कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत (IAS) ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा में इसकी घोषणा हुई है।
फ्लाईऐश यानी राखड़ परिवहन के सुनियोजित और सुव्यवस्थित निपटान के लिए विष्णुदेव सरकार द्वारा विशेष प्रक्रिया अपनाने की कवायद शुरू की जा रही है। जल्द ही फ्लाई ऐश ट्रांसपोर्टिंग की निगरानी GPS ट्रैकिंग के जरिए की जाएगी। निर्धारित स्थान पर जियो टैगिंग लगाए जानेंगे। उम्मीद की जा रही है कि इससे फ्लाई ऐश की डंपिंग के लिए पैमाने के अनुसार निर्धारित स्थल पर ही परिवहन सुनिश्चित करने की व्यवस्था हो सकेगी।
कोरबा(theValleygraph.com)। पर्यावरण प्रदूषण को नियंत्रित करने छग सरकार निरन्तर प्रयासरत है। इस दिशा में कदम उठाते हुए अब फ्लाई ऐश ट्रांसपोर्टेशन को पारदर्शी बनाने जीपीएस ट्रैकिंग और जीयो टैगिंग की व्यवस्था की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार छग सरकार 15 अप्रैल से फ्लाई ऐश ट्रांसपोर्टिंग को जियो टैगिंग व जीपीएस ट्रैकिंग से जोड़ रही है, जिससे प्रदूषण सम्बन्धी शिकायतों में कमी आएगी। प्रदूषण नियंत्रण के लिए प्रदेश सरकार का यह कदम स्वागतेय है, बशर्ते धरातल पर इस व्यवस्था का अक्षरशः पालन भी सुनिश्चित किया जाए। सामान्यतः यह देखा गया है कि फ्लाईएश का समुचित निपटान नहीं किया जाता। फ्लाईएश ट्रांसपोर्टेशन में लगे ट्रांसपोर्टर फ्लाइएश को कहीं भी डंप करा देते हैं। यत्र-तत्र बिखराव से प्रदूषण सम्बन्धी गम्भीर संकट उतपन्न होता है। सभी के स्वास्थ्य का ध्यान रख सरकार ने यह निर्णय लिया है।
रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 4 कोरबा में में रखी बनाओ…
ओंकारेश्वर। औद्योगिक सुरक्षा को और मज़बूती देने तथा देश के आर्थिक विकास को सुरक्षित आधार…
कोरबा में श्रम एवं उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन को 10 हज़ार से अधिक बहनों…
बालकोनगर(9 अगस्त 2025)। वेदांता समूह की कंपनी भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने रक्षाबंधन के…
Balconagar(9th August 2025).Bharat Aluminium Company Limited (BALCO), India’s iconic aluminium producer and part of Vedanta…
कोरबा। रक्षाबंधन के अवसर पर केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 एनटीपीसी कोरबा के विद्यार्थियों ने पौधे…