शक्ति केंद्र में भाजपा की बैठक आयोजित
कोरबा(theValleygraph.com)। बालको के भद्रापारा रिसदा स्कूल के पास एवं चेक पोस्ट के शक्ति केंद्र में भाजपा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पूर्व महापौर भाजपा प्रत्याशी लखन देवांगन ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार गरीबों की चिंता करती है। हर व्यक्ति तक अन्न, घर-घर उजियारा, मनरेगा में हर हाथ को काम, पक्का मकान आयुष्मान भारत जैसे योजनाओं से गरीबों को राहत देने का काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि बालको क्षेत्र में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। परसाभाठा से पॉलिटेक्निक कॉलेज जाने का मार्ग में सड़क में जाम से लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। खराब सड़कों के साथ वार्डों में नाली की समस्या से लोग परेशान हैं। सार्वजनिक स्थानों पर अभी गणेश पूजा के लिए सांस्कृतिक मंच शेड निर्माण की व्यवस्था नहीं है। कांग्रेस बड़े-बड़े दावा करती है लेकिन धरातल पर कुछ भी नहीं।छत्तीसगढ़ में प्रदेश की भूपेश सरकार के लोक लुभावन वादे अधूरे हैं। न शराब बंदी हुई न बेरोजगारी भत्ता मिला, ना ही 10 लाख रोजगार। उन्होंने आगे कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार के नेतृत्व में देश तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। आज देश एवं छत्तीसगढ़ में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। चाहे रेल मार्ग हो या राष्ट्रीय राजमार्ग, चहुंओर प्रगति के रास्ते खुल रहे है। छत्तीसगढ़ में 33 सड़क परियोजनाओं की सौगात मिल चुकी है। मोदी सरकार में रोजगार के अवसर मिला। मेक इन इंडिया मेड इन इंडिया स्टार्टअप इंडिया स्टैंड अप इंडिया मुद्रा योजना से 13.62 करोड़ यानी 10% लोगों को सीधे रोजगार मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता केंद्र की योजनाओं को एक-एक घर तक पहुंचाएं। इस अवसर पर भाजपा के कार्यकर्ता, पदाधिकारी एवं वार्ड वासी उपस्थित थे।
संभाग स्तर पर आयोजित 36वीं युवा संसद प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय में 2 कोरबा एनटीपीसी…
पितृमोक्षार्थ गयाश्राद्धांतर्गत मातनहेलिया परिवार द्वारा जश्न रिसोर्ट कोरबा में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के छठवें दिन…
कोरबा। काॅलेजों में शिक्षा सत्र 2025-26 के प्रवेश की तिथि में एक बार फिर वृद्धि…
आज की कथा में श्रोतागणों के नयन भक्ति और करुणा के अश्रुओं से भीगे..., कोरबा।…
कोरबा। एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना कोरबा के तत्वावधान में लगातार दूसरे वर्ष कोरबा प्रीमियर लीग (KBL-II)…
कोरबा। रोजगार की तलाश कर रहे युवक युवतियों के लिए एक जरूरी खबर है। कोरबा…