लोकल की पूछ-परख से किसके दिल में आतिश, कौन कर रहा कोरबा की “नूतन” फिजा में छत्तीसगढ़िया नेतृत्व के खिलाफ “अ-हित” की साजिश

Share Now

नगर निगम में सभापति के चुनाव में बीजेपी द्वारा तय प्रत्याशी हितानंद अग्रवाल की जगह बीजेपी पाषर्दों के पसंद के आधार पर बीजेपी के ही पार्षद नूतन सिंह की जीत हो गई. इस जीत के बाद मंत्री लखनलाल देवांगन ने निकाय के दोनों पद सभापति और मेयर को मिलकर कोरबा को आगे बढ़ाने का बयान दिया. इस बयान के बाद बीजेपी ने उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन को नोटिस जारी कर दिया है। इस चुनाव में सीधे तौर पर लखनलाल का लेना देना नहीं था. पार्षदों ने अपनी मंशा अनुरूप वोट किया इसके बाद भी लखनलाल और वरिष्ठ बीजेपी पदाधिकारी क्यों बीजेपी के ही एक वर्ग के घेरे में आ गए. इसे सिलसिलेवार ढंग से समझने की जरूरत है।


कड़ी दर कड़ी ऐसे समझें पूरा मसला…

➡️ 1 मार्च को सभापति के चयन के लिए रायपुर उत्तर के विधायक पुरंदर मिश्रा को पर्यवेक्षक बनाकर कोरबा भेजा गया.

➡️ सभी पाषर्दों से उन्होंने वन टू वन मुलाकात की बजाय, पार्टी जो नाम देगी उस पर सहमती संबंधी बात कर चले आए.जबकि कई पार्षदों ने हितानंद अग्रवाल के अलावा किसी भी नाम का प्रस्ताव देने की बात कही थी.

➡️ पर्यवेक्षक ने स्थानीय पार्षदों की बात को अनसुना करते हुए पैनल में हितानंद अग्रवाल के नाम को शामिल कर लिया.

➡️ 8 मार्च को सभापति का चुनाव होना था. 11:45 बजे तक नाम की घोषणा नहीं हुई, लेकिन हितानंद अग्रवाल डीजे लेकर चुनाव स्थल पहुंच गए।

➡️ बीजेपी पार्षदों ने पर्यवेक्षक के सामने निष्पक्षता को लेकर आपत्ती भी दर्ज कराई.

➡️ 12 बजे नामांकन होना था. 11:46 पर वाट्सअप पर राज्य नेतृत्व से हीतानंद अग्रवाल का नाम सामने आया, जिसका बीजेपी पार्षद दल लगातार विरोध कर रहा था।

➡️ सभी पार्षदों ने अपने आप को कमरे में बंद कर हितानंद अग्रवाल को वोट नहीं देने की बात दोहराई. इसके बाद भी प्रत्याशी नहीं बदला गया।

➡️ इसी बीच आरएसएस से बीजेपी में आए नूतन सिंह ने दो निर्दलीय पार्षदों के प्रस्तावक होकर सभापति का नामांकन दाखिल कर दिया।

➡️ बीजेपी के नाराज पार्षदों ने हितानंद अग्रवाल की जगह 33 वोट नूतन सिंह को दे दिया.

➡️ कांग्रेस ने निर्दलीय अब्दुल रहमान को समर्थन दिया जिन्हें 16 वोट मिले

➡️ बीजेपी के अधिकृत प्रत्याशी को महज 18 वोट मिले, कुछ बीजेपी पार्षदों ने पार्टी लाईन पर चलकर उन्हें वोट किया।


अब जानिए कि आखिर हितानंद का विरोध क्यों…

➡️ एक दफा वे अपने ही वार्ड से चुनाव हार चुके हैं।

➡️ उन पर कांग्रेस के पूर्व विधायक के करीबी होने का आरोप लग चुके हैं।

➡️ एक आरोप यह भी कि तीन चुनाव से अपना वार्ड जीतने के लिए वे कांग्रेस से डमी प्रत्याशी उतरवाते आए हैं।

➡️ बीजेपी ने भीतरघात के डर से इस चुनाव में उन्हें कोरबा में चुनाव प्रचार से वंचित कर लोरमी में चुनाव प्रचार के लिए भेजा था।

➡️ पार्षद चुनाव के दौरान उन पर मारपीट करने के आरोप लगे हैं।

➡️ नेता प्रतिपक्ष रहते हुए उन पर कांग्रेसी महापौर का नाम मात्र विरोध कर अपने काम करवाने की सांठगांठ के भी आरोप हैं।

➡️ नेता प्रतिपक्ष रहते हुए भी कांग्रेस से मिले होने का आरोप लगाते हुए बीजेपी संगठन को हितानंद के खिलाफ 31 बीजेपी पार्षदों ने पत्र भी लिखा था।


क्या छत्तीसगढ़िया ओबीसी नेताओं की ख्याति संभाग के अन्य नेताओं को स्वीकार नहीं ?

कोरबा में लगातार छत्तीसगढ़ीया नेताओं का प्रभाव बढ़ रहा था। 15 साल बार स्थानीय नेताओं की एकजुटता से कोरबा विधानसभा में बीजेपी ने जीत दर्ज की। महापौर चुनाव में 10 साल बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मेहनत कर संजू देवी सिंह को रिकार्ड मतों से जिताया। उत्तर भारतीय बाहुल्य होने के बाद भी छत्तीसगढ़िया ओबीसी नेताओं की कोरबा में पूछ परख बढ़ी। यह बातें संभाग के अन्य नेताओं को स्वीकार नहीं है, इसलिए पार्टी कार्यकर्ताओं की एकजुटता को तोड़ने सभापति का प्रत्याशी थोपा गया।


लखन देवांगन को पदच्युत कर मंत्री पद की आस लगाए बैठे हैं BJP के दूसरे नेता

बीजेपी के दूसरे नेता लखनलाल पर निशाना लगाकर उन्हें मंत्री पद से पदच्युत कर मंत्री पद की आस लगाए बैठे हैं। बीजेपी के ही दूसरे नेता इस प्रकरण को आधार बनाकर कोरबा में कांग्रेस के अग्रवाल पॉलिटिक्स को बचाना चाहते हैं।कोरबा में स्थानीय नेतृत्व की एकजुटता टूटने का सीधा लाभ कांग्रेस को मिलेगा, जैसा BJP के सामाजिक नेता चाहते हैं।


अब भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल को कोरबा में सभापति प्रकरण की जांच का जिम्मा सौंपा गया है। देखना यह है कि आने वाले समय में कोरबा का स्थानीय छत्तीसगढ़िया नेतृत्व, इस रचे गए इस षड्यंत्र से कैसे बाहर आता है। अथवा बीजेपी देवतुल्य कहकर अपने ही कायर्कता पार्षदों पर अपने थोपे गए फैसले को सही साबित करने किसी की बली लेती है।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

नगर पंचायत छुरीकला में भारतीय जनता पार्टी की बड़ी जीत, हीरानंद पंजवानी निर्विरोध उपाध्यक्ष निर्वाचित

छुरीकला। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की संगठनात्मक शक्ति और जिलाध्यक्ष मनोज शर्मा की कुशल रणनीति…

3 hours ago

Vacancy@विनायक पब्लिक स्कूल, टीचर-केयरटेकर, बस ड्राइवर समेत इन पदों पर नौकरी का सुनहरा मौका

बांकी-मोंगरा में संचालित विनायक पब्लिक स्कूल में शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक समेत विभिन्न पदों पर…

3 hours ago

कॉलेज स्टूडेंट ध्यान दें, मुख्य परीक्षा 2024-25 के लिए AU से प्रवेश पत्र जारी, त्रुटि सुधार का भी विकल्प

अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर द्वारा मुख्य परीक्षा 2025 के प्रवेश पत्र जारी कर दिए…

7 hours ago

पुलिस एनकाउंटर में मारा गया गैंगस्टर अमन साहू, TP नगर कोरबा में हुई फायरिंग का था मास्टर माइंड

कोरबा में दो साल पहले हुई फायरिंग में शामिल रहे कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू (साव)…

11 hours ago

VIP कलेवर लिए गाड़ी में ब्लैक फिल्म और पुलिस सायरन लगाए फर्राटे भर रहा था सैलून संचालक, पुलिस ने निकाली हेकड़ी

अफसर और मंत्रियों कैसे ओहदे पर आकर उनकी गाड़ियां भी VIP कलेवर में रंग जाती…

19 hours ago

सतगढ़ तंवर समाज के पदाधिकारियों ने किया नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य शशिकला का अभिनंदन

कोरबा। जय मां सर्वमंगला समिति कोरबा द्वारा जिला पंचायत जांजगीर-चांपा क्षेत्र क्रमांक 13 से नव…

1 day ago