कॉलेज परीक्षा : डॉ संदीप शुक्ला उड़न दस्ता दल कोरबा के संयोजक नियुक्त, डॉ संजय यादव व श्याम सुंदर तिवारी बनाए गए सदस्य, देखिए पूरी लिस्ट


इन दिनों अटल विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में मुख्य परीक्षाओं का दौर चल रहा है। परीक्षा के दौरान आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के साथ नकलचियों पर अंकुश लगाने विश्वविद्यालय द्वारा उड़न दस्ता दलों का गठन किया गया है। उड़न दस्ता दल कोरबा के लिए गठित दल में EVPG कॉलेज के सहायक प्राध्यापक डॉ संदीप शुक्ला को संयोजक, शासकीय महाविद्यालय करतला के सहायक प्राध्यापक डॉ संजय यादव एवं शासकीय EVPG कॉलेज के सहायक प्राध्यापक श्याम सुंदर तिवारी को सदस्य नियुक्त किया गया है।


बिलासपुर/कोरबा। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर की मुख्य परीक्षा 2025 के मद्देनजर निर्धारित परीक्षा केन्द्रों में आकस्मिक निरीक्षण के लिए उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है। इनमें केंद्रित उड़न दस्ता दल के अलावा कोरबा और बिलासपुर जिले के लिए अलग अलग दलों का गठन कर संयोजक एवं सदस्य नियुक्त किए गए हैं। कोरबा उड़न दस्ता दल में जिले की अग्रणी उच्च शिक्षा संस्था शासकीय EVPG महाविद्यालय व शासकीय महाविद्यालय करतला समेत तीन प्रोफेसरों को जिम्मेदारी दी गई है। शासकीय EVPG कॉलेज के सहायक प्राध्यापक डॉ संदीप शुक्ला को उड़न दस्ता दल कोरबा का संयोजक नियुक्त किया गया है। दल के सदस्य का दायित्व शासकीय महाविद्यालय करतला के सहायक प्राध्यापक डॉ संजय यादव एवं शासकीय EVPG कॉलेज के सहायक प्राध्यापक श्याम सुंदर तिवारी को सौंपा गया है।


छात्राओं की जांच के लिए केन्द्राध्यक्ष की सलाह से ले सकते हैं केन्द्र में उपस्थित महिला प्रोफेसर का सहयोग

अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के परीक्षा नियंत्रक द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि उड़नदस्ते को मुख्य परीक्षा-2025 हेतु निर्धारित समस्त परीक्षा केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण का कार्य संपादित करना है। महिला परीक्षार्थियों की जांच के लिए केन्द्राध्यक्ष की सलाह से केन्द्र में उपस्थित महिला प्राध्यापक या सहायक प्राध्यापक का सहयोग उडनदस्ते के द्वारा लिया जा सकता है। उड़नदस्ते को निरीक्षण करने हेतु वाहन की व्यवस्था विश्वविद्यालय के द्वारा की जाएगी। प्रत्येक सदस्य को निरीक्षण दिवसों के लिए पारिश्रमिक व दैनिक पारिश्रमिक विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित दरों पर देय होगा


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *