USA के St. Luke’s Medical Center में पढ़ाई के साथ रेजिडेंट डॉक्टर की सेवाएं देंगे कोरबा के युवा चिकित्सक डाॅ. अक्षत अग्रवाल

Share Now

Korba के युवा चिकित्सक डाॅ अक्षत अग्रवाल ने अपनी लगन और प्रतिभा से कोरबा व छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित किया है। उन्होंने संयुक्त राज्य अमेरिक (यूएसए) के सेंट लुईस स्थित सेंट लूक्स मेडिकल सेंटर के इंटरनल मेडिसिन विभाग में रेजिडेंट डॉक्टर के रूप में कार्य करने का अवसर हासिल किया है। अपनी आगे की पढ़ाई के साथ-साथ अब वह रेजिडेंट डॉक्टर के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान कर सकेंगे। डाॅ अक्षत की इस उपलब्धि से उनके माता-पिता व कोरबा के ख्यातिलब्ध दंतरोग विशेषज्ञ डाॅ संजय अग्रवाल एवं डाॅ अनिता अग्रवाल, मित्रजनों और शुभचिंतकों समेत जिले में हर्ष का वातावरण है।


कोरबा। डाॅ अक्षत के पिता व जिले के जाने-माने दंतरोग विशेषज्ञ डाॅ संजय अग्रवाल ने उनकी इस सफलता पर गर्व और आनंद की अनुभूति साझा की। उन्होंने कहा कि डॉ. अक्षत अग्रवाल का सेंट लूक्स मेडिकल सेंटर, सेंट लुईस, अमेरिका में इंटरनल मेडिसिन विभाग में रेजिडेंट डॉक्टर के रूप में चयन होना, कोरबा व छत्तीसगढ़ के लिए हर्ष की बात है। अब वह अपनी आगे की पढ़ाई के साथ-साथ रेजिडेंट डॉक्टर के रूप में अपनी सेवा प्रदान कर सकेंगे। डाॅ अक्षत की माता एवं ख्यातिलब्ध दंतरोग विशेषज्ञ डाॅ श्रीमती अनिता अग्रवाल ने कहा कि यह उपलब्धि उनकी अथक मेहनत, लक्ष्य की प्राप्ति के लिए उनके समर्पण और दृढ़ता का प्रमाण है। हमारा मानना है कि डॉ अक्षत की सफलता में प्रियजनों के स्नेह-आशीर्वाद, गुरुजनों के मार्गदर्शन और शुभकामनाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिसके के लिए उन्होंने सभी का हृदय से अभार जताया है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया है कि इन सभी का निरंतर समर्थन और आशीर्वाद निस्संदेह डॉ अक्षत को और भी उंचे आयामों पर पहुंचाएगा। दन्त चिकित्सक एवं  एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना के अध्यक्ष डॉ संजय अग्रवाल ने कहा कि डॉ अक्षत अपने भविष्य के प्रयासों में और भी उत्कृष्ट सफलताएं प्राप्त कर परिवार को गौरवान्वित करेंगे। इस उपलब्धि पर एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना एवं कोरबा जिला बैडमिंटन संघ ने भी हर्ष व्यक्त करते हुए डॉ अक्षत को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।


डीपीएस एनटीपीसी से स्कूल किया, सीजीपीएमटी में प्राप्त किया 8वां रैंक
डाॅ अक्षत ने डीपीएस स्कूल एनटीपीसी कोरबा से 12वीं की पढ़ाई पूरी की। पीएमटी प्रवेश परीक्षा में छत्तीसगढ़ में 8वां रैंक प्राप्त किया और एआईपीएमटी प्रवेश परीक्षा में भी चयनित हुए। इसके बाद वर्ष 2015 में एमबीबीएस के लिए चयनित होकर उन्होंने जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रायपुर से वर्ष 2021 में एमबीबीएस पूर्ण किया। डाॅ अक्षत ने यूएसएमएलई प्रवेश परीक्षा पास की और वर्ष 2023 में उच्च अध्ययन के लिए यूएसए चले गए। यहां उन्होंने पब्लिक हेल्थ में अपना कोर्स पूरा किया। अब उन्हें यूएसए में सेंट ल्यूक मेडिकल सेंटर सेंट लुइस यूएसए में इंटरनल मेडिसिन की शाखा में रेजीडेंसी मिल गई है, जहां पढ़ाई के साथ वे रेजिडेंट डॉक्टर के रूप में सेवा देंगे।


हृदय और संवहनी देखभाल व हृदय शल्य चिकित्सा के जाना-माना अस्पताल
यहां उल्लेखनीय होगा कि अमेरिका के सेंट लुइस स्थित सेंट लुक्स मेडिकल सेंटर, खासकर हृदय और संवहनी देखभाल के लिए जाना-माना अस्पताल है। यह हृदय शल्य चिकित्सा के लिए देश के बेहतरीन अस्पतालों में से एक है। यह अस्पताल हृदय बाईपास सर्जरी के लिए अभिजात वर्ग में आता है, जहां डाॅ अक्षत का आगे की चिकित्सा शिक्षा के साथ चिकित्सकीय सेवाएं प्रदान करने चुना जाना कोरबा और छत्तीसगढ़ के लिए गर्व की बात है।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

  केबीएल सीजन-2 अगले माह, एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना में 3 दिन चलेंगे बैडमिंटन के मैराथन…

2 days ago

संसार में मां से बढ़कर कोई नहीं, जब मां आहत होती है तो घायल भगवान होते हैं, माता-पिता की सेवा सौभाग्य की बात होती है : पं.विजय शंकर मेहता

पितृमोक्षार्थ गयाश्राद्धांतर्गत मातनहेलिया परिवार द्वारा जश्न रिसोर्ट कोरबा में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन…

2 days ago

NTPC में घटती जा रही वर्कमैन की संख्या, जिससे बढ़ रही दुर्घटनाएं, प्लांट की सुरक्षा की दृष्टि से सभी प्रोजेक्ट्स में 2000 कामगारों की भर्ती जरूरी

कोरबा। एनटीपीसी रामागुंडम में ऑल इंडिया एनटीपीसी इंटक वर्कर्स फेडरेशन का राष्ट्रीय अधिवेशन एवं कार्यकारिणी…

3 days ago