कॉलेजों में पढ़ रहे स्नातक द्वितीय सेमेस्टर के स्टूडेंट्स के लिए एक जरूरी खबर आई है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अन्तर्गत संचालित स्नातक द्वितीय सेमेस्टर के शैक्षणिक गतिविधियों के संबंध में उच्च शिक्षा विभाग ने कुछ नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। आयुक्त, उच्च शिक्षा संचालनालय, जनक प्रसाद पाठक द्वारा जारी गाइड लाइन इसमें कहा गया है कि वर्तमान में दो पालियों में चल रही कॉलेजों की मुख्य परीक्षा के बीच स्नातक एवं स्नातकोत्तर (UG & PG) पाठ्यक्रमों के सेमेस्टर की क्लासेस, यानी अध्यापन कार्य सुबह 10.30 से 2.30 बजे तक किया जाएगा।
विस्तृत दिशा-निर्देश का अवलोकन करने के लिए यहां क्लिक करें…,
स्नातक द्वितीय सेमेस्टर के शैक्षणिक गतिविधियों से संबंधित ये दिशा-निर्देश जारी…,
➡️ स्नातक पाठ्यक्रमों की वार्षिक परीक्षाएँ दो पालियों में क्रमशः प्रातः 7.00 से 10.00 तक एवं दोपहर 3.00 से 6.00 बजे तक संचालित किये जायें तथा स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के सेमेस्टर का अध्यापन कार्य 10.30 से 2.30 बजे तक संपादित किया जाना सुनिश्चित किया जाए।
➡️ राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रावधानानुसार द्वितीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों द्वारा जेनेरिक इलेक्टिव (GE) एवं कौशल वृद्धि कोर्स (SEC) का चयन कराये जाने का कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाए।
➡️ राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रावधानानुसार जेनेरिक इलेक्टिव (GE) कोर्स हेतु किसी संकाय के विद्यार्थियों द्वारा अन्य संकाय के विषय का हीं चयन किया जाना है।
➡️ द्वितीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों द्वारा अन्य संकाय के विषय का जी.ई.-II (GE-II) का चयन जेनेरिक इलेक्टिव कोर्स हेतु किया जाएगा। संकायवार जेनेरिक इलेक्टिव कोर्स की सूची (POOL OF GE) विनियम के परिशिष्ट-5, तालिका 2 में उल्लेखित है।
➡️ विद्यार्थियों द्वारा जेनेरिक इलेक्टिव कोर्स हेतु प्रथम सेमेस्टर में चयन किया गया विषय का जी.ई.-II (GE-II) अथवा संस्था में उपलब्ध अन्य कोई विषय का जी.ई.-II (GE-II) कोर्स का चयन किया जा सकता है।
➡️ कुल 41 कौशल वृद्धि कोर्स (SEC) की सूची (POOL OF SEC) विनियम के परिशिष्ट-6, पेज-2 पर अंकित है। जिसमें से महाविद्यालय में उपलब्ध भौतिक एवं मानव संसाधनों के आधार पर कौशल वृद्धि कोर्स (SEC) की महाविद्यालयीन सूची तैयार कर विद्यार्थियों को चयन करने उपलब्ध कराया जाये।
➡️ कुल 41 कौशल वृद्धि कोर्स (SEC) की सूची (POOL OF SEC) [विनियम के परिशिष्ट-6. पेज-2] में से हीं कोर्स का चयन किया जाना है. इसके करिकुलम विभिन्न सम्बन्धित विषयों के करिकुलम में सम्मिलित है। कौशल वृद्धि कोर्स (SEC) का उस करिकुलम का उपयोग नहीं किया जाना है, जो विषयों के करिकुलम में यदि उपलब्ध है, परन्तु कौशल वृद्धि कोर्स (SEC) की सूची (POOL OF SEC) में शामिल नहीं किया गया है।
➡️ सम्बद्ध महाविद्यालयों को गाइड लाइन के अनुसार विद्यार्थियों द्वारा चयन किए गये जेनेरिक इलेक्टिव (GE) एवं कौशल वृद्धि कोर्स (SEC) की सूची 25 मार्च तक प्राप्त करने कहा गया है।
उच्च शिक्षा विभाग, छग शासन द्वारा द्वितीय सेमेस्टर हेतु शैक्षणिक कैलेण्डर शीघ्र प्रेषित किया जाना है, मूल्यांकन कार्य (CIA & ESE) निम्नानुसार प्रस्तावित है…
उद्योग मंत्री ने दी चार वार्डो में 1 करोड़ 4 लाख के विकास कार्यों की…
पूर्व सांसद स्व. डॉ. बंशीलाल महतो स्मृति रात्रिकालीन राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ,…
कोरबा। एच एस कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर्स के संस्थापक एवम सिविल कॉन्ट्रैक्टर गौरव राठौर के पिता…
कोरबा। कोरबा नगर निगम के दर्री जोन के चार वार्डों में वाणिज्य उद्योग और श्रम…
एक हार्डवेयर व्यापारी की पिस्टल से अचानक गोली चल गई, जिससे पास खड़े ऑटो पार्ट्स…
कोरबा। नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत कांग्रेस…