वायरल ऑडियो में सुनिए हितानंद-बद्री की डील: कैबिनेट मंत्री लखन लाल व BJP प्रदेश मंत्री विकास महतो के खिलाफ झूठा बयान लेकर आओ


सभापति चुनाव के मामले में रविवार की रात सोशल मीडिया पर एक नया धमाका हुआ है। एक ऐसा ऑडियो लीक होकर तेजी से वायरल हो रहा है, जो सभापति चुनाव प्रकरण से जुड़ा बताया जा रहा है। इस वायरल ऑडियो की माने तो हितानंद अग्रवाल अपने सहयोगी बद्री अग्रवाल के साथ मिलकर साज़िश रचते सुनाई दे रहे हैं, जिसमें कथित तौर पर कभी हितानंद तो उनके सहयोग बद्री अग्रवाल किसी स्थानीय मीडिया कर्मी को कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन और BJP प्रदेश मंत्री विकास महतो के खिलाफ झूठा बयान लेकर आने की डील कर रहे हैं। बहरहाल ऑडियो की सत्यता की पुष्टि तो आने वाले कल में ही स्पष्ट होगी।


आप भी सुनिए क्या कह रहा ये ऑडियो


कोरबा। सभापति चुनाव में हार के बाद कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन और भाजपा के प्रदेश मंत्री विकास महतो के ख़िलाफ़ हितानन्द अग्रवाल और उसके क़रीबी बद्री अग्रवाल द्वारा रची जा साज़िश का बड़ा ख़ुलासा हुआ है।
हितानन्द अग्रवाल पार्षदों से बोली लगा रहा है, मंत्री देवांगन और विकास महतो के ख़िलाफ़ झूठा बयान बोलवाने के लिए 50 हज़ार से लेकर एक लाख तक सेटिंग करने के फ़िराक़ में है।
इसका ख़ुलासा ऑडियो काल रिकॉर्ड से हुई है। पिछले कुछ दिनों से हितानन्द अग्रवाल और बद्री अग्रवाल अपने कुछ सहयोगियों के जरिए से इस कारनामे को अंजाम देने में जुटे हैं। 17 मार्च को भाजपा की जांच टीम आने वाली है। बताया जा रहा है कि जाँच टीम के सामने मंत्री देवांगन के ख़िलाफ़ झूठा और मनगढ़न्त बयान देने के लिये ये पूरी साज़िश रची जा रही है।


बालकोनगर के कथित मीडियाकर्मी को दिया ठेका, पार्षदों का वीडियो बनाने पर 50 हज़ार तक का इनाम
बताया जा रहा है की हितानन्द अग्रवाल ने सभापति चुनाव में हार के बाद बाल्को नगर के कथित मीडियाकर्मियों को अपने घर पर बुलाकर यह रणनीति बनाई थी। उन्हें कहा गया था कि पार्षदों का मंत्री और विकास महतो के ख़िलाफ़ झूठा और मनगढ़नत वीडियो बनाकर लाने पर 50 हज़ार तक की राशि पर बात हुई थी। जिसके मुताबिक़ पार्षदों को भी एक लाख तक की राशि देने पर डील हुई थी।


लखन का मन्त्री पद जाएगा, लेकिन अरुण साव तो रहेगा: बद्री अग्रवाल
ऑडियो में बद्री अग्रवाल का कहना है कि चिंता की कोई बात नहीं है, जो पार्षद झूठा बयान देगा उसके लिए हम खड़े हैं। लखन का मंत्री पद तो जाएगा, लेकिन अरुण साव तो रहेगा। यह बद्री के बोल हैं जो कि अब तक सार्वजनिक तौर पर अब तक अरुण साव को जी और भिया के नाम से बोलते रहे हैं। वार्ड में पूरा काम होगा चिंता की कोई बात नहीं है।


बंदे, मैत्री, रजत से बात करो, सब फ़ाइनल है: हितानन्द
ऑडियो सुनकर यही प्रतीत होता है कि पार्षदों को ख़रीदने हितानंद कोई कसर न्ही छोड़ना चाहते। ऑडियो रिकॉर्डिंग में यह बात स्पष्ट सुनी जा सकती है, कि किस तरह भाजपा के पार्षदों बंदे, मैत्री, रजत से बात कर उनसे झठा बयान के लिए डील की जा रही है।


वीडियो बनाने का 50 हज़ार,जाँच दल को बयान देने के बाद 50 हज़ार
हितानंद और उसके क़रीबी ने बड़े ही शातिर तरीक़े से साज़िश रची। पार्षदों को वीडियो बनाने का 50 हज़ार और जाँच दल के आगे बयान देने के बाद 50 हज़ार देने की डील की गई है । यहाँ तक की जाँच दल के सामने बयान देते समय कॉल चालू करने की भी बात हुई है, ताकि बयान की पुष्टि बाहर बैठे हितानन्द तक पहुच सके।


