पानी की तलाश करते रात को तालाब पहुंचा था झुंड, गहरे पानी में डूबने से 8 माह के हाथी के एक बच्चे की मौत

Share Now

 पड़ोसी जिले के जंगल से एक बार फिर हाथी के बच्चे की मौत की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि तालाब में नहाने के दौरान 8 माह के हाथी शावक की डूबने से मौत हो गई। ग्रामीणों ने तालाब में शावक का शव देख वन विभाग को सूचित किया।

छाल रेंज के प्रभारी रेंजर चंद्रविजय सिंह सिदार ने बताया कि घटना संभवतः रात में हुई। चीतामाड़ा तालाब की गहराई करीब 15-20 फीट है, जिससे शावक बाहर नहीं निकल सका। मंगलवार सुबह जब ग्रामीणों को इसकी जानकारी मिली, तो उन्होंने तुरंत वन विभाग को सूचना दी।


रायगढ़। धरमजयगढ़ वन मंडल के छाल वन परिक्षेत्र किदा बीट अंतर्गत ग्राम जामपाली में यह दर्दनाक घटना सामने आई है। चीतामाड़ा तालाब में नहाने के दौरान 8 माह के हाथी शावक की डूबने से मौत हो गई। ग्रामीणों ने तालाब में शावक का शव तैरते हुए देखा तो इसकी जानकारी वन विभाग को दी। सूचना पर वन अमला मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, यह हाथी शावक अपने झुंड के साथ तालाब में उतरा था, लेकिन झुंड के दबाव में आकर बाहर नहीं निकल सका। जांच में यह भी पता चला है कि इस क्षेत्र में 32 हाथियों का एक बड़ा झुंड विचरण कर रहा था। सोमवार रात यह झुंड जंगल से निकलकर पानी पीने और नहाने के लिए चीतामाड़ा तालाब पहुंचा था।


इस झुंड में कई शावक भी मौजूद थे, जो तालाब में नहाने उतरे। इसी दौरान करीब 8 माह का एक शावक झुंड के दबाव में तालाब में ही रह गया और पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। वन विभाग की टीम शावक के शव को बाहर निकालने का प्रयास कर रही है। विभाग ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम के बाद हाथी शावक का अंतिम संस्कार किया जाएगा।


खासकर गर्मी के मौसम में जल स्रोतों के सूखने से प्यास से बेहाल वन्य जीव पानी की तलाश में दूर तक यात्रा करने विवश होते हैं। पहुंचने की कोशिश किसी हाथी के लिए जानलेवा साबित हुई हो। वन्यजीव विशेषज्ञों का मानना है कि गर्मी के दिनों में जंगलों में जल स्रोत सूख जाते हैं, जिससे हाथी और अन्य जंगली जानवर भोजन और पानी की तलाश में मानव बस्तियों के करीब पहुंच जाते हैं। चीतामाड़ा तालाब इस क्षेत्र में हाथियों के लिए प्रमुख जल स्रोतों में से एक है, जहां वे अक्सर पानी पीने और नहाने आते हैं।



Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

NREGA: एक अप्रैल से 18 रुपए बढ़ाई गई श्रमिकों की मजदूरी, अब 261 रुपए की दर से मिलेगा भुगतान

कोरबा। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत ग्राम पंचायतों में सोमवार को…

4 hours ago

सहायक विकास विस्तार अधिकारी के 200 पदों पर होगी भर्ती, देखें क्या है आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यताएं

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, विकास आयुक्त कार्यालय में सहायक विकास विस्तार अधिकारी के रिक्त…

5 hours ago

पत्थर से कुचलकर पत्नी ने ही किया था कत्ल, चरित्र शंका और फिल्में देख आपत्तिजनक हरकतें करता था पति

कोरबा पुलिस ने लेमरू थाना क्षेत्र में घटित हत्याकांड के मामले को सुलझा लिया है।…

5 hours ago