लोगों ने कहा- दीपका क्षेत्र में पर्यावरण प्रबंधन योजना उड़न छू, हवा की दशा गंभीर, खदान की डस्ट से घुट रहा दम

Share Now
FacebookFacebookInstagramInstagramTwitterTwitterTelegramTelegramWhatsappWhatsapp

ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति के दीपका इकाई ने छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल को सौंपा नौ सूत्रीय मांग पत्र

कोरबा। SECL दीपका क्षेत्र के बसाहट ग्राम सिरकी खुर्द के ग्रामीणों ने उपसरपंच कमलेश्वरी दिव्या और ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति के दीपका इकाई अध्यक्ष प्रकाश कोर्राम के साथ कोरबा जिला के छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी को एसईसीएल दीपका के कोयला खदानों से निकलने वाली कोयला गाड़ियों के कारण सिरकी खुर्द के साथ क्षेत्र में कोल डस्ट धूल के कण से होने वाले प्रदूषण से मुक्त करने नौ सूत्रीय मांग पत्र पर्यावरण अधिकारी को ज्ञापन दिये हैं और ज्ञापन में कहा गया है कि प्रबंधन के लापरवाह अधिकारियों पर तत्काल कार्यवाही करते हुए जहर से भरी कोल डस्ट से प्रदूषणमुक्त करने की मांग की है। मांग पूरी नही होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई।

सिरकी खुर्द ग्राम के नवनिर्वाचित उप सरपंच कमलेश्वरी दिव्या ने बताया कि दीपका के कोयला खदानों से कोयला गाड़ियों का प्रतिदिन हजारों की तादाद में श्रमिक चौक दीपका से गांधीनगर बतारी मार्ग होते हुए अपने गंतव्य स्थान रोजाना कोयला गाड़ियों का निकलता है कोल डस्ट के लिए अधिनियमों का दीपका प्रबंधन के द्वारा खुला उल्लंघन करते हुए पालन नहीं किया जा रहा है दीपका प्रबंधन से कोल डस्ट प्रदूषण से संबंधित लिखित व मौखिक शिकायत कई बार किया जा चुका है लेकिन प्रबंधन ग्रामीणों के जीवन साथ खिलवाड़ कर रही है डस्ट के कारण कई प्रकार के गंभीर बीमारियों से गांव के ग्रामीण बच्चे और महिलाए जूझ रहे हैं।

लोगों की मांग है कि श्रमिक चौक से सिरकी मोड़ तक की सड़कों एवं नालियों से कोल डस्ट हटाकर सफाई कराई जाए। सड़क किनारे लगे सभी वाटर स्प्रिंकलरो की मरम्मत एवं सुचारू संचालन सुनिश्चित किया जाए ताकि नियमित पानी का छिड़काव हो सके। डिवाइडर की मरम्मत कार्यवाही एवं श्रमिक चौक से सिरकी मोड़ तक की सड़क को कंक्रीट से पक्का किया जाए ताकि कोल डस्ट की समस्या से स्थायी रूप से हल हो सके। कोयला साइडिंग में होने वाले वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा बनाए गए पर्यावरण प्रबंधन योजना के सभी नियमों का पालन सुनिश्चित किया जाए। स्प्रिंकलर नियमित पानी छिड़काव वाइट विंड ब्रेकर एवं पर्यावरण प्रबंधन योजना के तहत सीडिंग के आसपास वृक्षारोपण किया जाए अन्य 9 सूत्रीय मांग है।


दीपका क्षेत्र की फिजा वायु गुणवत्ता के लिहाज से ‘गंभीर’ श्रेणी में

बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले डस्ट को लेकर सर्वे किया गया सर्वे में दीपका में पीएम 2.5 का स्तर 374 और पीएम 10 का स्तर 411 को पार कर गया, जो वायु गुणवत्ता के लिहाज से ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है जैसे ही शाम हुई, पूरा क्षेत्र धुंध और धूल की चादर में समा गया लोगों को आंखों में जलन, गले में खराश और सांस लेने में तकलीफ की शिकायतें होने लगीं केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से इस क्षेत्र की हवा की गुणवत्ता लगातार गिर रही है, जिससे स्थानीय निवासियों की सेहत पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है।


लोगों के जीवन के साथ दीपका के अधिकारी खिलवाड़ कर रही है : अध्यक्ष प्रकाश कोर्राम

ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति के दीपका अध्यक्ष प्रकाश कोर्राम ने कहा है कि लोगों के जीवन के साथ दीपका के अधिकारी खिलवाड़ कर रही है हमारे संगठन इसे बर्दाश्त नहीं करेगी कोल डस्ट प्रदूषण धूल के कण से गांव के ग्रामीण जहर पीने को मजबूर है कितने लापरवाह हो गए हैं दीपका प्रबंधन और उनके अधिकारी सिर्फ अपनी कोयला खदान के विस्तार को महत्व दिया जा रहा है प्रदूषण से ग्राम सिरकी खुर्द सहित क्षेत्र घिरा रहता है पर्यावरण अधिनियम के कानून का प्रबंधन और उनके अधिकारी पालन नहीं कर रहे हैं इस तरह का रवैया को सुधार नहीं होगा तो संगठन के बैनर तले उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

ग्रीन उद्यम की परिकल्पना को साकार करने साय सरकार दे रही विशेष पैकेज: उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन

सीआईआई द्वारा आयोजित ग्रीन स्टील व माइनिंग समिट में देशभर से आए उद्योगपतियों से संवाद…

6 hours ago

10वीं पास युवाओं के लिए इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) में 4987 पदों पर बंपर भर्ती, 21700-69100 वेतन, ऐसे करें आवेदन

खुफिया ब्यूरो (गृह मंत्रालय) भारत सरकार की ओर से सामान्य केंद्रीय सेवा, (समूह 'सी') अराजपत्रित,…

12 hours ago

इस सावन सोमवार दर्री-जमनीपाली क्षेत्र में गूंजेगा हर हर महादेव, निकलेगी शिवजी की भव्य झांकी

इस सावन सोमवार दर्री-जमनीपाली क्षेत्र में हर हर महादेव के जयकारों से गुंजायमान होगा। भोलानाथ…

1 day ago

BJP के कर्मठ और समर्पित सदस्य मुकेश अग्रवाल को भारतीय जनता पार्टी बांकीमोंगरा मंडल में कोषाध्यक्ष का दायित्व, समर्थकों में हर्ष की लहर

भारतीय जनता पार्टी के बांकीमोंगरा मंडल में क्षेत्र के ख्यातिलब्ध व्यक्तित्व, समाजसेवी एवं भाजपा के…

2 days ago

Korba: तेज रफ्तार ट्रेलर ने दो युवकों को कुचला, मौके पर ही दर्दनाक मौत, आक्रोशित लोगों ने किया चक्काजाम

कोरबा। जिले के उरगा थाना अंतर्गत ग्राम सेमीपाली के पास आज रात्रि करीब 8 बजे…

3 days ago