शुक्रवार को रंगों के त्यौहार होली के अवसर पर पूर्व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के निवास पर समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने क्षेत्रवासियों के लिए सुख-समृद्धि तथा शांति और खुशहाली की कामना की। उन्होंने कोरबा वासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह त्यौहार हमारी भारतीय संस्कृति का सामाजिक समरसता और सद्भावना का पर्व है। होली का पर्व भाई-चारे एवं सौहार्द की भावना को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
कोरबा। प्रदेश के पूर्व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के निवास पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान समाज के विभिन्न वर्गों से बड़ी संख्या में पहुंचे समर्थक उनके निवास पर जुटे और जमकर होली खेली। सभी आगंतुकों के लिए जलपान की व्यवस्था भी की गई थी जिसका सभी आगंतुकों ने भरपूर आनंद उठाया।
इस दौरान पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कोरबा वासियों को रंगों का पर्व होली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। श्री अग्रवाल ने कहा कि रंगों का यह त्यौहार हमारी भारतीय संस्कृति का सामाजिक समरसता और सद्भावना का पर्व है।होली का पर्व भाई-चारे एवं सौहार्द की भावना को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने होली पर्व के अवसर पर क्षेत्रवासियों के लिए सुख-समृद्धि तथा शांति और खुशहाली की कामना की है।
संभाग स्तर पर आयोजित 36वीं युवा संसद प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय में 2 कोरबा एनटीपीसी…
पितृमोक्षार्थ गयाश्राद्धांतर्गत मातनहेलिया परिवार द्वारा जश्न रिसोर्ट कोरबा में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के छठवें दिन…
कोरबा। काॅलेजों में शिक्षा सत्र 2025-26 के प्रवेश की तिथि में एक बार फिर वृद्धि…
आज की कथा में श्रोतागणों के नयन भक्ति और करुणा के अश्रुओं से भीगे..., कोरबा।…
कोरबा। एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना कोरबा के तत्वावधान में लगातार दूसरे वर्ष कोरबा प्रीमियर लीग (KBL-II)…
कोरबा। रोजगार की तलाश कर रहे युवक युवतियों के लिए एक जरूरी खबर है। कोरबा…