अगर आप भी अपने बच्चे का दाखिला केंद्रीय विद्यालयों में करना चाहते हैं तो अभी भी देर नहीं हुई है। ऐसा सोच रहे पैरेंट्स के लिए बड़ी अपडेट है। केंद्रीय विद्याल संगठन (KVS)की ओर से बालवाटिका 1 और 3 ( Balvatika 1 & 3) कक्षाओं में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। नई तिथि के अनुसार, अब इन कक्षाओं में प्रवेश के लिए 24 मार्च, 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।
आपको बता दें कि पहले बालवाटिका फॉर्म भरने की लास्ट डेट आज यानी कि 21 मार्च, 2025 तक ही थी। लेकिन अब अंतिम तिथि में विस्तार होने के चलते अभिभावकों के पास तीन दिनों का मौका है और वे इस अवधि में अपने बच्चे का एडमिशन फॉर्म फिल करके सबमिट कर सकते हैं। आवेदन पत्र भरने के लिए नीचे जरूरी दस्तावेजों की जानकारी दी जा रही है, पैरेंट्स इसे चेक करके सबमिट कर सकते हैं।
बालवाटिका 1, 3 में दाखिले के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत
वैलिड मोबाइल नंबर
सही ईमेल पता (जिस पर जानकारी भेजी जाएगी)
बच्चे की डिजिटल फोटो (JPEG फॉर्मेट, अधिकतम आकार 256KB)
स्कैन किया हुआ जन्म प्रमाण पत्र (JPEG या PDF फॉर्मेट में)
जाति प्रमाण पत्र (अगर लागू हो, तो JPEG या PDF फॉर्मेट में)
EWS श्रेणी के लिए सरकारी प्रमाण पत्र (अगर लागू हो)
अब आयु सीमा भी जान लें…,
पैरेंट्स इस बात का ध्यान रखें कि बच्चे की आयु सुनिश्चित करने के लिए जन्म प्रमाण पत्र और अन्य जरूरी दस्तावेज़ तैयार रखें, जिससे उन्हें अप्लाई करने में समस्या न हो।
बालवाटिका 1: 3 से 4 वर्ष
बालवाटिका 2: 4 से 5 वर्ष
बालवाटिका 3: 5 से 6 वर्ष
आपको बता दें कि सभी कक्षाओं के लिए आयु की गणना 31 मार्च, 2025 तक की जाएगी। इसके अलावा, कक्षा 2 और बालवाटिका 2 में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो 2 अप्रैल, 2025 से ओपन होगी।
खुफिया ब्यूरो (गृह मंत्रालय) भारत सरकार द्वारा देश के काबिल युवाओं को इंटेलिजेंस ब्यूरो में…
Korba में खाद्य पदार्थों में मिलावटखोरी के पर अंकुश की मंशा लेकर जिला खाद्य एवं…
कमला नेहरू महाविद्यालय में भ्रूण विज्ञान पर व्याख्यान आयोजित, एम्स भुवनेश्वर की नर्सिंग ऑफिसर व…
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने रविवार को MJM हॉस्पिटल कोरबा का उद्घाटन किया। शहर…
भारतीय रेलवे ने कुल 6238 Posts के लिए बंपर वैकेंसी जारी की है। रेलवे भर्ती…
अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों की PG कक्षाओं में प्रवेश के लिए पंजीयन…