हर बच्चे में कोई न कोई कला होती है, समर कैम्प से उनके भीतर की उन प्रतिभाओं को निखारने का अवसर मिलता है : डॉ राजकुमार अग्रवाल


नितेश कुमार मेमोरियल लायंस पब्लिक स्कूल में समर कैंप का आयोजन किया गया। समापन अवसर के मुख्य अतिथि रहे विद्यालय के चेयरमैन डॉ राजकुमार अग्रवाल ने आशीर्वचन देते हुए कहा कि हर बच्चे में कोई न कोई कला होती है, छुपी हुई प्रतिभा होती है। समर कैम्प की रोचक गतिविधियां, खेल खेल में सीख और प्रशिक्षण के माध्यम से उनके भीतर की कला को निखारने और प्रतिभाओं को बाहर लाने का अवसर मिलता है।


कोरबा(theValleygraph.com)। ग्राम खरहरकुड़ा मड़वारानी में स्थित सीबीएसई मान्यता प्राप्त विद्यालय नितेश कुमार मेमोरियल लायंस पब्लिक स्कूल में गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिनांक 17 मार्च 2025 से 22 मार्च 2025 तक छः दिवसीय समर कैम्प का आयोजन किया गया। विद्यालय द्वारा आयोजित समर कैम्प मे विद्यालय एवं आसपास के अन्य लगभग 300 बच्चे शामिल हुये। उक्त समर कैम्प में बच्चों ने नृत्यकला, चित्रकला, मूर्ति कला, हस्तकला, वेस्टर्न नृत्य, आर्ट एंड क्राफ्ट, स्टोन पेंटिंग, ओरिगेमि, फायरलेस कुकिंग, ग्रीटिंग कार्ड मेकिंग, क्ले मॉडलिंग, किक बॉक्सिंग, वेस्ट आउट ऑफ बेस्ट, साइंस एंड फन, कंसंट्रेशन गेम, टीम बिल्ड एक्टिविटी, सुडोकू, मेमोरी गेम वैदिक मैथ्स, रीजनिंग मैथ्स, साइंस वर्कशॉप, मॉक इंटरव्यू आदि का प्रशिक्षण प्राप्त किया।

शनिवार 22 मार्च 2025 को नितेश कुमार मेमोरियल लायंस पब्लिक स्कूल परिसर में उक्त समर कैम्प का समापन समारोह विद्यालय के चेयरमेन पीएमजेएफ लायन डाॅ. राजकुमार अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में एवं विद्यालय के प्राचार्य दीपक जायसवाल की अध्यक्षता में संपन्न कराया गया। जिसमें विद्यालय के चेयरमेन पीएमजेएफ लायन डाॅ. राजकुमार अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि हर बच्चे में कोई ना कोई कला होती है। समर कैम्प में विभिन्न प्रशिक्षण से बच्चों के भीतर की अद्वितीय कला को निखारने का अवसर मिलता है। इस पर विद्यालय के प्राचार्य दीपक जायसवाल ने सभी बच्चो को शुभकामनाएं देते हुए प्रतिभागी बच्चों को विद्यालय की ओर से सर्टिफिकेट प्रदान किया।

उक्त समर कैम्प में विद्यालय के एचओडी थॉमस फेलिक्स, श्रीमती मनोरमा शर्मा, सुभाषचन्द्र अनंत एवं अन्य शिक्षकगण व अभिभावक गण उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *