कोरबा। भारतीय जनता युवा मोर्चा कोरबा के जिलाध्यक्ष पंकज सोनी की माता श्रीमती पद्मिनी सोनी का दुखद निधन हो गया। इस खबर से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। उनका लंबे समय से रायपुर में इलाज चल रहा था। शुक्रवार 14 मार्च की रात्रि इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। परिवारजन ने बताया कि उनका पार्थिव देह कोरबा लाया गया है। अंतिम यात्रा बुधवारी स्थित निवास से पोड़ीबहार मुक्तिधाम तक जाएगी और दोपहर 3 बजे दाह संस्कार किया जाएगा।
भगवान श्री हरि पवित्र आत्मा को अपने चरण कमलों में स्थान दें तथा परिवार को इस अपार दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें।