Home छत्तीसगढ़ सड़क हादसे में शिक्षक की दर्दनाक मौत, हाईस्कूल में पेपर जमा करने...

सड़क हादसे में शिक्षक की दर्दनाक मौत, हाईस्कूल में पेपर जमा करने जा रहे थे, अज्ञात ट्रेलर की चपेट में आए

172
0

Korba. आज दोपहर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक शिक्षक की जान चली गई। यह जानलेवा हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ, जहां एक अज्ञात ट्रेलर ने 50 वर्ष को अपनी चपेट में ले लिया। इससे मौके पर ही उनकी दुखद मौत हो गई।


कोरबी-चोटिया। सोमवार की दोपहर के समय एनएच 130 कटघोरा-अंबिकापुर सड़क मार्ग पर बांगो थाना अंतर्गत ग्राम लमना में हाई स्कूल के सामने एक अज्ञात ट्रेलर ने शिक्षक को मौत की नींद सुला दिया। शिक्षक समारसाय पिता कंवल साय खैरवार 50 वर्ष को अपनी चपेट में ले लिया और मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि मृतक शिक्षक नवापारा स्कूल से परीक्षा संपन्न करा कर हाईस्कूल में पेपर जमा करने जा रहे थे, तभी पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने उन्हें ठोकर मार दिया। हादसे से बुरी तरह घायल हुए शिक्षक लहूलुहान होकर सिर के बल सड़क पर गिर पड़े और उनकी दर्दनाक मौत हो गई। देखते ही देखते घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और मोहल्ले वालों ने 112 को डायल कर शव को पोड़ी उपरोड़ा रवाना किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here