पार्षद बोलने को तैयार नहीं, हितानन्द के मसूबों पर फिरा पानी
एक रिकॉर्ड में यह भी सुना जा सकता है कि कथित मीडियाकर्मी द्वारा हीरानन्द से कहा जा रहा है कि पार्षद भी मंत्री लखन और भाजपा प्रदेश मंत्री विकास महतो के ख़िलाफ़ कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं। क्योंकि उन्होंने कुछ कहा नहीं है। जब हितानन्द से कहा गया कि पार्षद आपके लिए बोलने को तैयार हैं तो हितानन्द का मीडियाकर्मी से कहना था कि आप देख लो, बात कर लो, मिलने आइए।



सभापति नूतन ने कहा ऐसे षड्यंत्रकारियों के खिलाफ चुनाव लड़ने पर मुझे बागी कहा गया, BJP के असली गद्दार तो ये हैं

इस मामले में नगर पालिक निगम कोरबा सभापति नूतन सिंह ठाकुर ने कहा कि एक मध्यमवर्गीय परिवार के अधिवक्ता के सभापति बन जाने से पूंजीवादी वर्ग इतना बैचेन है कि मुझे हटाने साजिश रची जा रही है। कोरबा में छत्तीसगढ़िया नेतृत्व को समाप्त करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है। ऐसे षड्यंत्रकारियों के खिलाफ चुनाव लड़ने पर मुझे भाजपा का बागी कहा गया, लेकिन ये लोग भाजपा के गद्दार है। कांग्रेस राज में पूंजीपतियों का बोलबाला था अब भाजपा राज में किसी भी तरह सत्ता पाने पूंजीवादी छटपटा रहें हैं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि पूंजीवाद के खिलाफ लड़ाई में जनता मेरा साथ देगी। भाजपा नेतृत्व से मांग करता हूं कि ऐसे षड्यंत्रकारियों लोगो को तुरंत भाजपा से निष्कासित करना चाहिए।



हितानंद बोले मैनिपुलेट किया गया ऑडियो है, छवि खराब करने की साजिश 

हालांकि इस मामले में पार्षद हितानंद अग्रवाल का कहना है कि यह पूरी तरह से मैनिपुलेट किया गया ऑडियो है। ऑडियो बिल्कुल फेक, झूठ की बुनियाद पर तैयार किया गया है। इसमें बड़े बड़े लोग शामिल हैं। ऑडियो को कट पेस्ट कर के जोड़ कर बनाया गया है। पजल कर के तैयार किया गया यह ऑडियो वायरल कर मेरी छवि खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। राजनीति का स्तर इस कदर गिर सकता है, कभी सोचा नहीं था।



फॉलोअप यानी अगली खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

https://thevalleygraph.com/News-12463/



इस मामले में भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत वाट्स एप ग्रुप पर भी एक प्रेस नोट जारी किया गया है…

भाजपा में भीतरघात! पिछड़ा वर्ग के नेताओं को दरकिनार करने की साजिश का ऑडियो आया सामने

कोरबा। भारतीय जनता पार्टी के भीतर पिछड़ा वर्ग के नेताओं को हाशिए पर डालने की गहरी साजिश का खुलासा हुआ है। नगर पालिका निगम के सभापति चुनाव को लेकर चल रही गहमा-गहमी के बीच एक चौंकाने वाला ऑडियो सामने आया है, जिसमें आमिर और सेठ नुमा कार्यकर्ताओं द्वारा सुनियोजित तरीके से पिछड़ा वर्ग के नेताओं को दरकिनार करने की बात सामने आई है।

सूत्रों के अनुसार, इस ऑडियो में कुछ वरिष्ठ नेता पार्टी के ही ओबीसी वर्ग के प्रभावशाली कार्यकर्ताओं को कमजोर करने की रणनीति पर चर्चा कर रहे हैं। इससे यह स्पष्ट हो गया है कि किस तरह अंदरूनी स्तर पर एक वर्ग विशेष को सत्ता के केंद्र से दूर रखने की राजनीति की जा रही है।

भाजपा की इस अंदरूनी राजनीति ने पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं में भारी नाराजगी पैदा कर दी है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि पार्टी नेतृत्व इस मामले में क्या रुख अपनाता है और क्या सच में पिछड़ा वर्ग के नेताओं को उनका हक मिलेगा या नहीं?


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *