम्मीद थी कि इस बार उसका प्रमोशन होगा, लेकिन यह प्रमोशन किसी और को मिल गया। गुस्सा इतना बढ़ गया कि उसने बदला लेने की ठान ली।
ओंकारेश्वर नगर के लिए गर्व का क्षण तब आया, जब यहाँ की होनहार बालिका आद्रिका…
बुधवार को पावर सिटी कॉलोनी फेस 3 में महिलाओं ने हर्षोल्लास के साथ सावन उत्सव…
कोरबा। एनकेएच बालाजी ब्लड बैंक एवं लायंस क्लब बालको के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को…
छत्तीसगढ़ की सरकारी बिजली कम्पनियों के पेंशनर्स के लिए अच्छी और महत्वपूर्ण खबर आ रही…
कोरबा पूर्व कॉलोनी स्थित जूनियर क्लब में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन के 24वें…
जिला जेल कोरबा से भाग निकले चार में से तीन आरोपी पकड़ लिए गए हैं।…