सभापति न बन पाने के मलाल से शुरू हुआ तथाकथित साजिशों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। वायरल ऑडियो के बवंडर से BJP में उठा बवाल अब पुलिस थाने जा पहुंचा है। बड़ी संख्या में जुटे पार्षदों ने की हितानंद अग्रवाल और बद्री अग्रवाल पर FIR की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा है।
कोरबा। नगर निगम का सभापति चुनने के लिए नगर निगम में फैलाया गया रायता बटोरने की कोशिश पर जहां भाजपा के शीर्ष नेता सख्ती से जुटे हुए हैं वहीं इसमें एक-दूसरे को निपटाने की साजिश भी रची जा रही है।
सभापति का चुनाव में जहां पार्षद नूतन सिंह ठाकुर ने चुनाव लड़कर बाजी मार ली वहीं अधिकृत घोषित प्रत्याशी हितानंद अग्रवाल वोटो से चूक गए। सभापति नहीं बन पाने का मलाल जहां उन्हें है तो वह संगठन तक इस बात को पहुंचा कर सभापति निर्वाचित भाजपा पार्षद नूतन सिंह ठाकुर का निष्कासन करवा चुके हैं। उनके टारगेट में मंत्री लखन लाल देवांगन और भाजपा के प्रदेश मंत्री विकास महतो भी हैं। प्रदेश संगठन ने इस मामले में जांच के लिए टीम गठित कर दी है और 17 मार्च को यह टीम कोरबा आने वाली है कि इससे पहले ही भाजपा की सियासत गरमा गई है।
संबंधित खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिस थाने पहुंचा BJP का बवाल, पार्षदों ने की हितानंद-बद्री पर FIR की मांग https://thevalleygraph.com/News-12444/
भाजपा में व्याप्त अंतर्कलह धीरे-धीरे बढ़ता ही जा रहा है और जो ऑडियो पूर्व नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल और उनके खास सहयोगी बद्री अग्रवाल का वायरल हुआ है उसके बाद तो राजनीतिक उबाल आ गया है। मंत्री लखन लाल देवांगन और विकास महतो के विरुद्ध बयान देने के लिए कुछ पार्षदों को पैसे देकर तैयार करने का जो ऑडियो सामने आया है उसके बाद देर रात भाजपा के पार्षदों ने सिविल लाइन थाना रामपुर पहुंचकर हितानंद और बद्री अग्रवाल के द्वारा भाजपा नेताओं के लिए साजिश रचने का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज करने की मांग जोर-शोर से रखी है। समाचार के लिखे जाने तक भाजपा के पार्षद और लखन-विकास के समर्थक डटे हुए हैं।