Home छत्तीसगढ़ किसानों के रिकॉर्ड डिजिटल करने की गति धीमी, कलेक्टर अजीत वसंत ने...

किसानों के रिकॉर्ड डिजिटल करने की गति धीमी, कलेक्टर अजीत वसंत ने 6 तहसीलदारों को थमाया नोटिस

116
0
Oplus_16908288

कोरबा। भारत सरकार द्वारा ऐग्री स्टेक कार्यक्रम के तहत कृषि क्षेत्र एवं किसानों के रिकार्ड को डिजीटल किया जा रहा है, ताकि आने वाले समय में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सहित अन्य योजनाओं का लाभ किसानों को प्रदान किया जा सके। इसी कड़ी में जिले के किसानों का भी तहसील वार पंजीयन किया जा रहा है। किसानों के ऑनलाइन पंजीयन के संबंध में कलेक्टर अजीत वसंत (IAS) द्वारा बैठक लेकर लगातार आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं।

कृषक पंजीयन कार्य में आपेक्षित प्रगति नहीं होने पर कलेक्टर श्री वसंत ने 6 तहसीलदार पोड़ी उपरोड़ा- विनय देवांगन, अजगरबाहर- लीला धर ध्रुव, करतला- राहुल पांडेय, पाली- सूर्य प्रकाश केशकर, पसान- वीरेन्द्र श्याम, भैसमा- kk लहरे को कारण बताओं नोटिस जारी किया है। सभी तहसलीदारों को कृषक पंजीयन के कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए गए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here