नंबर बढ़ाने, सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर फंसाता और छात्राओं को अपना शिकार बनाता था प्रोफेसर

Share Now

अपने ज्ञान से स्टूडेंट्स को सुनहरे भविष्य का पाठ पढ़ाने वाला एक प्रोफेसर ही उनके आज के लिए घना अंधेरा बनकर सामने आया है। कॉलेज की छात्राएं इस प्रोफेसर की हवस का शिकार बनी। वह उन्हें परीक्षा में अंक बढ़ाने और सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर अपना शिकार बनाता रहा। अब तक की जांच में छात्राओं के 59 अश्लील वीडियो मिले हैं। प्रोफेसर ने खुद अपने मोबाइल से ही इन्हें रिकॉर्ड किया था।


हाथरस। पीसी बागला डिग्री कॉलेज के भूगोल विभाग के अध्यक्ष डॉ. रजनीश के खिलाफ छात्राओं का यौन शोषण करने का मामला थाना हाथरस गेट में दर्ज किया गया है। इस मामले में शहर के एक मोहल्ला निवासी छात्रा ने भी डीएम से शिकायत की है, जिस पर उन्होंने एक चार सदस्यीय जांच समिति गठित की है। इस समिति में एसडीएम सदर नीरज शर्मा अध्यक्ष, सीओ योगेंद्र कृष्ण नारयण, तहसीदार चंद्र प्रकाश सिंह व बीएसए स्वाति भारती को सदस्य बनाया गया है।


DM ने सात दिन में मांगी रिपोर्ट

जिला दंडाधिकारी ने सात दिन के अंदर समिति से जांच पूरी कर रिपोर्ट मांगी है। समिति ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सोमवार को आरोपी प्रोफेसर को नोटिस जारी किया गया है। उधर, सोमवार को थाना हाथरस गेट पुलिस भी कॉलेज में पहुंची और कॉलेज के प्राचार्य, स्टाफ व शिक्षकों से पूछताछ की। पुलिस ने वीडियो वाले कमरे में जाकर नक्शे बनाए और उसके बाद उसे बंद करा दिया है।


कुल 59 वीडियो और फोटो में दिख रहे चेहरों के कॉलेज के डाटाबेस से मिलान में जुटी पुलिस

पीसी बागला डिग्री कॉलेज के भूगोल विभाग के अध्यक्ष डॉ. रजनीश के छात्राओं का यौन शोषण करने से संबंधित 59 वीडियो व फोटो सामने आए हैं। इनमें दिख रहे चेहरों का कॉलेज के डाटाबेस से मिलान कर रही है, जिससे छात्राओं की पहचान कर उनसे संपर्क किया जा सके। पीड़ित छात्राएं लोक-लाज के चलते सामने आने से बच रही हैं। जो वीडियो और फोटो सामने आए हैं, उनमें अलग-अलग छात्राएं दिख रही हैं। इनमें कुछ कॉलेज की गणवेश में है।


आरोपी प्रोफेसर फरार, न घर पर मिला और न ही कॉलेज पहुंचा, तलाश जारी, किया गया निलंबित

यह मामला शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक लोगों की चर्चा का विषय बना हुआ है। सोमवार को कॉलेज खुला तो हर किसी की जुबान पर इसी घटना की चर्चा थी। पुलिस प्रोफेसर के घर भी पहुंची, लेकिन वह नहीं मिला। सोमवार को कॉलेज भी नहीं पहुंचा। हाथरस में पीसी बागला डिग्री कॉलेज के भूगोल विभाग के प्रभारी डॉ. रजनीश की छात्राओं के साथ जो अश्लील वीडियो सामने आई हैं, वह प्रोफेसर ने खुद अपने मोबाइल से ही रिकॉर्ड की थीं। ऐसे लगभग 59 वीडियो मिले हैं। पुलिस की जांच में सामने आया है कि इनमें से कुछ वीडियो उनके द्वारा अश्लील वेबसाइट्स पर भी अपलोड की गई हैं। पुलिस आरोपी प्रोफेसर की तलाश कर रही है। कॉलेज प्रशासन ने प्रोफेसर को निलंबित कर दिया है।


करीब एक महीने पहले केंद्रीय महिला आयोग सहित तमाम पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के पास एक गुमनाम शिकायती पत्र भेजा गया था। इसमें पीसी बागला डिग्री कॉलेज के भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष एवं कालेज के चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर डाॅ. रजनीश के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाया गया था। कुछ दिनों तक सीओ सिटी ने इस शिकायती पत्र को लेकर जांच पड़ताल की। कई लोगों से बुलाकर जानकारी की। पुलिस के पास शिकायती पत्र के साथ करीब बारह फोटो भेजे गए थे। इसमें से कुछ फोटो कॉलेज के अंदर के ऑफिस के हैं। बताया जा रहा है कि इन फोटो में प्रोफेसर डाॅ. रजनीश कॉलेज की छात्राओं के साथ अश्लीलता करता दिख रहा है। पुलिस ने फोटो में दिख रही छात्राओं के नाम पता जानने की कोशिश की, लेकिन कालेज प्रशासन की ओर से पुलिस को कोई सहयोग नहीं दिया गया।


पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने इस मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह से कराई। एएसपी को जांच के दौरान शिकायत में कुछ तथ्य सही मिले। उन्होंने अपनी रिपोर्ट एसपी को भेज दी। पुलिस ने इस मामले के वायरल होने के बाद हाथरस गेट कोतवाली के औद्योगिक चौकी इंचार्ज सुनील कुमार की ओर से प्रोफेसर डॉ. रजनीश के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। अब पुलिस आरोपी प्रोफेसर की तलाश कर रही है।


इस वजह से बयान दर्ज कराने सामने नहीं आ रही छात्राएं

प्रोफेसर द्वारा छात्राओं के यौन शोषण के मामले ने तूल पकड़ लिया है। अब पुलिस इस मामले से जुड़ी पीड़ित छात्राओं के बयान दर्ज करने के लिए उनसे संपर्क करने का प्रयास कर रही है। लेकिन, छात्राएं लोक-लाज के चलते बयान दर्ज कराने से बच रही हैं।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

NKH बालाजी ब्लड सेंटर में हुए विशाल रक्तदान शिविर में जरूरतमंदों के लिए रुधिर अर्पित करने युवाओं में दिखा उत्साह

कोरबा। एनकेएच बालाजी ब्लड बैंक एवं लायंस क्लब बालको के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को…

1 day ago

छग बिजली कंपनी के पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर, 1250 करोड़ के पेंशनर्स ग्रांट को बढ़ाकर किया 1470 करोड़

छत्तीसगढ़ की सरकारी बिजली कम्पनियों के पेंशनर्स के लिए अच्छी और महत्वपूर्ण खबर आ रही…

1 day ago

कोरबा और छग को ऊर्जावान रखने अपने सेवाकाल में अर्पित आप सभी का योगदान अमूल्य है : मंत्री लखन

कोरबा पूर्व कॉलोनी स्थित जूनियर क्लब में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन के 24वें…

1 day ago

पावरसिटी कोरबा के प्रतिभावान युवा नील जोसेफ को USA में प्रदान किया गया ‘Mr. Chhattisgarh NRI 2025 का खिताब

अमेरिका के लॉस एंजेलिस में स्वदेश की ऊर्जा बन रहे कोरबा के होनहार युवा नील…

1 day ago