“वन 2 वन” गुफ्तगू से इंकार, पूर्व स्पीकर GS समेत जांच टीम के समक्ष 40 के 40 ने एक साथ किया इकरार


सभापति प्रकरण पर मंगलवार को जांच के लिए कोरबा आई जांच टीम ने पार्षदों के बयान लेकर जांच प्रक्रिया पूरी की। उड़ती उड़ती आई सुनी सुनाई गप शप पर गौर करें तो कुछ इंटरेस्टिंग बातें सामने आ रही हैं। बताया जा रहा है कि जांच टीम ने जब “वन 2 वन” गुफ्तगू या किसी तरह की गोपनीय चर्चा करने का प्रस्ताव रखा तो इससे साफ इंकार कर समूह में खुली चर्चा का निवेदन किया गया। जांच कमेटी ने यह आग्रह स्वीकार करते हुए प्रक्रिया शुरू की। इसके बाद दल के संयोजक एवं पूर्व स्पीकर GS अग्रवाल समेत टीम मेंबरों के समक्ष 40 के 40 पार्षदों ने एक साथ और सामूहिक रूप से खुली चर्चा की।


कोरबा(theValleygraph.com)। नगर निगम कोरबा में सभापति चुनाव के बाद शुरू हुए विवाद की जांच के लिए भारतीय जनता पार्टी का तीन सदस्यीय जांच दल जांच पूर्ण कर रायपुर रवाना हो चुका है। जांच टीम ने सभापति प्रकरण के साथ वायरल हुए ऑडियो कांड की सत्यता भी जानने का प्रयास किया।

खास बात यह रही कि भारतीय जनता पार्टी के कोरबा जिला कार्यालय दीनदयाल कुंज में जांच दल के संयोजक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, सदस्यों में पूर्व विधायक रजनीश सिंह और श्रीनिवास ने पार्षदों से अलग-अलग चर्चा की रणनीति बनाई थी। पर बयान देने पहुंचे सभी पार्षदों ने वन टू वन गुफ्तगू करने की बजाय सामूहिक रूप से, एक साथ और सबके समक्ष बातें रखने या सवाल जवाब करने आग्रह किया। इस पर जांच टीम भी सहमत हो गई और इस तरह खुली चर्चा में सबके सामने सारी प्रक्रिया पूर्ण हो गई।


सरल-सहज और स्वस्थ चर्चा के बाद आपसी मतभेद भूल कर एकजुट रहने रहने का सबक दे गए GS

वैसे तो टीम ने पार्टी कार्यालय में करीब तीन घंटे की मौजूदगी दर्ज कराई, पर जांच की यह औपचारिक कार्यवाही करीब एक घंटे चली। जरूरी कवायद खत्म होने के बाद एक सरल-सहज और स्वस्थ परिचर्चा भी पेश हुई, जिसमें एक वरिष्ठ की भूमिका निभाते हुए जांच दल के संयोजक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने पार्षदों-पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को पार्टी की मर्यादा व मजबूती पर फोकस रखने कहा। उन्होंने सभी से आपसी मतभेद, मनमुटाव और दूरियों को दूर रख एकजुट रहने का संदेश भी दिया। हालांकि जांच के अगले पड़ाव या नतीजों को लेकर किसी प्रकार की कोई फुलझड़ी नहीं छूटी।


बैठक में भाजपा कोर कमेटी के सदस्य मौजूद रहे 

इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी कोरबा की भाजपा कोर कमेटी के सदस्य मौजूद रहे। इनमें भाजपा के प्रदेश मंत्री विकास महतो, जिलाध्यक्ष मनोज शर्मा, पूर्व गृहमंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता, महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत, जिला पंचायत अध्यक्ष पवन सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ राजीव सिंह, अशोक चावलानी, पूर्व महापौर जोगेश लाम्बा, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं कोषाध्यक्ष गोपाल मोदी, संतोष देवांगन, टिकेश्वर राठिया, ज्योतिनंद दुबे, रामदयाल उइके, टिकेश्वर राठिया मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *