एसटी-एससी और ओबीसी छात्रों के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति, 22 सितंबर से भरे जा सकेंगे आवेदन, 20 अक्टूबर तक दिया गया है वक्त

Share Now

देखिए वीडियो…, कमला नेहरू कॉलेज समेत समस्त उच्च शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थी ध्यान दें, स्कॉलरशिप का लाभ लेने यह प्रक्रिया पूर्ण करना है जरूरी।

 

कोरबा(thevalleygraph.com)। शिक्षा सत्र 2023-24 अंतर्गत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आनलाइन पोस्ट मैट्रिक (कक्षा 12वीं से उच्चतर कक्षाएं) छात्रवृत्ति हेतु आवेदन प्रक्रिया 22 सितंबर से प्रारंभ होगी। इसके अंतर्गत जिले में संचालित शासकीय, अशासकीय महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों, इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक, आईटीआई व डाईट आदि में अध्ययनरत विद्यार्थी 20 अक्टूबर तक आनलाईन आवेदन कर सकते हैं। प्राचार्य व संस्था प्रमुखों को पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की पात्रता रखने वाले विद्यार्थियों के पंजीयन, स्वीकृति व वितरण कार्यवाही वेबसाइट https://postmatric-scholarship.cg.nic.in पर करने के लिए सूचित किया गया है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कोरबा ने बताया कि 20 अक्टूबर तक विद्यार्थियों से नवीन तथा नवीनीकरण के आनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। 25 अक्टूबर तक ड्राफ्ट प्रपोजल लॉक किया जाएगा। साथ ही 30 अक्टूबर तक सेंक्शन आर्डर लॉक करने की तिथि निर्धारित की गई है। निर्धारित तिथियों के पश्चात शिक्षा सत्र 2023-24 की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु आवेदन स्वीकृत नहीं किए जाएंगे। साथ ही ड्राफ्ट प्रपोजल लॉक व सेंक्शन आर्डन लॉक करने का अवसर भी प्रदान नहीं किया जाएगा। निर्धारित की गई तिथि तक कार्यवाही पूर्ण नहीं करने पर यदि संबंधित संस्थाओं के विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रह जाते हैं तो इसके लिए संस्था प्रमुख स्वत: जिम्मेदार होंगे। छात्रवृत्ति का भुगतान पीएफएमएस के माध्यम से किया जा रहा है। अत: सभी विद्यार्थियों को आनलाइन आवेदन करते समय आधार सीडेड बैंक खाता नंबर की प्रवृष्टि भी सुनिश्चित करना होगा। इस संबंध में कमला नेहरू महाविद्यालय के भूगोल विभागाध्यक्ष अजय मिश्रा ने सभी छात्र-छात्राओं को समय पर आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण करने कहा है।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

संभाग स्तरीय 36वीं युवा संसद प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 एनटीपीसी कोरबा को प्रथम स्थान

संभाग स्तर पर आयोजित 36वीं युवा संसद प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय में 2 कोरबा एनटीपीसी…

7 hours ago

जब मित्र पर संकट आए, तो उनके साथ हमेशा श्रीकृष्ण की तरह खड़े रहें, यही मित्र धर्म है : पं. विजय शंकर मेहता

पितृमोक्षार्थ गयाश्राद्धांतर्गत मातनहेलिया परिवार द्वारा जश्न रिसोर्ट कोरबा में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के छठवें दिन…

7 hours ago

कोरबा बैडमिंटन लीग सीजन-II का आगाज अगले माह, एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना में 3 दिन चलेंगे मैराथन मुकाबले

कोरबा। एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना कोरबा के तत्वावधान में लगातार दूसरे वर्ष कोरबा प्रीमियर लीग (KBL-II)…

2 days ago